[हिन्दी में] पंच परमेश्वर योजना मध्यप्रदेश | Panch Parmeshwar Yojana

पंच परमेश्वर योजना मध्यप्रदेश | Panch Parmeshwar Yojana | पंच परमेश्वर योजना के दिशा निर्देश | पंच परमेश्वर योजना मप नवीन गाइडलाइन | पंच परमेश्वर योजना ग्राम पंचायत

दोस्तों आज हम आपको बताएंगे पंच परमेश्वर योजना के बारे में इस योजना को मध्यप्रदेश में शुरू किया गया है इस योजना के अंतर्गत आप अपनी पंचायत में चल रहे सभी कार्यों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं यानी कि उन पंचायत कार्यों में कितना खर्चा हो रहा है और कितना बकाया बचा है उसकी पूरी जानकारी भी आपको मिलेगी आप यह जानकारी किस प्रकार से प्राप्त कर सकते हैं इसकी पूरी जानकारी के लिए हमारे पूरे आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।

पंच-परमेश्वर योजना में कटनी जिले की 407 ग्राम पंचायतों को 29 करोड़ 88 लाख 16 हजार 492 की राशि आवंटित की गई है। ग्राम पंचायतों द्वारा इस राशि का उपयोग कोरोना की रोकथाम के साथ ही अच्छी गुणवत्ता के स्थाई प्रकृति के विकास कार्य में किया जा रहा है। पंचायतें प्राथमिकता के आधार पर जल और स्वच्छता संबंधी कार्य करवा रही हैं। जिले की ग्राम पंचायतों के अधोसंरचना विकास, पेयजल संबंधी और संधारण कार्य के लिये 14वें वित्त आयोग से एक पंचायत को औसतन 8 लाख रुपये तक प्राप्त हुए हैं।

पंच परमेश्वर योजना 2022

कोरोना संक्रमण के दौर में लॉकडाउन अवधि में अन्य राज्यों से लौटे प्रवासी मजदूरों को स्थानीय रोजगार मुहैया कराने लगभग 6500 कार्य मनरेगा के चल रहे हैं। इसी प्रकार पंच-परमेश्वर योजना में भी जल स्वच्छता के टिकाऊ कार्य किये जा रहे हैं। ग्राम पंचायतों द्वारा स्थानीय और प्रवासी मजदूरों को ज्यादा से ज्यादा काम मिले, इसके लिये जल संग्रह के काम, मेड़ बंधान, तालाब निर्माण, गहरीकरण, सम्पर्क ग्रामीण सड़क, खेत-तालाब, गौशाला निर्माण, नदी पुनरुद्धार, वॉटर शेड के काम बहुतायत में लिये गये हैं। वर्तमान में जिले में केवल मनरेगा के कार्यों से 72 हजार मानव दिवस प्रतिदिन रोजगार सृजित किया जा रहा है।

पंच परमेश्वर योजना 2020

पंच परमेश्वर योजना के दिशा निर्देश

  1. अब इस योजना मद से कम से कम 75 प्रतिशत राशि का उपयोग ग्राम में अधोसंरचना विकास पर तथा 10 प्रतिशत राशि पेयजल व्यवस्था पर खर्च करना अनिवार्य होगा।
  2. नए निर्देशों के अनुसार अब ग्राम पंचायतों को प्राप्त कुल राशि का 50 प्रतिशत नवीन अधोसंरचना कार्यों जैसे सीमेंट-कांक्रीट रोड और नाली निर्माण पर तथा 25 प्रतिशत तक राशि रपटा-पुलिया निर्माण, बाउण्ड्री-वॉल निर्माण (पंचायत भवन, कब्रिस्तान, श्मशान घाट, आँगनवाड़ी केन्द्र, विद्यालय), कांजी हाउस, पुस्तकालय भवन निर्माण, यात्री प्रतीक्षालय, ग्राम चौपाल बाजार चबूतरे, सामुदायिक शौचालय, एलईडी लाइट, सार्वजनिक पार्क निर्माण, नि:शक्तजनों के लिए बाधारहित वातावरण निर्माण पर व्यय की जाएगी।
  3. नई व्यवस्था के अनुसार इस राशि से आकस्मिक परिस्थिति में 10 हजार रुपये तक अग्रिम आहरण किया जा सकेगा। कराये गये कार्य, पंचायत दर्पण पोर्टल पर अपलोड करना आवश्यक होगा।
  4. एक वित्त वर्ष में अधिकतम 10 प्रतिशत राशि पेयजल व्यवस्था पर, 7.5 प्रतिशत राशि स्थाई सम्पत्तियों के संधारण और साफ-सफाई कार्य पर तथा शेष 7.5 प्रतिशत राशि ग्राम पंचायतें कार्यालयीन और प्रशासनिक व्यय के लिये उपयोग कर सकेंगी।

Panch Parmeshwar Yojana Data

SR.No.DistrictJanpadPanchayate-PO NumberBillsAmountSubmitted to Bank on
1KhargoneJanpad Panchayat, GogawaNagziri238491711 348322.0028/07/2020
2RewaJanpad Panchayat, RewaMahasanw23849164 191514.0028/07/2020
3JabalpurJanpad Panchayat, Jabalpur (Rural)Mangela23849158 45253.0028/07/2020
4SagarJanpad Panchayat, BinaHansalkhedi (P)238491414 54600.0028/07/2020
5AnuppurJanpad Panchayat, JaithariFunga23849133 15500.0028/07/2020
6NarsinghpurJanpad Panchayat, KareliBmnapur23849119 64820.0028/07/2020
7ShivpuriJanpad Panchayat, ShivpuriSakalpur23849101 9975.0028/07/2020
8VidishaJanpad Panchayat, NateranJohad23849091 77750.0028/07/2020
9ShajapurJanpad Panchayat, M. BarodiyaChouki Hidayatpur23849086 129420.0028/07/2020
10HoshangabadJanpad Panchayat, KeslaRanipur23849079 98797.3028/07/2020
11JabalpurJanpad Panchayat, KundamTikariya238490613 232060.0028/07/2020
12MandsaurJanpad Panchayat, GarothAkyakuvarpada23849053 36850.0028/07/2020
13SeoniJanpad Panchayat, SeoniChichband23849045 31705.0028/07/2020
14UmariaJanpad Panchayat, ManpurPadkhuri23849036 61560.0028/07/2020
15SeoniJanpad Panchayat, KuraiChakki Khamriya23849023 26050.0028/07/2020
16BalaghatJanpad Panchayat, KatangiPauniya23849013 47796.0028/07/2020
17HoshangabadJanpad Panchayat, BabaiKotgaon23849002 40800.0028/07/2020
18NarsinghpurJanpad Panchayat, NarsinghpurDhubghat23848992 109600.0028/07/2020
19DharJanpad Panchayat, DharampuriPipaldagadi23848982 24950.0028/07/2020
20VidishaJanpad Panchayat, SironjRusallighat238489711 11000.0028/07/2020

ग्राम पंचायतों को अब जनसंख्या के मान से पहले दो वर्ष के लिए अतिरिक्त एकीकृत कार्य योजना बनाने का सुझाव भी दिया गया है। कार्य योजना में गाँवों में नाली सहित आंतरिक रोड और जिन गाँवों में पहले से आँगनवाड़ी भवनों की मंजूरी मिल चुकी है वहाँ भवनों का निर्माण होगा। ग्राम पंचायतों के पुराने भवनों में ई-पंचायत व्यवस्था के लिए निर्धारित नक्शों के अनुसार 200 वर्गफीट आकार के ई-पंचायत कक्ष का निर्माण होगा। ग्राम पंचायत दस फीसदी राशि परिसम्पत्तियों के रख-रखाव और सफाई कार्यों पर खर्च कर सकेगीं। अधिक जानकारी के लिए http://prd.mp.gov.in/PanchParmeshwar/

पंच परमेश्वर योजना क्या है?

दोस्तों, गांवों के विकास की विभिन्न जिम्मेदारियों को ग्राम पंचायतें और बेहतर तरीके से निभा सकें इस मकसद से मध्यप्रदेश पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मध्यप्रदेश पंच परमेश्वर योजना शुरू की है। इस योजना से मध्यप्रदेश की 23010 पंचायतों को विभिन्न मदों में मिलने वाली राशि एक रूप से मिल सकेगी।

पंच परमेश्वर योजना को किस ने शुरू किया है?

इस योजना को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू किया गया है.

योजना के लिए मिलने वाली राशि का उपयोग कहा किया जाएगा?

इस योजना में मिलने वाली राशि को जल संग्रह के काम, मेड़ बंधान, तालाब निर्माण, गहरीकरण, सम्पर्क ग्रामीण सड़क, खेत-तालाब, गौशाला निर्माण, नदी पुनरुद्धार, वॉटर शेड हेतु उपयोग होगा।

Leave a Comment