[पोखरा] नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना 2023 माहिती /अर्ज mahapocra.gov.in

पोखरा योजना, नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना 2023 माहिती /अर्ज mahapocra.gov.in, nanaji deshmukh krishi sanjivani yojana mahapocra.gov.in, पोखरा योजना विषयी माहिती, नानाजी देशमुख कृषी संजीवनी योजना online, पोखरा योजना महाराष्ट्र

जैसे उन्हें उनकी फसलों के उचित भाव नहीं मिलते, उनके साथ ठगाखोरी की जाती है और सबसे ज्यादा नुकसान उनका तब होता है। जब जल के अभाव में उनकी फसलें नष्ट हो जातीं हैं।

तो इन्ही समस्याओं को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य के किसानों के लिए “नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना” शुरू की है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य बदलती हुई जलवायु में कृषि उपज में वृध्दि कर छोटे और मध्यम किसानो का विकास करना है. इसके अलावा इस योजना के अन्य उद्देश्य मृदा की गुणवत्ता में सुधार करना.

दोस्तों खाद्य धान की किस्मो का विकास करना, और क्षेत्र में उपलब्ध पानी के अनुसार खेती की तकनीको को अपनाना भी इस योजना के प्रमुख  उद्देश्य है. यह सारे प्रयास महाराष्ट्र को सुखामुक्त बनाने के लिए किये जा रहें है, आशा करते है की साल 2023-24 तक यह संभव हो पायेगा.

महाराष्ट्र नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना (Maharashtra Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana) राज्य के सूखाग्रस्त क्षेत्रों को  सूखा मुक्त बनाने के लिए चलाई जा रही है| कृषि संजीवनी योजना (Krishi Sanjivani Yojana) के बारे में अधिक जानकारी और नीचे पढ़ सकते हैं|

नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना

नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना 2023 से किसानों को बहुत लाभ मिलेगा और इसके लिए महाराष्ट सरकार ने 4,000 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रस्ताव पास किया है। Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana का मुख्य उदेश्य है की बहुत से महाराष्ट्र के किसान ऐसे है जिनका सूखाग्रस्त क्षेत्र है वो खेती नहीं कर पाते।

इस योजना के द्वारा महाराष्ट्र सरकार सूखाग्रस्त क्षेत्रों को सूखा मुक्त करेगी। जिससे किसान आराम खेती कर सके और अपने परिवार का पालन कर सके। योजना को महाराष्ट्र के 15 जिलों के 5,142 गांवों में शुरू किया जायेगा, जिससे किसानों की आय बढ़ेगी।

इस योजना मुख्य उदेस्ये है की बहुत से महाराष्ट्र के किसान ऐसे है जिनका सूखाग्रस्त क्षेत्रों है वो खेती नहीं कर पाते | इस योजना के द्वारा महाराष्ट्र सरकार सूखाग्रस्त क्षेत्रों को सूखा मुक्त करेगी।

नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना 2020

जिससे किसान आराम खेती कर सके और अपने परिवार का पालन कर सके| इस योजना को महाराष्ट्र के 15 जिलों के 5,142 गांवों में शुरू किया जायेगा | जिससे किसानों की आय बढ़ेगी|

नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना के अंतर्गत राज्य के सूखाग्रस्त क्षेत्रों की पहचान कर उनको पानी की उपलब्धता प्रदान कर फसलों के खेती पर ध्यान देना, किसानों की आय में वृद्धि के लिए सुधार करना व बदले जलवायु के कारण खेती में हो रही दिक्क्तों को सही किया जायेगा।

SchemeNanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana
StateMaharashtra
LaunchedFinancial Year 2018-19
BeneficiarySmall & Middle-class Farmers of the State
Concerned DeptAgriculture Department, Govt of Maharashtra
Download PDF Form Direct LinkClick Here
Source Linkmahapocra.gov.in

योजना के मुख्य लाभ

  1. इस योजना द्वारा धान की किस्मों में बढ़ोतरी होगी|
  2. महाराष्ट्र राज्य को इस योजना द्वारा सूखा मुक्त बनाया जाएगा|
  3. महाराष्ट्र के गरीब तथा छोटे वर्ग किसानों को इस योजना से बहुत लाभ मिलेगा|
  4. राज्य के 15 जिलों में यह योजना चलाई जाएगी|
  5. लगभग 5,142 गांवों को इस योजना का लाभ प्रदान करवाया जाएगा|
  6. राज्य सरकार का उद्देश्य लगभग 6 वर्षों में किसानों की आय को दोगुना करना है|

योजना में दिया जाने वाला प्रोजेक्ट

  1. हार्टीकल्‍चर के तहत वृक्षारोपण प्रोजेक्‍ट
  2. पानी के पंप
  3. ड्रिप सिंचाई प्रोजेक्‍ट
  4. स्प्रिंकल्‍स सिंचाई प्रोजेक्‍ट
  5. वर्मी कम्‍पोस्‍ट युनिट
  6. जुगाली करने वाले छोटे पशुओं से संबंधित प्रोजेक्‍ट
  7. बकरी पालन युनिट का संचालन
  8. तालाब फार्म
  9. फार्म पोंडस लाइनिंग
  10. बीज उत्‍पादन युनिट आदि समेत अनेक अन्‍य लाभकारी प्रोजेक्‍टस

नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना के बिंदु

  1. इस योजना का मुख्य उद्देश्य महाराष्ट्र के छोटे और मध्यम वर्ग के किसानों की मदद करना है।
  2. जिनका जलवायु परिवर्तन के कारण फसलों का नुकसान होता है।
  3. महाराष्ट्र सरकार इस योजना पर 4000 करोड़ रुपए खर्च करेगी।
  4. इस योजना के लिए 2800 करोड़ रुपए कर्ज के रूप में विश्व बैंक प्रदान करेगा।
  5. अन्य 1200 करोड़ दूसरे राज्यों से मदद के रूप में लिया जाएगा।
  6. कृषि सचिव के नेतृत्व में 7 सदस्यों एक समिति इस योजना के लिए सूखाग्रस्त गांवों की पहचान करेगी।
  7. 15 जिलों के 5,142 गांवों में महाराष्ट्र सरकार द्वारा यह कृषी संजीवनी योजना शुरू की जा रही है।

नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना माहिती /अर्ज

दोस्तों इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए जिन स्तरो को पूरा करना होगा उनकी सूची इस प्रकार हैं-

  1. सबसे पहले हमारे सभी किसान भाईय़ो को इसकी आधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक हम आपकी सुविधा के लिए यहां पर रख रह हैं – https://mahapocra.gov.in/,
  2. हमारे किसान भाईयो को इस लिंक पर क्लिक करना होगा,
  3. इसके बाद आपको होम पेज पर जाना होगा,
  4. यहां से आपको योजना का आवेदन फॉर्म पी.डी.एफ मोड में डाउनलोड करना होगा,
  5. अगले चरण में इस आवेदन फॉर्म को सावधानी के साथ सही-सही भरना होगा दस्तावेजो के अनुसार,
  6. इसके बाद सभी मांगी गई दस्तावेजो की एक-एक प्रति आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करनी होगी,
  7. इसके बाद आपको अपना आवेदन फॉर्म इस पत्ते पर जमा करा देना होगा जो कि, इस प्रकार हैं.
पोखरा योजना अहमदनगर
पोखरा योजना अकोला
पोखरा योजना अमरावती
पोखरा योजना औरंगाबाद
पोखरा योजना भंडारा
पोखरा योजना बोली
पोखरा योजना बुलढाणा
पोखरा योजना चंद्रपुर
पोखरा योजना धुले
पोखरा योजना गढ़चिरौली
पोखरा योजना गोंदिया
पोखरा योजना हिंगोली
पोखरा योजना जलगांव
पोखरा योजना जलना
पोखरा योजना व्कोल्हापुर
पोखरा योजना लातूर
पोखरा योजना मुंबई शहर
पोखरा योजना मुंबई उपनगरीय
पोखरा योजना नागपुर
पोखरा योजना नांदेड़
पोखरा योजना नंदुरबार
पोखरा योजना नासिक
पोखरा योजना उस्मानाबाद
पोखरा योजना पालघर
पोखरा योजना परभानी
पोखरा योजना पुणे
पोखरा योजना रायगढ़
पोखरा योजना रत्नागिरि
पोखरा योजना सांगली
पोखरा योजना सतारा
पोखरा योजना सिंधुदुर्ग
पोखरा योजना सोलापुर
पोखरा योजना ठाणे
पोखरा योजना वर्धा
पोखरा योजना वाशिम
पोखरा योजना यवतमाल

नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना वर्ल्ड बैंक के सहयोग से लागू की जाएगीं, इसलिए सहयोग के लिए दी जाने वाली राशी के वापसी की अवधी और उसपर दिया जाने वाले इंटरेस्ट की बातचीत अभी जारी है. उसी के बाद इस योजना पर कार्य प्रगति पर चालू होगा.

3 thoughts on “[पोखरा] नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना 2023 माहिती /अर्ज mahapocra.gov.in”

Leave a Comment