Medhavi Chhatra Yojana एमपी मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन, [MMVY] MP Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana Online Registration | Check Scholarship Application Status | छात्रवृति आवेदन स्थिति और अंतिम तिथि देखें, मध्य प्रदेश मेधावी विधार्थी योजना ऑनलाइन आवेदन
मध्य प्रदेश मेधावी विधार्थी योजना (Mukhayamntri Medhavi Chhatra Yojana Apply Online) पंजीकरण की प्रक्रिया, मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, आवेदन की स्थिति तथा पात्रता मानदंडों की जानकारी आपको इस लेख में विस्तार से प्रदान की जाएगी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा राज्य के मेधावी छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना की शुरुआत की गयी है।
इस योजना के तहत राज्य के जिन भी मेधावी छात्र-छात्राओं ने शैक्षणिक सत्र 2019-20 में माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा में 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किये है, वह अब मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना ( Medhavi Chhatra Yojana) का लाभ ले सकते हैं। इस योजना के तहत इन सभी मेधावी छात्रों को स्नातक स्तर पर उच्च शिक्षा के पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए शिक्षण शुल्क राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा ।
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 2023
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना का शुभारम्भ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा राज्य के मेधावी छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए किया गया है |
इस योजना के अंतर्गत राज्य के जिन मेधावी छात्र छात्राओं ने माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा में 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किये है और जिन छात्र छात्र छात्राओं ने सीबीएसई/आईसीएसई द्वारा आयोजित 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 85 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किये हों उन्हें स्नातक स्तर पर उच्च शिक्षा के पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए शिक्षण शुल्क राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा.
प्यारे दोस्तों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से Medhavi Chhatra Yojana से जुडी सभी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया ,दस्तावेज़ पात्रता आदि प्रदान करने जा रहे है |
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्य में माध्यमिक शिक्षा मण्डल तथा सीबीएसई/आईसीएसई द्वारा आयोजित 12वीं की बोर्ड परीक्षा में क्रमश 70 प्रतिशत, 85 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए मेधावी विद्यार्थी योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत सभी लाभार्थी छात्र-छात्राओं को स्नातक स्तर पर उच्च शिक्षा के पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु सहायता प्रदान की जाएगी।
Medhavi Chhatra Yojana Registration
इस योजना के तहत राज्य के माधवी छात्राओं को स्नातक स्तर पर शिक्षा प्राप्त करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी | Madhya Pradesh Medhavi Chhatra Yojana के अंतर्गत स्नातक स्तर हेतु व्यय शुल्क के रूप में, प्रवेश शुल्क एवं वह वास्तविक शुल्क (मेस शुल्क एवं कॉशन मनी को छोड्कर) जो शुल्क विनियामक समिति अथवा म0प्र0 निजी विश्वीविद्यालय विनियामक आयोग अथवा भारत सरकार/राज्य शासन द्वारा निर्धारित किया गया हैं |
राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए सभी इच्छुक लाभार्थियों को इस योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा | यह रजिस्ट्रेशन मेधावी विद्यार्थी योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और योजना का लाभ उठा सकते है |
इस योजना के तहत ऐसे मेधावी छात्रों का शासकीय, मेडिकल, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, लॉ और निजी क्षेत्र के चिन्हित मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेजों और अन्य शिक्षण संस्थान में प्रवेश होने पर उनकी फीस राज्य सरकार देगी|
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना प्रमुख तथ्य
योजना का नाम | मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना |
आरम्भ की गई | राज्य सरकार द्वारा |
लाभार्थी | मेधावी छात्र-छात्राएं |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
उद्देश्य | गरीब मेधावी छात्रों की उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहायता प्रदान करना |
श्रेणी | मध्य प्रदेश सरकारी योजनाएं |
आधिकारिक वेबसाइट | scholarshipportal.mp.nic.in/ |
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना का उद्देश्य
जैसे की आप लोग जानते है कि मध्य प्रदेश में बहुत से ऐसी छात्र छात्राये है जो उच्चा शिक्षा प्राप्त तो करना चाहते है लेकिन आर्थिक रूप से कमज़ोर होने के कारण नहीं कर पाते है | इस परेशानी को देखते हुए राज्य सरकार ने इस मेधावी विद्यार्थी योजना को आरम्भ किया है इस योजना के ज़रिये राज्य के मेधावी विधार्थी को स्नातक स्तर पर उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करना | इस योजना के ज़रिये विद्यार्थियों की शिक्षा का खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा | इस योजना के ज़रिये मेधावी छात्र छात्राओं के भविष्य को उज्जवल बनाना और उन्हें उन्नति की ओर ले जाना |
माध्यमिक शिक्षा मण्डल तथा सीबीएसई/आईसीएसई के मेधावी छात्रों को इस योजना के माध्यम से अग्रिम उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहोइत तथा शिक्षण शुल्क मुहैया कराकर लाभान्वित करने का काम किया जायेगा। वह सभी मेधावी छात्र जिन्होंने इस शैक्षणिक सत्र 2019-20 में उच्च अंक प्राप्त किये हैं वह इस योजना का लाभ ले सकते हैं। यहाँ इस लेख में हम आपको इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए सभी आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराएँगे।
Benefits of Medhavi Chhatra Yojana (MMVY)
- इस योजना के माध्यम से राज्य के वह मेधावी छात्र-छात्राएं जो आर्थिक स्थिति के कारण अपने पढ़ाई को बीच में ही छोड़ देते हैं वह अपनी आगे की पढ़ाई को सुचारु रूप से जारी रख सकेंगे।
- जिन छात्र छात्र छात्राओं ने सीबीएसई/आईसीएसई द्वारा आयोजित 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 85 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किये हों उन्हें स्नातक स्तर पर उच्च शिक्षा के पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए शिक्षण शुल्क राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा |
- इसके साथ ही माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की स्थिति में उन्हें स्नातक स्तर पर उच्च शिक्षा के पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए शिक्षण शुल्क राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा।
- मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के अंतर्गत शासकीय मेडिकल, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, लॉ, निजी क्षेत्र के चिन्हित सभी मेडिकल इंजीनियरिंग कॉलेजों और अन्य शिक्षण संस्थानों में प्रवेश प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
MMVY के लाभ
- इस योजना का लाभ राज्य के मेधावी छात्र छात्राओं को प्रदान किया जायेगा |
- राज्य के जिन विधार्थियो ने माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा में 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किये है उनकी आगे की पढाई का खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा |
- जिन छात्र छात्र छात्राओं ने सीबीएसई/आईसीएसई द्वारा आयोजित 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 85 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किये हों उन्हें स्नातक स्तर पर उच्च शिक्षा के पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए शिक्षण शुल्क राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा |
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक लाभार्थियों को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा |
- मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के अंतर्गत शासकीय मेडिकल, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, लॉ, निजी क्षेत्र के चिन्हित सभी मेडिकल इंजीनियरिंग कॉलेजों और अन्य शिक्षण संस्थानों में प्रवेश प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
- राज्य के सभी मेधावी छात्र छात्राओं को स्कालरशिप प्रदान करके उज्जवल भविष्य प्रदान करना ओर अपने देश को उन्नति की ओर ले जाना |
पात्रता मानदंड
मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपको दिए गए पात्रता मानदंडों को अनिवार्य रूप से पूरा करना होगा।
- इंजीनियरिंग हेतु जेईई मेंन्स (JEE MAINS) परीक्षा में रैंक 1,50,000 (एक लाख पचास हजार) के अंतर्गत होने की स्थिति में शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में प्रवेश लेने पर पूरी फीस एवं अनुदान प्राप्त/अशासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में प्रवेश लेने पर 1.50 लाख अथवा वास्तविक शिक्षण शुल्क में जो भी कम हो।
- मेडिकल की पढाई हेतु नीट (NEET) प्रवेश परीक्षा के माध्यम से केन्द्र या राज्य शासन के मेडिकल/डेंटल महाविद्यालय के एमबीबीएस/बीडीएस पाठ्यक्रम अथवा मध्य्प्रदेश में स्थित प्राईवेट मेडिकल के एमबीबीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश प्राप्त किया हो। भारत सरकार के संस्थानों जिनमें स्वयं के द्वारा आयोजित परीक्षा के आधार पर एमबीबीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश प्राप्त होता है, के अभ्यर्थियों को भी पात्रता होगी।
- विधि की पढाई हेतु कॉमन लॉ एडमिशन टेस्टर (CLAT) अथवा स्वयं के द्वारा आयोजित परीक्षा के माध्यम से राष्ट्रींय विधि विश्वविद्यालयों एवं दिल्ली विश्वतविद्यालय में प्रवेश प्राप्त किया हो।
- भारत सरकार के समस्त विश्वविद्यालयों/संस्थानों में संचालित ग्रेजुएशन प्रोग्राम एवं इंट्रीग्रेटेड पोस्टम ग्रेजुएशन प्रोग्राम एवं ड्यूल डिग्रीकोर्स (जिसमें मास्टर डिग्री के साथ बैचलर डिग्री भी सम्मिलित हैं) के पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्राप्त करने पर।
- राज्य शासन के समस्त शासकीय एवं अनुदान प्राप्त महाविद्यालयों/विश्वविद्यालयों में संचालित समस्त पाठ्यक्रमों एवं पॉलीटेकनिक महाविद्यालय के डिप्लोमा पाठ्यक्रमों (जिनमें प्रवेश 12वीं परीक्षा के आधार पर प्राप्त होता हैं) में प्रवेश प्राप्त करने पर।
- माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा में 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किये जाने की स्थिति में ही आवेदन किया जा सकता है।
- वह छात्र-छात्राएं जिन्होंने सीबीएसई/आईसीएसई द्वारा आयोजित 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 85 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किये हैं वह ही इस योजना के तहत आवेदन के लिए पात्र हैं।
मध्य प्रदेश मेधावी विधार्थी योजना के दस्तावेज़
- आवेदक का आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट पासबुक
- 10 वीं कक्षा मार्क शीट
- 12 वीं कक्षा अंक पत्र
- कॉलेज / विश्वविद्यालय से प्रवेश प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
एमपी मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना ऑनलाइन आवेदन
वह सभी आवेदक जो Medhavi Chhatra Yojana के तहत आवेदन करके लाभ प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें दिए गए आसान से चरणों का पालन करना होगा।
- सबसे पहले आपको मेधावी छात्र योजना आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
- वेबसाइट के होमपेज पर आपको Application सेक्शन में Register On Portal (New Student) के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा।
- आपको इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपना नाम, पिता का नाम, जिला, तहसील, मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी दर्ज करके घोषणा पत्र को पढ़कर कॅप्टचा कोड को भरते हुए “Check Form Verification” के बटन पर क्लिक कर देना है।
- आपके द्वारा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के पूरा होने पर आपको अपना यूजर आईडी एवं पासवर्ड प्रदर्शित होगा जिसको आप संभाल कर रखें।
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना आवेदन की स्थिति कैसे देखे ?
- सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
- इस होम पेज पर आपको Application का विकल्प दिखाई देगा आपको इस विकल्प में से Track Your Application Status के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
- विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा | इस पेज पर आपको कुछ जानकारी जैसे Applicant ID ओर Academic Year आदि भरनी होगी |
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको Show My Application के बटन पर क्लिक करना होगा | इसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन का स्टेटस आ जायेगा |
हेल्पलाइन डेस्क
आप मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना (Mukhyamantri Medhavi Chhatra Yojana) के आवेदन के समय किसी भी प्रकार की परिशानी होने की स्थिति में दिए गए हेल्पलाइन नंबर की सहायता से मदद प्राप्त कर सकते हैं।
टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर: – 0755-2660063
दोस्तों, यहां हमने आपको मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना मध्यप्रदेश 2023 ऑनलाइन आवेदन/पंजीकरण प्रक्रिया (MP Medhavi Vidyarthi Yojana 2023 Online Application/Registration Process) के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है। यदि आपके पास इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न है तो नीचे अपनी टिप्पणी सबमिट करें।
मध्य प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा इस योजना की शुरुआत जुलाई 2017 में की गई थी .
यह योजना मध्यप्रदेश राज्य में चलाई जा रही है .
इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब मेधावी छात्रों को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाना है, ताकि छात्रों का भविष्य बेहतर बन सके और पैसे की तंगी के कारण वो अपनी पढ़ाई छोड़ने पर मजबूर न हो ।