(अनुदान) यूपी कृषि उपकरण योजना 2023 |UP Krishi Yantra Subsidy

पढ़े पूरी जानकारी के बारे में यूपी कृषि उपकरण योजना 2023 |UP Krishi Yantra Subsidy, कृषि यंत्र सब्सिडी उत्तर प्रदेश| कृषि यंत्र अनुदान स्कीम उत्तर प्रदेश.

उत्तर प्रदेश सरकार ने उपकरण सब्सिडी योजना शुरू की है। किसानों को इस योजना के तहत कृषि से जुड़े उपकरण की खरीद पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी। बड़ी संख्या में किसानों को राहत पहुंचाने के लिए ज्यादातर उपकरणों को इसके दायरे में रखा गया है। इसका मकसद कृषि को बढ़ावा देना तो है ही, किसानों की आर्थिक स्थिति को भी दुरुस्त करना है। इस आर्टिकल में योजना के सभी पहलुओं को साझा किया जाएगा। खबर को अंत तक पढ़ें।

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने किसानों को कृषि उपकरण की खरीद को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी प्रदान करने का निर्णय लिया है, इससे किसान कम श्रम पर अधिक फसल का उत्पादन कर सकते है, भारत में अभी खेती पारम्परिक तरीके से की जा रही है, जिससे श्रम और फसल दोनों को हानि होती है, फसल के उत्पादन को बढ़ाने के लिए सरकार ने कृषि उपकरण पर 80 प्रतिशत तक सब्सिडी या अनुदान देने की अधिसूचना जारी की है|

यूपी कृषि उपकरण योजना 2023

UP Krishi Yantr Anudan Yojana- उत्तरप्रदेश कृषि अनुदान किसानो के लिए बहुत ही बेस्ट योजना है कृषि अनुदान योजना उत्तरप्रदेश सरकार किसानो के बहुत सी योजना है जिसमे किसानो को बीज व कृषि उपकरण खरीदने पर सब्सिडी प्रधान कराती हैं यहाँ हम उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र अनुदान योजना की सम्पूर्ण जानकारी जाने गे की कृषि अनुदान योजना.

आज के समय में किसानी करना इतना आसान काम नहींहै। किसानी समय के साथ मुश्किल और पूर्ण रूप से मशीनो पर निर्भर हो गयी है. इसी को देखते हुए, योगी सरकार ने किसानो के लिए Krishi Yantra Anudan Yojana को शुरू किया है. जिस में के किसान भइओ को नए कृषि यन्त्र खरीदने पर अनुदान / सब्सिडी दि जाएगी। इस पोस्ट में हम आप को इस के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

यूपी कृषि उपकरण योजना 2020

में कोन कौन से उपकरण व बीजो पर सब्सिडी मिलती है ओर इसके लिए आवेदन कैसे किया जाता है uttrpradesh krishi yantr Subsidi योजना में बहुत से उपकरण आते है अगर आपको ट्रेक्टर थ्रेसर प्लाऊ व अन्य कई ऐसे उपकरण जो कृषि करने में काम आते है आप उन उपकरण को खरीदने के लिए सब्सिडी प्राप्त कर सकते है और ये सब्सिडी अनुदान 40 – 50 प्रतिशत तक होता है.

उत्तर प्रदेश कृषि उपकरण सब्सिडी 

प्रदेश राज्य सरकार ने किसानों को कृषि उपकरण की खरीद को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी प्रदान करने का निर्णय लिया है, इससे किसान कम श्रम पर अधिक फसल का उत्पादन कर सकते है, भारत में अभी खेती पारम्परिक तरीके से की जा रही है, जिससे श्रम और फसल दोनों को हानि होती है, फसल के उत्पादन को बढ़ाने के लिए सरकार ने कृषि उपकरण पर 80 प्रतिशत तक सब्सिडी या अनुदान देने की अधिसूचना जारी की है | इससे किसानों की आर्थिक स्थिति में अत्यधिक सुधार होने की आशा व्यक्त की जा रही है | यूपी कृषि उपकरण योजनाइस पेज पर उत्तर प्रदेश कृषि उपकरण सब्सिडी के विषय में आपको जानकारी दी जा रही है |

उत्तर प्रदेश सरकार “मिशन ऑन एग्रीकल्चर मेकेनाइजेशन (एनजीटी)” योजना के द्वारा  80% तक  सब्सिडी प्रदान करेगी | जिससे किसान खेती के लिए प्रेरित रहे | यह उन किसानों के लिए बहुत ही सहायता प्रदान करेगी, जिनकी फसल को प्राकृतिक आपदा के कारण अत्यधिक हानि हुई है |

कृषि उपकरण और अनुदान की राशि

  • किसानों को पंप सेट के लिए 50 प्रतिशत तक सब्सिडी प्रदान की जाएगी। अधिकतम अनुदान राशि 10,000 तय की गई है।
  • स्प्रिंकलर सेट के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी मंजूर की जाएगी। अधिकतम अनुदान राशि 75,000 तय की गई है। बुंदेलखंड के रहने वालों के लिए 90 प्रतिशत तक अनुदान देने की व्यवस्था की गई है।
  • नैपसैप स्प्रेयर, फुट स्प्रेयर, पावर स्पेयर के लिए 50 प्रतिशत तक अनुदान किया जाएगा। अधिकतम राशि 3000 तय की गई है। 
  • लेजर लैंड लेवलर के लिए भी 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा। अधिकतम राशि डेढ़ लाख रुपये तय की गई है।
  • सीडड्रिल, जीरोटिल सीडड्रिल, मल्टी क्राफ्ट प्लांटर या रिजफ्रो प्लांटर की खरीद पर 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा।
  • रोटावेटर के लिए के लिए भी 50 प्रतिशत तक सब्सिडी प्रदान की जाएगी। अधिकतम राशि 30,000 तय की गई है।
  •  ट्रैक्टर के लिए निर्धारित मूल्य का 25 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। अधिमतम राशि 45,000 तय की गई है।
  • पावर टिलर के लिए निर्धारित मूल्य का 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। अधिकतम राशि 45,000 तय की गई है।
  • पावर थ्रेशर के निर्धारित मूल्य का 25 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। अधिकतम राशि 12,000 तय की गई है।
  • विनोइंग फैन, चेफ कटर के लिए निर्धारित मूल्य का 25 प्रतिशत तय किया गया है। अधिकतम राशि 20,000 है।

उप कृषि उपकरण योजना डॉक्युमेंट

  • आधार कार्ड – लाभार्थी की पहचान हेतु
  • खतौनी(मजदूरी के लिये नहीं चाहिये)- भूमि की पहचान हेतु
  • बैंक पास बुक का पहला पन्ना जिस पर लाभार्थी का विवरण हो-लाभ सीधे खाते में पहुचाने के लिये.

मिशन ऑन एग्रीकल्चर मेकेनाइजेशन (एनजीटी) प्रक्रिया

मिशन ऑन एग्रीकल्चर मेकेनाइजेशन (एनजीटी) योजना के अनुसार गांव के 10 किसान एक समूह बनाकर चिट फंड में रजिस्ट्रेशन कराना होगा | रजिस्ट्रेशन कराने के पश्चात उन सभी किसानों को कृषि विभाग में आवेदन करना होगा | इस योजना के अंतर्गत ट्रैक्टर और कृषि यंत्र खरीदने के लिए 10 लाख रुपये का खर्च आने की संभावना व्यक्त की गयी है |

उत्तर प्रदेश सरकार इस धन राशि में 80 प्रतिशत सब्सिडी या अनुदान प्रदान करेगी | इसका अर्थ है, कि सरकार आठ लाख रूपये प्रदान करेगी | शेष बची राशि दो लाख में एक लाख सभी किसानों को मिलकर भुगतान करना होगा और एक लाख का ऋण बैंक के द्वारा प्रदान किया जायेगा |यूपी कृषि उपकरण योजना ऋण पर लगने वाले ब्याज की पूर्ति ट्रैक्टर व कृषि उपकरण से होने वाली बचत से अदा किया जा सकेगा |

एनजीटी करेगा निगरानी

उत्तर प्रदेश सरकार की मिशन ऑन एग्रीकल्चर मेकेनाइजेशन योजना की निगरानी एनजीटी करेगा। एनजीटी के माध्यम से ही किसानों को उपकरणों पर अनुदान देने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। उन किसानों की मदद करने की कोशिश भी की जाएगी, आपदा की वजह से जिनकी फसलें बर्बाद हो गई हैं।

डीबीटी के तहत मिलेंगे पैसे (भुगतान)

योजना को पारदर्शी बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने डीबीटी यानी डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के तहत अनुदान देने की व्यवस्था की है। अनुदान राशि सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर हो जाएगी। किसानों को इसके लिए फार्म के साथ बैंक की पासबुक भी अटैच करना होगा। संबंधित बैंकों द्वारा उनका पूरा ख्याल रखा जाएगा।यूपी कृषि उपकरण योजना

Up कृषि यंत्र अनुदान सूचि – उतरप्रदेश कृषि यंत्र सब्सिडी उपकरण लिस्ट

यूपी कृषि उपकरण योजना मे जिन जिन कृषि यंत्रो पर अनुदान दिया जाता है उन सभी कृषि यंत्र व किसानो द्वारा खरीदे गए बीज पर भी कृषि यंत्र अनुदान मिलता है इनकी भी लिया यहा देख सकते है ओर जान सकते है उत्तरप्रदेश सरकार की क्तिशी यंत्र योजना मे किस कृषि यंत्र पर कितना अनुदान मिलता है

यंत्र व बीजअनुदानपात्रता
संकर धानअ-राज्य सेक्टर से संकर धान पर रू0 8000/ कुंतल अथवा मूल्य का 50 प्रतिशत जो भी कम हो
ब- एन.एफ.एस.एम. से रू0 2000/ कुंतल या मूल्य का 50 प्रतिशत जो भी कम हो।
प्रदेश के समस्त जनपदों के कृषक
चयनित जनपद के कृषक
उन्नतिशील प्रजातियों का बीजरू0 500 प्रति कुंतल या मूल्य का 50 प्रतिशत जो भी कम हो।(एन.एफ.एस.एम. एवं माइक्रोमोड योजना से)चयनित जनपद के कृषक
दलहन बीज

10 वर्ष से कम आयु वाली प्रजातियाँ
रू0 3000 प्रति कुंतलचयनित जनपद के कृषक
10 वर्ष से 15 वर्षरू0 1800 प्रति कुंतलचयनित जनपद के कृषक
15 वर्ष से अधिकरू0 1200 प्रति कुंतलचयनित जनपद के कृषक
गेहूँ बीज पर अनुदान

10 वर्ष से कम आयु वाली प्रजातियाँ
रू0 900 प्रति कुंतलचयनित जनपद के कृषक
10 वर्ष से 15 वर्षरू0 700 प्रति कुंतलचयनित जनपद के कृषक
15 वर्ष से अधिकरू0 500 प्रति कुंतलचयनित जनपद के कृषक
संकर बाजरा( राज्य सेक्टर से) रू0 5000 प्रति कुंतल या मूल्य का 50 प्रतिशत जो भी कम हो।चयनित जनपद के कृषक
तिलहन बीज (राई/सरसों) समस्त प्रजातियाँरू0 1200 प्रति कुंतलचयनित जनपद के कृषक
संकर मक्का (राज्य सेक्टर से)रू0 5000 प्रति कुंतल या मूल्य का 50 प्रतिशत जो भी कम हो।चयनित जनपद के कृषक
कृषि उपकरण
ट्रेक्टर (40 H.P. तक)
निर्धारित मूल्य का 25 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 45000 जो भी कम हो।चयनित जनपद के कृषक
पावर टिलर (8 H.P. या उससे अधिक)निर्धारित मूल्य का 40 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 45000 जो भी कम हो।चयनित जनपद के कृषक लाभार्थी
पम्पसेट (7.5 H.P. तक)निर्धारित मूल्य का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 10000 जो भी कम हो।चयनित जनपद के कृषक लाभार्थी
जीरोटिल सीड ड्रिल, सुगर केन कटर प्लांटर, रीपर, बाइंडरनिर्धारित मूल्य का 40 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 20000 जो भी कम हो।चयनित जनपद के कृषक लाभार्थी
पावर थ्रेशरनिर्धारित मूल्य का 25 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 12000 जो भी कम हो।चयनित जनपद के कृषक लाभार्थी
विनोइंग फैन, चेफ कटर(मानवचालित)निर्धारित मूल्य का 25 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 2000 जो भी कम हो।चयनित जनपद के कृषक लाभार्थी
ट्रेक्टर माउंटेड स्प्रेयरनिर्धारित मूल्य का 25 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 4000 जो भी कम हो।चयनित जनपद के कृषक लाभार्थी
ऐरो ब्लास्ट स्प्रेयरनिर्धारित मूल्य का 25 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 25000 जो भी कम हो।चयनित जनपद के कृषक लाभार्थी
कृषि उपकरण
रोटावेटर
निर्धारित मूल्य का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 30000 जो भी कम हो।चयनित जनपद के कृषक लाभार्थी
सीडड्रिल/ जीरोटिल सीडड्रिल/ मल्टी क्राफ्ट प्लांटर/ रिज फरो प्लांटरनिर्धारित मूल्य का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 15000 जो भी कम हो।चयनित जनपद के कृषक लाभार्थी
नैपसैक स्प्रेयर/ फुट स्प्रेयर/ पावर स्प्रेयरनिर्धारित मूल्य का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 3000 जो भी कम हो।चयनित जनपद के कृषक लाभार्थी
लेजर लैण्ड लेवलरनिर्धारित मूल्य का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 150000 जो भी कम हो।चयनित जनपद के कृषक लाभार्थी
पम्प सेटनिर्धारित मूल्य का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 10000 जो भी कम हो।चयनित जनपद के कृषक लाभार्थी
स्प्रिंकलर सेटनिर्धारित मूल्य का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 75000 जो भी कम हो। बुन्देलखण्ड क्षेत्र 90%चयनित जनपद के कृषक लाभार्थी

यूपी कृषि उपकरण योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 

krishi yantra subsidy in up 2022 के लिए आप योजना की official website http://upagriculture.com/Registration_Page.html के माध्यम से वेबसाइट तक पहुंच सकते है|

  • अब आपके सामने “ऑनलाइन पंजीकरण करें /लिंक 2” का ऑप्शन आ जायेगा आपको इस पर क्लिक करना है|
  • सावधान – सूचना गलत ना भरें गलत सूचना भरने पर लाभ पाने से वंचित हो सकते हैं
  • अब आपको नीचे निरस्त का विकल्प दिया होगा, आपको उसे क्लिक करना है, इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा उसमे आपको जिला का चयन करना है
  • यहाँ पर आपको कृषक का विवरण, कृषक की भूमि का विवरण, अनुदानित वस्तु का विवरण, बैंक का विवरण, व्यक्ति अपलोड, वैकल्पिक व्यक्ति अपलोड के लिंक दिए होंगे
  • यह छ : लिंक दिए गए होंगे आपको प्रत्येक लिंक पर क्लिक करके उससे सम्बंधित जानकारी को भरना होगा
  • इस पेज पर नीचे की तरफ इस प्रकार की सूचना भी दी जाएगी|

दस्तावेजों को अपलोड करें

  • फार्म भरने के बाद आवेदक सभी आधार कार्ड, खतौनी, बैंक पासबुक आदि जरूरी दस्तावेजों को कंपयूटर पर अपलोड कर सकते हैं।
  • पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर के साथ टोकन राशि को भी अपलोड करना होगा। अपलोड करने के बाद दस्तावेजों को आवेदन फार्म के साथ अटैच कर सकते हैं।
  • दस्तावेजों को अटैच करने के बाद स्क्रीन पर सबमिट का बटन दिखाई देगा, जिसपर क्लिक कर दें। इस तरह ऑनलाइन आवेदन पूरा हो जाएगा।

आवश्यक सूचना

  • किसान भाई जिस वस्तु/ निवेश की आवश्यकता हो केवल उसी वस्तु का चयन करें
  • पंजीकरण लाभ प्राप्त करने का अधिकार नहीं है | लाभ वितरण पात्रता ” पहले आओ पहले पाओ ” के सिद्धान्त पर है उपलब्ध मात्रा, अनुदान के धनराशि की सीमा तक ही देय है

यहाँ पर हमनें आपको पर यूपी कृषि उपकरण योजना के विषय में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का शीघ्र ही उत्तर देंगे |

Leave a Comment