यूपी शमन योजना 2023 | UP Shaman Yojana ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

यूपी शमन योजना 2022 | UP Shaman Yojana ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, Shaman Yojana, शमन योजना pdf

नमस्कार दोस्तों आज हम आप को उत्तर प्रदेश सरकार की एक नयी योजना की जानकारी देने जारहे है. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शहरी क्षेत्रों के अवैध निर्माण को नियमित करने के लिए शमन योजना का संचालन किया गया है। योजना के तहत अवैध निर्माण को नियमित करने के लिए शमन शुल्क देकर अविध निर्माण को नियमित किया जा सकता है। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा Shaman Yojana का शुभारंभ कर दिया गया है जिसमें ज्यादा अवैध निर्माण को करा सकते हैं वैद्य|

जैसा कि हम सब जानते हैं शहरों में अवैध निर्माण को वैद्य करने के लिए आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा Shaman Yojana का शुभारंभ किया गया| इस योजना को 6 महीने के लिए लागू किया गया है तथा लागू होने की तारीख से 6 महीने के अंदर इसका लाभ पाने के लिए आवेदन किया जा सकता है| शहरी क्षेत्र के अवैध निर्माणों को नियमित करने के लिए शमन योजना एक लाभकारी योजना साबित हो पा रही है| गौरतलब है कि शहरी क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर ग्रुप हाउसिंग और बहुमंजिले इमारतों का अवैध निर्माण हुए हैं।

शमन योजना 2023

ग्रुप हाउसिंग और बहुमंजिला इमारतों में सेटबैक के नियमों का उल्लंघन करने पर शमन शुल्क की दर भूमि मूल्य का 50 प्रतिशत निर्धारित किया गया है। प्रदेश सरकार द्वारा शमन योजना में आवेदन करने के लिए छः महिने का वक्त दिया गया है। अर्थात शमन योजना में आवेदन जनवरी 2022 तक किया जा सकेगा.

15 जुलाई 2020 तक किये गए अवैध निर्माण को नियमित करने के लिए आवेदन स्वीकार किये जायेंगे। केंद्र/राज्य सरकार और अन्य शासन के अधीन संस्थाओं/उपक्रमों की भूमि पर किसी अन्य व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण कर अवैध निर्माण पर शमन योजना लागू नहीं होगी। उत्तर प्रदेश  शमन योजना 2022 का आरम्भ 21 जुलाई 2020 है और योजना में आवेदन समाप्त होने की तिथि 20 जनवरी 2022 है। आइये जाने शमन योजना में आवेदन की जानकारी।

शमन योजना 2020

योजना के लाभ लाभ

  • 500 वर्ग मीटर से अधिक या फिर ग्रुप हाउसिंग जिसमें 7 या उससे अधिक फ्लैट होंगे उन्हें शुल्क देकर वैध कराया जा सकता है। इसमें केवल वही संपत्तियां पात्र होंगी जिनकी सैलरी 30 अप्रैल 2016 तक की है।  
  • स्वयं की जमीन पर बने हुए बेसमेंट को भी शमन योजना से वैध कराया जा सकता है।
  • पार्किंग स्थल पर किए गए निर्माण के बदले 100 मीटर की दूरी पर पार्किंग की व्यवस्था को वैध किया जाएगा। 
  •  सेटबैक और ग्राउंड कवरेज में पहले के मुताबिक दुगना लाभ दिया जाएगा।
  •  3000 वर्ग मीटर से कम के क्षेत्रफल की जमीन को विभाजित करने पर भी शमन की सुविधा है।

बिना नक्शा पास करवाए जुर्माना राशि

भूमि क्षेत्रफल एवं सामुदायिक सुविधाएंआवासीय(रुपए प्रति वर्गमी)व्यवसायिककार्यालय
100 वर्ग मीटर तक                 आवासीय का आधा10आवासीय का 2 गुनाआवासीय का डेढ़ गुना
101 से 300 वर्ग मीटर तक         आवासीय का आधा15आवासीय का 2 गुनाआवासीय का डेढ़ गुना
301 से 500 वर्ग मीटर तक        आवासीय का आधा20आवासीय का 2 गुनाआवासीय का डेढ़ गुना
501 से 2000 वर्ग मीटर तक       आवासीय का आधा25आवासीय का 2 गुनाआवासीय का डेढ़ गुना
2000 वर्ग मीटर से अधिक25आवासीय का 2 गुनाआवासीय का डेढ़ गुना

इस योजना के आपको बहुत फायदा मिलेगा, 500 वर्ग मीटर से अधिक या फिर ग्रुप हाउसिंग जिसमें 7 या उससे अधिक फ्लैट होंगे उन्हें शुल्क देकर वैध कराया जा सकता है। इसमें केवल वही संपत्तियां पात्र होंगी जिनकी सैलरी 30 अप्रैल 2016 तक की है। अपनी जमीन पर बने हुए बेसमेंट को भी शमन योजना से वैध कराया जा सकता है। पार्किंग स्थल पर किए गए निर्माण के बदले 100 मीटर की दूरी पर पार्किंग की व्यवस्था को वैध किया जाएगा। सेटबैक और ग्राउंड कवरेज में पहले के मुताबिक दुगना लाभ दिया जाएगा। 3000 वर्ग मीटर से कम के क्षेत्रफल की जमीन को विभाजित करने पर भी शमन की सुविधा है।

शमन योजना की नई दरे

निर्माण के प्रकार एवं शुल्कउपविधि 2010 की दरे(दरें प्रति वर्गमी)प्रस्तावित योजना
व्यावसायिक भूखंड पर निर्माण  100%भूमि मूल्य का 200%भूमि मूल्य का
ग्रुप हाउसिंग, बहु मंजिले भवन काभूमि मूल्य का 100%भूमि मूल्य का 50%
आवासीय भूखंड पर निर्माण काभूमि मूल्य का 100%भूमि मूल्य 50%
कार्यालय का निर्माण  का 75%भूमि मूल्य का 100%भूमि मूल्य
सामुदायिक सुविधाएं  का 25%भूमि मूल्य का 50%भूमि मूल्य का 25%

शमन योजना की प्रोसेसिंग फीस

  1. आवासीय भवन (केवल भूखंडीय विकास) रु 1 प्रति वर्ग मीटर
  2. ग्रुप हाउसिंग रु 1.5 प्रति वर्ग मीटर
  3. व्यवसायिक भवन रु 2 प्रति वर्ग मीटर
  4. कार्यालय /मिश्रित उपयोग के भवन रु 1.50 प्रति वर्ग मीटर
  5. सामुदायिक सुविधायें रु .50 प्रति वर्ग मीटर

शमन योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

अगर आप इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो सरकार ने इसके लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन फॉर्म फिल अप की सुविधा प्रदान की है। आप इस प्रकार आवेदन करत सकते हैं।

  1. अगर आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो आप आवास बंधु की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भार सकते हैं।
  2. पोर्टल आपको अपना नाम, आपके पिता का नाम, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा जिसके बाद आपको सेंड ओटीपी के विकल्प पर क्लिक करना है।
  3. इसके बाद जरूरी कागज़ात दर्ज करके आप अपनी आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
शमन योजना क्या है?

इस योजना के अंतर्गत अवैध निर्माणो को शुल्क देकर वैध कराया जा सकता है इस योजना का लाभ लेने के लिए आप आवेदन कर सकते है.

योजना पंजीकरण की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

इस के लिए आप को www.awasbandhu.in लॉगिन करे.

इस योजना में मुख्या लाभ क्या मिलेगा?

शमन योजना के तहत शहरो के अवैध नर्माण को शुल्क देकर वैध करने की सुविधा दी है, जो भूमि उपयोग में लायी जा रही है वह शमन योजना के अंतर्गत माने जायेंगे तथा अन्य निर्माण इस योजना के दायरे के अंतर्गत नहीं माने जायेंगे, ऐसे निर्माण के लिए किया गया आवेदन मान्य नहीं होगा |

1 thought on “यूपी शमन योजना 2023 | UP Shaman Yojana ऑनलाइन आवेदन फॉर्म”

  1. A nice scheme to abolish corruption for people of Uttar Pradesh. Many congratulation and thanks For hearty efforts by UP CM Manniya Yogi Aaditya Nath.

    Reply

Leave a Comment