UIDAI E Learning Portal Registration 2023 e-learning.uidai.gov.in Login, Certificate Download

UIDAI E Learning Portal Registration 2023 www.e-learning.uidai.gov.in Login, Certificate Download

भारत सरकार एवं यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया UIDAI द्वारा UIDAI E Learning Portal लॉन्च किया गया है. अगर आप एक आधार ऑपरेटर हैं या आधार सुपरवाइजर हैं, अथवा आप एक आधार सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए है.

जैसे कि आपको पता है आधार एनरोलमेंट एवं अपडेट सेंटर में काम करने वाले लोगों को अभाव की कमी के कारण कई बार उनके कार्य से इन एक्टिव या ब्लैक लिस्ट कर दिया जाता है. यह मुख्यता इसलिए किया जाता है क्योंकि वह कई बार उस चीज के बारे में जानकारी नहीं रखते हैं जिससे कि वह उसे गलत तरीके से उपयोग करते हैं.

UIDAI is known as the Unique Identification Authority of India. The main work of UIDAI is to provide aadhar cards for Indian citizens. Now they also provide Aadhaar centers for Aadhar verification and enrollment. Some aadhar operators and supervisors who do not have enough experience will be blacklisted by UIDAI.

To overcome this issue, recently UIDAI launch a new e-learning program. This is known as UIDAI E-Learning Portal. This is a new portal for e-learning in which anyone can register and took training online. After they complete their assessments and training applicants will get a completion certificate.

इसी समस्या का समाधान करने के लिए UIDAI ने आधार ऑपरेटर एवं सुपरवाइजर के लिए एक नया ई लर्निंग पोर्टल शुरू किया है. UIDAI E Learning Portal का उपयोग करके कोई भी व्यक्ति जो कि आधार ऑपरेटर या सुपरवाइजर का काम करना चाहता है, वह यहां से इसकी ट्रेनिंग ले सकता है. इसके लिए उक्त व्यक्ति को इस पोर्टल पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन करने के बाद उस व्यक्ति को आधार ऑपरेटर सुपरवाइजर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा.

UIDAI E Learning Portal Registration

आज हम इस पोस्ट में आपको UIDAI E Learning Portal Registration की पूरी प्रक्रिया डिटेल में समझाएंगे. इसके साथ ही हम आपको Certificate download कैसे करें इसका भी पूरा विवरण यहां पर देंगे. इस पोस्ट में आपको सभी महत्वपूर्ण लिंक्स जिससे कि आप डायरेक्ट रजिस्ट्रेशन एवं डायरेक्ट अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं दिए जाएंगे.

UIDAI E Learning Portal Registration

अगर आप आज के समय में अपना आधार पंजीकरण या संशोधन केंद्र खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको SIFY सर्टिफिकेट-UIDAI आधार ऑपरेटर सुपरवाइजर सर्टिफिकेट एग्जाम को पास करना जरूरी होता है. लेकिन अब आने वाले समय में अगर आप इस ई लर्निंग पोर्टल के माध्यम से अपना सर्टिफिकेट प्राप्त करते हैं तो यह भी मान्य होगा. इसके साथ ही आने वाले समय में यह सर्टिफिकेट अनिवार्य किया जा सकता है. लेकिन अभी तक इसके अनिवार्य करने के बारे में कोई भी आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं की गई है.

Post Highlights

Post NameUIDAI E Learning Portal registration
Facility forAadhar operators and supervisor
DepartmentUIDAI
Registration ModeOnline
The Official Website For Registratione-learning.uidai.gov.in
Type of coursesAadhaar authentication and seeding, enrollment, and update process
Availability of coursesHindi and English both languages

Requirements For Registration

  • आवेदन कर्ता का पूरा नाम.
  • शहर का नाम.
  • ईमेल आईडी.
  • यूजर नेम.
  • पासवर्ड.
  • एजेंसी का प्रकार.
  • एजेंसी का नाम.
MAHADBT Farmer Scheme 
Punjab Labour Card Apply Online
Janasevaka Scheme Karnataka
Guruvayur Temple Online Booking
Rajgir Zoo Safari Ticket Booking

UIDAI E Learning Portal Registration

  • आवेदनकर्ता को रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले UIDAI E Learning Portal क्या अधिकारी की वेबसाइट पर लॉगइन करना है.
UIDAI E Learning Portal
  • जैसे ही आप मुख्य पृष्ठ पर आएंगे, यहां पर आपको Enroll के बटन पर क्लिक करने के बाद Register Now पर जाना है.
UIDAI E Learning Portal 2
  • अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा. इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपकी पूरी जानकारी भरें.
Step 3
UIDAI E Learning Portal Registration 4
  • जानकारी भरने के बाद आपको अपनी EMail ID को वेरीफाई करना होगा, जिसके बाद आप Create New account के बटन पर क्लिक करें.
Step 5

UIDAI E Learning Portal Training Registration

  • ट्रेनिंग में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको फिर से Offcial Portal पर लॉग इन करना होगा.
  • यहां पर आप लॉग इन के लिए यूजर नेम एवं पासवर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. यूजर नेम मैं आप अपनी ईमेल आईडी एवं पासवर्ड जो आपने रजिस्ट्रेशन के समय उपयोग किया है उसे यहां पर डालकर आप लॉगिन कर सकते हैं.
UIDAI E Learning Portal Online Registration 6
  • अगले चरण में आप UIDAI Operator अथवा Supervisor Cources के लिए enroll कर सकते हैं.
Final step
  • यहां पर आप self-assessment लेकर ट्रेनिंग को ज्वाइन कर सकते हैं.

UIDAI E Learning Login

  • For Login again you have to visit the offcial website of UIDAI E Learning.
  • On the home page, you will see a login section.
  • In the login section, Enter username / Email ID and Password.
UIDAI E Learning Portal Login
  • Then click on the Login button. Username and password you can use which you created at the time of registration.

UIDAI E Learning Portal Cerftificate Download

  • सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आपको जो भी एसेसमेंट कार्य किए गए हैं उन्हें सबसे पहले कंप्लीट करना होगा.
  • असेसमेंट पूरी होने के बाद आपको एक टेस्ट देना होगा.
  • इस परीक्षा में जितने आपके प्रश्न सही होंगे उस अनुसार आपको अंक दिए जाएंगे. अंकों के आधार पर आपको पास या फेल किया जाएगा.
  • अगर आप इस एग्जाम को पास करते हैं तो आप UIDAI E Learning Portal certificate download कर सकते हैं.

Important Links

Offcial Websitee-learning.uidai.gov.in/login
Registration PageVisit here
Login PageCheck Here

तो दोस्तों हम यही आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई UIDAI E Learning Portal Registration, Downoad Certificate की जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी. इससे जुड़ी किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी अथवा प्रश्न के लिए आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं.

Leave a Comment