[डीडीयू~जीकेवाई] पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

डीडीयू जीकेवाई, पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, दीन दयाल उपाध्याय योजना Apply, Deen Dayal Udedhya Grameen Kaushalya Yojana

दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के ग्रामीण इलाकों में यूवाओं को रोजगार देने के लिए चलाई है। दीनदयाल उपाध्याय कौशल्य योजना के तहत 15 साल से 35 साल तक के यूवाओं को काम देना है। इस योजना के तहत युवाओं को मासिक या दैनिक मजदूरी के हिसाब से काम दिया जाएगा। इस योजना के तहत ग्रामीण इलाकों का सुधार होगा। युवाओं को काम मिलेगा।

उनकी आर्थिक स्थिती में सुधार आएगा। उनका जीवन ऊपर उठेगा। प्यारे दोस्तों आज हम अपनी इस आर्टिकल में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना जानकारी देने जा रहे हैं| हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना लाभ उठा सकते हैं|दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (डीडीयू-जीकेवाई) गरीब ग्रामीण युवाओं को नौकरियों में नियमित रूप से न्यूनतम मजदूरी के बराबर या उससे ऊपर मासिक मजदूरी प्रदान करने का लक्ष्य रखता है।

दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना 2023

भारत सरकार की पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में बहुत से गरीब परिवारों को लाभ मिलेगा। उनको रोजगार मिलेगा उनका जीवन स्तर बदलेगा। सरकार की चाहत है आज के युग में ग्रामीण इलाकों में रहने वाले गरीब लोगों को भी ऊपर उठाया जाए। सरकार इसके लिए ये योजना ले कर आई है।

डीडीयू जीकेवाई के लाभ

  1. ग्रामीण कौशल योजना के तहत निशुल्क कौशल प्रशिक्षण के बाद नौकरी
  2. ग्रामीण गरीबों के लिए माग के आधार पर निशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
  3. प्रशिक्षण के बाद निजी क्षेत्र में रोजगार दिलाना भी सरकार का जिम्मा रहेगा।
  4. इसमें रोजगार स्थायी करने, आजीविका के प्रबंध और विदेश में रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से पथप्रदर्शन के उपाय करना है।
  5. इसमें 250 से अधिक ट्रेड शामिल हैं।
दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना 2020

आवेदन हेतु जरूरी दस्तावेज

हम यहां पर आपको दीनदयाल उपाध्याय कौशल योजना के अंतर्गत काम आने वाले जरूर कागजातों के बारे में बता रहे हैं जो निम्नलिखित हैं।

  1. आधार कार्ड 
  2. वोटर आईडी कार्ड 
  3. आयु प्रमाण पत्र 
  4. आय प्रमाण पत्र 
  5. स्थाई निवासी प्रमाण पत्र 
  6. तीन पासपोर्ट साइज फोटो
  7. आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 25 वर्ष होना चाहिए
  8. यह योजना खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं के लिए है बेरोजगार ग्रामीण युवाओं को ही इस योजना का लाभ मिल सकेगा

कोर्स की जानकारी

एग्रीकल्चर।

हैल्थ केयर।

ऑटोमोबाइल।

इलेक्ट्रॉनिक्स।

हैंडलूम।

डॉमेस्टिक इलेक्ट्रीशियन।

रिटेल, गारमेंट्स।

होस्पिटेलिटी।

कंस्ट्रक्शन।

फूड प्रोसेसिंग।

आईसीटी।

ट्रैवल एंड टूरिज्म।

PM Kisan FPO Yojana

पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना की पात्रता

  • भारतीय ट्रस्ट अधिनियम (Indian Trust Acts) या किसी राज्य सोसायटी पंजीकरण अधिनियम (State Society Registration Act) या किसी राज्य सहकारी समितियों (State Cooperative Societies) या बहु-राज्य सहकारी अधिनियम (Multi-State Cooperative Acts) या कंपनी अधिनियम 2013 (Companies Act 2013) या सीमित देयता भागीदारी अधिनियम 2008 (Limited Liability Partnerships Act 2008) या सरकार या राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर एक अर्ध-सरकारी संगठन के तहत पंजीकृत होनी चाहिए।
  • 3 से अधिक वित्तीय वर्षों के लिए भारत में परिचालन कानूनी इकाई के रूप में अस्तित्व (एनएसडीसी भागीदारों के लिए लागू नहीं) में होना चाहिए।
  • पिछले 3 वित्तीय वर्षों में से कम से कम 2 के लिए पॉजिटिव नेट वर्थ (NSDC पार्टनर्स के लिए लागू नहीं) होना चाहिए।
  • प्रस्तावित परियोजना के कम से कम 25% से अधिक में कारोबार होना चाहिए।

दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना ऑनलाइन आवेदन

  1. DDU-GKY योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको सर्वप्रथम अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|
  2. अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस पृष्ठ को ओपन करें|
  3. अब आपके सामने अधिकारिक वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ आएगा|
  4. आपको अब अप्लाई नाउ पर क्लिक करना है|
  5. इसमें आपको अपनी पूछी गई पूर्ण जानकारी भरनी है|
  6. आपको इसमें अपना नाम,पता,पहचान,राज्य,जिला,मोबाइल नंबर एवं और व्यक्तिगत जानकारी भरनी होगी|
  7. अब आपको किसी एक उद्योग को चुना है अपनी रुचि अनुसार किसी एक उद्योग को चुने|
  8. आपको अपनी नौकरी की भूमिका को चुनना है|
  9. अब आपको अपनी पासपोर्ट साइज फोटो अधिकारी को साइट पर अपलोड करनी है|
  10. जिसके लिए आपको अपलोड बटन पर क्लिक करके अपनी फोटो को अपलोड करना है|
  11. अब आपको नीचे स्क्रीन पर दिखाया गया कैप्चा कोड भरना है|
  12. कैप्चा कोड भरने के उपरांत आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है|
  13. दिए गए निर्देशों का पूर्णता पालन करें|
  14. योजना संबंधित पूरी जानकारी अपलोड होने के बाद आपको योजना का लाभ मिलेगा|
  15. यदि आप इस योजना के पात्र होंगे तो आपको इस योजना का लाभ दिया जाएगा अन्यथा आपको पुनः प्रयास करना होगा।

Pradhan Mantri Kanya Ashirwad Yojana

छात्र रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

  1. इस योजना के अंतर्गत युवा स्किल रजिस्ट्रेशन के लिए इस पेज को ओपन करें|
  2. इसमें भी आपको आपकी पूछी गई पूर्ण जानकारी भरनी है|
  3. जानकारी भरने के बाद सेव प्रोसेस पर क्लिक करके अपने कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन को आगे बढ़ाएं|
  4. दिए गए निर्देश का पूर्णता पालन करके अपने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूर्ण करें|
  5. डीडीयू-जीकेवाई योजना संबंधित और अधिक जानकारी के लिए इस पेज को ओपन करें।

पढ़े:- केंद्र सरकार की योजनाएँ

दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना हेल्पलाइन नंबर

NameDesignationPhone number
Shri Vinay Kumar PandeyHead – PMA011-23461722
Shri Rohtash SinghSenior Expert – Finance and Accounting011-23461724
Shri Anand Kumar PatneyHead SGSY Projects011-23461726
Ms. Nidhi RawatDeputy Head, PMA011-23461729
Shri Tanmoy GhatakDeputy Head – PMA011-23461719
Ms. Rachna PaliwalSenior Mission Manager011-23461717
Ms. Dipali PujaraDeputy Head, PMA011-23461802
Shri Abu Osama SaifiMission Manager – State Partnerships011-23461765
Shri Kumar ManishMission Manager – State Partnership & Other Partnerships011-23461775
Ms. Tenzing ChoesangRegional Representative – North Eastern Region and West Bengal
Ms. Dhriti BaniaMission Manager – State Partnership
Shri Perwaiz AlamSr. Mission Executive (Monitoring and Evaluation)011-23461765
Shri Umesh KumarAdmin Assistant011-23461721
Shri Chetan KumarOffice Assistant011-23461751
दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना क्या है?

दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (डीडीयू-जीकेवाई) गरीब ग्रामीण युवाओं को नौकरियों में नियमित रूप से न्यूनतम मजदूरी के बराबर या उससे ऊपर मासिक मजदूरी प्रदान करने का लक्ष्य रखता है। यह ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा ग्रामीण आजीविका को बढ़ावा देने के लिए की गई पहलों में से एक है।

इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

इस योजना के लिए आवेदन हेतु आप को ddugky.gov.in पर लॉगिन करना होगा. यह इस का ऑफिसियल पोर्टल है.

दीन दयाल उपाध्याय योजना के मुख्या लाभ क्या है?

ग्रामीण कौशल योजना के तहत निशुल्क कौशल प्रशिक्षण के बाद नौकरी
ग्रामीण गरीबों के लिए माग के आधार पर निशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
प्रशिक्षण के बाद निजी क्षेत्र में रोजगार दिलाना भी सरकार का जिम्मा रहेगा।
इसमें रोजगार स्थायी करने, आजीविका के प्रबंध और विदेश में रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से पथप्रदर्शन के उपाय करना है।
इसमें 250 से अधिक ट्रेड शामिल हैं।

इस योजना में युवाओं को प्रशिक्षण के लिए कितनी आर्थिक सहायता दी जाएगी?

दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत प्रति व्यक्ति को 25,000 से ले कर 1 लाख तक की आर्थिक सहायता मिलती है। इस परियोजना में अच्छे प्रशिक्षण की आवशकयता है। अच्छे प्रशिक्षित युवाओं को अच्छा लाभ मिलता है। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना युवाओं को 3  महीने और 12 महीने के प्रशिक्षण के लिए आर्थिक मदद करती है।

Leave a Comment