जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम 2022 कर्ज ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, DIC jila udyog kendra loan Yojana, जिला उद्योग केंद्र लोन योजना, jila udyog kendra loan scheme.
दोस्तों केंद्रे सरकार ने नई योजना शुरू की है जिसका नाम है जिला उद्योग केंद्र ऋण योजना | आप नाम से ही समझ गए होंगे ये योजना केंद्रे सरकार ने बेरोजगार युवाओं को रोजगार में मदद मिले और उनके व्यवसाय में इस योजना से लाभ मिले| जो युवा आर्थिक रूप से कमजोर है और अपना व्यवसाय करना चाहते है वो अब जिला उद्योग केंद्र ऋण योजना से अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते है|
देश में बढ़ती हुई बेरोजगारी को देखते हुए इस योजना की शुरुआत की है इसकी पूरी जानकारी में इस आर्टिकल में दूंगा आप कैसे योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और योजना का उद्देश्य एवं विशेषताएं जान सकते है.
जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम | jila udyog kendra loan scheme
Under the jila udyog, the kendra loan scheme is especially for the unemployed youth of India. With the help of this scheme, employment will be generated in India. Due to Covid 19 Pandemic and lockdown, Lakhs of people lose their job.
Due to that person, who is working outside from their state, they came back to their state. The government gives them Opportunities. The Government Gove loan to unemployed youth who want to there their own businesses. So This scheme will provide loans and subsidies on that loan.
दोस्तों, बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार की और सहायता के लिए रोजगार सृजन लोन योजना शुरू की है आज इस आर्टिकल में हम जानेगे की कैसे आप प्रधानमंत्री रोजगार सृजन लोन योजना के लिए अप्लाई कर सकते है कैसे इसकी ऑनलाइन सूचि देख सकते है व प्रधानमंत्री रोजगार सृजन लोन योजना के लिए पात्रता और दस्तावेज आदि कि सम्पूर्ण जानकारी।
देश में बढ़ रही बेरोजगारी को देखते हुए सरकार नए-नए प्रयास करती रहती है ताकि बेरोजगार नागरिकों को रोजगार मिल सके। इसी के चलते सरकार ने लोन देने की यह योजना जिला उद्योग केंद्र बनायी है। तो आइये जानते है जिला उद्योग केंद्र क्या है और जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम 2022 के बारे में पूर्ण विस्तार से।
जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम के लाभ
- बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलवाना एवं उनके व्यवसाय में उनकी मदद करना।इस योजना का मुख्य उद्देश्य हैं, ताकि देश में लगातार बढ़ती बेरोजगारी की समस्या को दूर किया जा सके।
- जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम 2022 में लोन के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को कही जाने की आवश्यता नहीं वह घर पर ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें बेहतर ऑनलाइन सुविधा प्रदान की गई है।
- इस योजना के तहत उन लोगों को लोन प्रदान किया जायेगा जोकि आर्थिक रूप से कमजोर हैं। और खुद का व्यवसाय शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं, या अपने व्यवसाय को बढ़ाने के बारे में सोच रहे हैं।
- इस लोन योजना में लाभार्थियों को 10 से लेकर 25 लाख रूपये तक का लोन प्राप्त हो सकता है। जिसमें 25 लाख रूपये तक का लोन मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र के लिए एवं 10 लाख रूपये तक का लोन व्यापारी क्षेत्र के लिए निर्धारित है। इसका इस्तेमाल वे केवल अपने रोजगार के लिए ही कर सकते हैं।
- जैसा आप जानते है की जब भी बैंक से लोन लिया जाता है, तो कुछ ब्याज के साथ उसे बैंक को लौटना भी पड़ता है। इसी प्रकार योजना के तहत लोन लेने के बाद आवेदको को 7 साल की अवधि में लोन चुकाना होगा और साथ ही इसमें उन्हें केवल 4% ब्याज चुकाना होगा।
योजना में मिलने वाली लोन के लिए उद्योग
- वन आधारित उद्योग।
- खनिज आधारित उद्योग।
- खाद्य उद्योग।
- कृषि आधारित।
- इंजीनियरिंग।
- रसायन आधारित उद्योग।
- वस्त्रोद्योग (खादी को छोड़कर).
- सेवा उद्योग।
- गैर परम्परागत ऊर्जा।
दोस्तों हम सभी जानते हैं कि हम अपना छोटा मोटा कोई भी व्यवसाय शुरू करना चाहते है तो हमें सबसे पहले पैसों की जरूरत होती है| और हर किसी के पास पैसा नहीं होता है इसके लिए हर व्यक्ति चाहता है कि मैं अपना एक लोन पास करवा सके इसके लिए सरकार ने जिला उद्योग केंद्र लोन योजना का आरंभ किया है बाकी सभी गरीब से गरीब व्यक्ति भी अपना लोन पास करवा कर अपना नया व्यवसाय शुरू कर सकें और उसको किसी भी दिक्कत का सामना ना करना पड़े।
देश में अधिक से अधिक स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार द्वारा जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम 2019 में शुरु की गई है। यह स्कीम 2022 में भी जारी है। जिला उद्योग केन्द्र लोन योजना -जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम के तहत नया कारोबार शुरु करने के लिए और पुराने कारोबार का विस्तार करने के लिए कम ब्याज दर पर बिजनेस लोन प्रदान किया जाता है।
जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम जरूरी दस्तावेज सूची:-
- आवेदक का आधार कार्ड।
- राशन कार्ड।
- पैन कार्ड।
- पासपोर्ट साइज फोटो।
- आय प्रमाण पत्र।
- आय प्रमाण पत्र।
- बैंक खाता की कॉपी।
जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
- यदि आपमें आवेदन फॉर्म जमा करते, तो आप घर बैठे काम कर सकेंगे।
- पहले आप इस घटना के बारे में विस्तृत जानकारी देखेंगे। यदि आपको आवश्यकता है, तो आप लेख पढ़ सकते हैं और इसे पीडीएफ रूप में भी डाउनलोड कर सकते हैं।
- फिर आप नाममें अपने आधार नंबर जनरेट ओटीपी बटनपर क्लिक करें।
- थोड़ी देर बाद मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से जुड़ जाएगा। आपको अपने नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा।
- फिर फॉर्म आपकी स्क्रीन पर शुरू होगा। अतिरिक्त सावधानी के साथ फॉर्म भरें।
- तो फिर आप इन तीन श्रेणियों के सामान्य SC, ST, OBC में से चुन सकते हैं, जो आपके डिवीजन को सही बनाता है। फिर आप अपना खुद का चयन करें। वह व्यवसाय लिखें, जिसके लिए आप यह ऋण प्राप्त करना चाहते हैं।
- फिर आपको अपना पैन कार्ड नंबर देना होगा।
- आपको उस ऋण की राशि निर्दिष्ट करने की आवश्यकता है जिसे आप उधार लेना चाहते हैं।
पढ़े:- केंद्र सरकार की योजनाए
दोस्तों जिला उद्योग केंद्र लोन स्किम फ़ॉर्म को फ़्लिप करने के बाद आप सबमिट बटन पर कैसे क्लिक करते हैं? यदि आप इस ऋण के लिए वर्तमान में सिलहट में हैं तो आपका मोबाइल एसएमएस चला जाएगा।
बिजननिस लोन