उद्यानिकी विभाग अनुदान योजना 2022 मध्यप्रदेश रजिस्ट्रेशन mpfsts.mp.gov.in, Udyaniki Vibhag Anudan Yojana Registration, उद्यानिकी विभाग की अनुदान योजना पंजीकरण
नमस्कार मित्रों, आज हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको मध्य प्रदेश सरकार के उद्यानिकी विभाग अनुदान योजना रजिस्ट्रेशन की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे। मध्य प्रदेश उद्यानिकी विभाग राज्य के किसानो को ऑनलाइन पंजीकरण करने की सुविधा प्रदान कर रहा है। राज्य सकरार द्वारा उद्यानिकी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट mpfsts.mp.gov.in को शुरू किया गया है।
मध्य प्रदेश के किसान भाई उद्यानिकी विभाग की योजनाओं का लाभ ऑनलाइन पंजीकरण करके प्राप्त कर सकते हैं। उद्यानिकी विभाग से अनुदान प्राप्त करने वाले सभी कृषकों एवं हार्टीकल्चर हब के लिये क्लस्टर के किसानों का ऑनलाइन पंजीयन राज्य शासन द्वारा अनिवार्य किया गया है।
उद्यानिकी विभाग से अनुदान प्राप्त करने के लिये उत्सुक सभी कृषक प्रदेश के नागरिक सुविधा केंद्र / एमपी ऑनलाइन कियोस्क पर अपनी सुविधानुसार पंजीयन करा सकते हैं। कियोस्क धारक विभाग की सभी योजनाओं एवं पात्रतानुसार अनुदान की जानकारी कृषक को उपलब्ध करायेंगे। कृषक अपने साथ फोटो पहचान पत्र, भूमि के स्वामित्व के दस्तावेज एवं बैंक की पास बुक साथ में रखकर पंजीयन करायेंगे।
उद्यानिकी विभाग अनुदान योजना
दोस्तों उद्यानिकी विभाग अनुदान योजना पंजीयन के एवज में कियोस्क धारक को 10 रुपये का शुल्क कृषक को देना होगा। अन्य सभी जानकारी के लिए यह लेख अंत तक पढ़ें। उद्यानिकी विभाग से अनुदान प्राप्त करने वाले सभी कृषकों एवं हार्टीकल्चर हब के लिये क्लस्टर के किसानों का ऑनलाइन पंजीयन राज्य शासन द्वारा अनिवार्य किया गया है।
उद्यानिकी विभाग से अनुदान प्राप्त करने के लिये उत्सुक सभी कृषक प्रदेश के नागरिक सुविधा केंद्र / एमपीऑनलाइन कियोस्क पर अपनी सुविधानुसार पंजीयन करा सकते हैं। कियोस्क धारक विभाग की सभी योजनाओं एवं पात्रतानुसार अनुदान की जानकारी कृषक को उपलब्ध करायेंगे। कृषक अपने साथ फोटो पहचान पत्र, भूमि के स्वामित्व के दस्तावेज एवं बैंक की पास बुक साथ में रखकर पंजीयन करायेंगे।
उद्यानिकी विभाग पंजीकरण लाभ
मित्रों उद्यानिकी विभाग से अनुदान प्राप्त करने वाले सभी कृषकों एवं हार्टीकल्चर हब के लिये क्लस्टर के किसानों का ऑनलाइन पंजीयन राज्य शासन द्वारा अनिवार्य किया गया है। उद्यानिकी विभाग से अनुदान प्राप्त करने के लिये उत्सुक सभी कृषक प्रदेश के नागरिक सुविधा केंद्र / एमपीऑनलाइन कियोस्क पर अपनी सुविधानुसार पंजीयन करा सकते हैं।
- माईक्रो ईरीगेशन योजना जिसमें ड्रिप ईरीगेशन एवं माईक्रो स्प्रिकंलर के लिये उद्यानिकी विभाग द्वारा अनुदान दिया जायेगा।
- राष्ट्रीय उद्यानिकी मिशन जो 38 जिलों में लागू है, में फल, सब्जी के क्षेत्र विस्तार, छोटी नर्सरी, कोल्ड स्टोर, राईपनिंग चेम्बर, सरंक्षित खेती आदि के लिये उद्यानिकी विभाग द्वारा अनुदान दिया जायेगा।
- उद्यानिकी विभाग द्वारा औषधीय पौधा मिशन में 5 जिलों में औषधीय पौधा क्षेत्र विस्तार के लिये अनुदान दिया जायेगा।
- मध्य प्रदेश उद्यानिकी विभाग की अन्य योजनायें जैसे यंत्रीकरण, मिनिकिट प्रदर्शन, बाडी किचिन कार्यक्रम, मसाला क्षेत्र विस्तार, फल क्षेत्र विस्तार, पुष्प क्षेत्र विस्तार आदि के लिये अनुदान दिया जायेगा।
- एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना का लाभ मध्य प्रदेश उद्यानिकी विभाग 2022 के माध्यम से दिया जायेगा।
- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का लाभ भी उद्यानिकी विभाग मध्य प्रदेश के माध्यम से दिया जायेगा।
उद्यानिकी विभाग पंजीकरण दस्तावेज
- एक फोटो पहचान पत्र (मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, यूआईडी कार्ड आदि).
- भूमि के अभिलेख।
- बैंक की पासबुक।
- मोबाइल का नंबर।
दोस्तों नागरिक सुविधा केंद्र कृषक से जानकारी प्राप्त करेगा एवं उसे पोर्टल पर भरेगा| फोटोग्राफ लेकर पंजीयन की प्रक्रिया को पूरा करेगा एवं कृषक के दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करेगा। पंजीयन पूरा होने पर एक रसीद का प्रिंट आउट किसान को प्राप्त होगा। रसीद में दिया गया नंबर वित्तीय वर्ष के लिये लागू होगा।
उद्यानिकी विभाग अनुदान योजना रजिस्ट्रेशन
दोस्तों राज्य मध्य प्रदेश के जो किसान उद्यानिकी विभाग से अनुदान प्राप्त करना चाहते है तो उन्हें अपना ऑनलाइन पंजीकरण होगा ।ऑनलाइन पजीकरण की प्रक्रिया हमने नीचे दी हुई है । नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे और उद्यानिकी विभाग की सभी सुविधाओं का लाभ उठाये ।
- सर्वप्रथम आवेदक को उद्यानिकी विभाग मध्य प्रदेश की आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा ।ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर होम पेज खुल जायेगा ।
- इस होम पेज पर आपको नीचे नवीन रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा ।आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा ।
- इस पेज पर आपको e-KYC बायोमेट्रिक सत्यापन का ऑप्शन दिखाई देगा आपका उस पर क्लिक करना होगा ।इसके बाद आपको पूछी जानकरी पूछी जाएगी जो आपको भरनी होगी । सबसे पहले आपको आधार नंबर डालना होगा ।
- इसके बाद कृपया फिंगरप्रिंट संलग्न करे एवं फिंगरप्रिंट संलग्न करने हेतु दायें हाथ या बायें हाथ के अंगूठे को प्राथमिकता दे !
- फिर आपको Capture Finger Print के बटन पर क्लिक करना होगा ।फिर आपके सामने अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा ।इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे जिला ,कुल भूमि क्षेत्र ,विकास खंड ,ग्राम पंचायत,पता आदि का चयन करना होगा ।
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको अपने सभी दस्तावेज़ोंजैसे फोटो ,खसरा नक़ल की फोटो ,बैंक पासबुक , जाति प्रमाण पत्र आदि को अपलोड करना होगा ।
- सभी दस्तावेज़ अपलोड करने के बाद आपको ” सुरक्षित करे ” के बटन पर क्लिक करना होगा ।इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा ।फिर आपको ओटीपी के बॉक्स में ओटीपी भरना होगा और फिर सत्यापित करे पर क्लिक करना होगा ।
- इसके बाद आपकी सभी जानकारी अगले पेज पर आ जाएगी आपको उद्यानिकी विभाग अनुदान योजना रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा।
जरूरी लिंक्स
- कृषक पंजीयन कैसे करें —————- क्लिक करें
- कृषक आवेदन कैसे करें ————– क्लिक करें
- निर्माता पंजीयन कैसे करें ————— क्लिक करें
- कृषकों की जिज्ञासा एवं समस्या हेतु —- क्लिक करें
FAQ
आपने सिस्टम पर टीम व्यूअर इंस्टाल करे ताकि IT डिपार्टमेंट आपके सिस्टम पर आ रही समस्या को रिमोट पर लेकर समस्या का समाधान कर सके |
हाँ | लेकिन केवल SHDO स्तर से एवं लाभ का रकबा कम कर सकता है ज्यादा नहीं |
हाँ | लेकिन केवल उस स्थिति में जब आयुक्त महोदय द्वारा स्वीकृति प्राप्त हो चुकी हो एवं कृषक ने निर्धारित समयावधि के अन्दर कृषक अंश जमा करा दिया हो और सूचना नहीं दे पाया हो |
चूँकि यह एक सॉफ्टवेयर है किसी विषम स्थिति में सरवर या टेक्निकल प्रॉब्लम के कारण ऐसा हो सकता है ऐसी स्थिति में लक्ष्यों से अधिक सभी आवेदनों को (पंजीयन को नहीं) निरस्त कर दिया जावेगा |
जिन यंत्रो/सामग्रियों/फसलो में वेंडर सम्मिलित नहीं है ऐसी सभी यंत्रो/सामग्रियों/फसलो के कार्य प्रारंभ एवं कार्य समाप्ति की सूचना कृषक या SHDO द्वारा दी जा सकती है |