MGNREGA Pashu Shed Yojana 2023 Application Form Subsidy List | पशु शेड फार्म

Get all the updates on Pashu Shed Yojana 2023 पशु शेड योजना मध्यप्रदेश, केटल शेड योजना राजस्थान, पशु आवास योजना, पशु शेड योजना form, पशु शेड योजना उत्तर प्रदेश, मनरेगा पशु शेड योजना Punjab

नमस्कार किसान भाईओं आज हम आपको मनरेगा पशु शेड योजना 2023 जो के बिहार, उत्तर प्रदेश पंजाब एवं मध्य प्रदेश के लिए शुरू की गयी है. यह मुख्या रूप से राज्यानुसार योजना है. दोस्तों पशुपालकों को यह लाभ पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर दिया जाएगा। मनरेगा पशु शेड योजना का लाभ पाने के लिए पशुपालकों के पास कम से कम तीन पशु होना अनिवार्य होगा। इसमें दो प्रकार के पशुपालकों को लाभ दिए जाने की योजना है।

जिसमें तीन पशु वाले पशुपालकों को पशु शेड के तहत उनकी निजी भूमि पर शेड, नाद, फर्श व यूरिनल ट्रैक निर्माण पर उन्हें मनरेगा के माध्यम से 80 हजार रुपए तथा छह पशु वाले पशुपालकों को उक्त निर्माण कार्य के लिए एक लाख 60 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे।

मनरेगा से अब गाय-भैंस, बकरी और मुर्गी पालन का व्यवसाय भी होगा। लॉकडाउन में अन्य प्रदेशों से आए मजदूरों को मनरेगा के तहत पशुपालन के लिए निजी भूमि पर पशु शेड का लाभ मिलेगा। हालांकि इसके पीछे गांव से पलायन रोकने के लिए युवाओं को गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराने का प्रशासन का प्लान है।

इसके तहत विभाग पशु शेड बनवाकर दे रहा है। पंचायत ग्रामीण विकास विभाग ने मनरेगा का दायरा बढ़ाते हुए नई पहल शुरू करने की कवायद की है। 2 पशुओं के शेड के लिए 75 हजार तो 4 पशुओं के शेड के लिए 1 लाख 16 हजार से ज्यादा की राशि विभाग उपलब्ध करा रहा है।

Pashu Shed Yojana

If Farmers are searching for Pashu Shed Yojana Bihar, Uttar Pradesh, Punjab, Madhya Pradesh, Haryana, Maharashtra, Odisha, Chhattisgarh, or Jharkhand, then you are at the right place. MNREGA Pashu Shed yojana 2023 is now open to everyone.

In this scheme, the government will give funds to farmers for the construction of the Pashu Shed (Cattle Shed). The application process for the Pashu shed yojana is available on the official website of the Animal husbandry department. Some of the states provide application forms on the Agriculture Department website.

In MGNREGA Pashu Shed Yojana Government will give you financial support. This s Scheme in which you can construct a Hut for Animals and make a shed. This shed will protect them from Direct sunlight, Rain, and another animal attack. This shed will be covered from the side so foreign animals do not enter into the shed. In this article, we cover all the aspects which are importantly and related to Pashu shed scheme all over India.

 Pashu Shed Yojana

You can also get a 100% subsidy on Pashu shed constructions work. If you belong to Punjab, Bihar, Maharashtra, Haryana, Andhra Pradesh, Madhya Pradesh, Uttar Pradesh, Chhattisgarh, Himachal Pradesh, Then you can apply for this scheme.

गौशाला का स्थान समतल तथा बाकि जगह से कुछ ऊँचा होना आवश्यक है ताकि बारिस का पानी,मल-मूत्र तथा नालियों का पानी इत्यादि आसानी से बाहर निकल सके।यदि गहरे स्थान पर गौशाला बनायी जाती है तो इसके चारो ओर पानी तथा गंदगी एकत्रित होती रहती है जिससे गौशाला में बदबू रहती है।

गौशाला के स्थान पर सूर्य के प्रकाश का होना भी आवश्यक है।धुप कम से कम तीन तरफ से लगनी चाहिए।गौशाला की लम्बाई उत्तर-दक्षिण दिशा में होने से पूर्व व पश्चिम से सूर्य की रोशनी खिड़कियों व दरवाजों के द्वारा गौशाला में प्रवेश करेगी।सर्दियों में ठंडी व बर्फीली हवाओं से बचाव का ध्यान रखना भी जरूरी है।

पशु शेड योजना

Pashu Shed is basically Animal Shed, used to cover the animal in night and rain. As we all know, India is a country in which most of the people live in Villages. Their main income source is framing and Animal farming.

So every state government starts many schemes for Animals that are being used daily for milk and farming. Pashu Shed Yojana is for the other scheme, in which government will provide a finical allowance for farmers to make Cattle Shed. If you are interested in this scheme, then you just need to register yourself and then submit the required documents. After the verification of your application, your Amount will be released by the State government.

मित्रो पहले जो योजनाएं थी उसका लाभ छोटे पशुपालक नहीं उठा पा रहे थे। इस योजना का लाभ छोटे पशुपालक आसानी से उठा सकेंगे। यह पूरी योजना एक पशुपालक के लिए साढ़े चार लाख रुपए की है, जिसमें पशुपालक को 90 हजार रुपए की मार्जिन मनी देना होगा और तीन लाख 60 हज़ार का बैंक से लोन मिलेगा।

मनरेगा पशु शेड योजना 2020

इस लोन से पशुपालक छह पशुओं को खरीदेगा। वर्ष 2015-16 में उत्तर प्रदेश देश में दूध उत्पादन के क्षेत्र में सबसे आगे रहा है। वहीं, वर्ष 2015-16 के दौरान भारत में 155.48 मिलियन टन वार्षिक दूध का उत्पादन हुआ, जो विश्व के उत्पादन का 19 प्रतिशत है। इस योजना का उद्देश्य उत्तर प्रदेश को दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में और आगे लाना है। साथ ही वर्ष 2023 तक मौजूदा प्रति व्यक्ति दूध की उपलब्धता 337 ग्राम को बढ़ाकर 500 ग्राम करनी है।

कृषी यांत्रिकीकरण योजना

योजना के मुख्या बिन्दु

  1. योजना का लाभ पाने के लिए पशुपालकों के पास कम से कम 2 पशु रहना जरूरी है.
  2. जिसमें 2 पशु वाले पशुपालकों को पशु शेड के तहत उनकी निजी भूमि पर शेड, नाद, फर्श व यूरिनल ट्रैक निर्माण पर उन्हें मनरेगा के माध्यम से 75 हजार रुपए
  3. 4 पशु वाले पशुपालकों को उक्त निर्माण कार्य के लिए एक लाख 16 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे।
  4. पशुपालकों को अपनी निजी भूमि पर इसका निर्माण करवाना होगा।

मनरेगा पशु शेड योजना के लाभ

  • पशु उत्पादों (दूध, अंडा, मांस आदि) की मांग के आधार पर राज्य में पशुधन का संतुलित विकास सुनिश्चित करना।
  • ग्रामीण एवं अर्द्ध-शहरी क्षेत्रो के परिवारों के लिए पशुपालन को लाभकारी जीविकोपार्जन के साधन के रूप में विकसित किया जाना, जिससे आय वृद्धि, संतुलित पोषण एवं रोजगार के अवसर सुनिश्चित हो सकें।
  • गरीब, महिला और समाज के वंचित वर्ग में गरीबी को कम करने के लिए पशुधन और पशुधन क्षेत्र का योगदान बढ़ाने के लिए विशेष जोर देना।
  • पशुपालको की पशु स्वास्थ्य सेवाओं तक पहंुच में सुधार करने हेतु पशु स्वास्थ्य सेवा वितरण प्रणाली को सुदृढ़ और पुनर्गठन करना।
  • गुणवत्तायुक्त पशु प्रजनन सुविधाओं तक किसानों की पहंुच को प्रोत्साहित करना। उपयुक्त प्रजनन नीति अनुसार पशुधन की उत्पादकता में वृद्धि के लिए उचित प्रजनन प्रणाली लागू करना।
  • पशु चारा एवं पशु आहार की आवश्यकता अनुसार स्व्यं स्थिरता हेतु प्रयासरत रहना । मांग की पूर्ती हेतु हरा चारा उत्पादन को बढ़ावा देना।
  • पशुधन आधारित आजीविका क्षेत्र में कौशल विकास करना।
  • पशुधन उत्पाद की उत्पादन क्षमता को बढ़ावा दिया जाना। संस्थागत नीति द्वारा बाजार तक पहुंच सुनिश्चित करते हुए पशु उत्पाद के प्रसंस्करण एवं विपणन को सहकारी एवं निजी क्षेत्र के सहयोग से बढ़ावा देना।
  • पशुधन उत्पादकों में नवीन विकास के ज्ञान व शोध तक पहुंच को बेहतर करने हेतु पशुधन पर गहन शोध करना और उसका विस्तार प्रणाली के साथ समन्वय करना।
  • कृषि जलवायु क्षेत्र की परिस्थितियो के अनुसार पशुधन विकास सुनिश्चित करना।

जाने:- पशुपालन लोन योजना मध्यप्रदेश

मनरेगा पशु शेड योजना आवेदन फॉर्म एवं लिस्ट

मनरेगा पशु शेड निर्माण योजना के संबंध में बुधवार को बिरसा सांस्कृतिक भवन में जिले के बीपीएल महिला लाभुकों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए 90 प्रतिशत अनुदान पर दो दुधारु गाय की योजना अंतर्गत अनुदान राशि की प्रथम किस्त की विभुक्ति समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें डीसी रमेश घोलप शामिल हुए।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनाएं

कार्यक्रम के दौरान जिला गव्य विकास पदाधिकारी मुकुल प्रसाद के द्वारा लाभुकों को योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।

उन्होंने स्वरोजगार से जोड़ने के लिए करीब 200 महिला लाभुकों 90 प्रतिशत अनुदान पर दो दुधारु गाय की योजना अंतर्गत पशु शेड निर्माण के लिए अनुदान राशि की जानकारी दी। डीसी श्री घोलप ने कहा कि बीपीएल महिला लाभुकों को 90 प्रतिशत अनुदान पर दो दुधारु गाय की योजना अंतर्गत मनरेगा पशु शेड योजना 2023 निर्माण के लिए अनुदान राशि की प्रथम किस्त प्रदान दी गयी।

30 thoughts on “MGNREGA Pashu Shed Yojana 2023 Application Form Subsidy List | पशु शेड फार्म”

  1. मुझे पशु शेड का लाभ लेना है क्या करना पड़ेगा मुझे कॉल करके बता दीजिए 9960631878

    Reply
    • यूपी 27 1207 उत्तर प्रदेश जनपद बलरामपुर पोस्ट शिवपुरा थाना ललिया ग्राम अमवा हमारे पास 10 गाय हां मैं भी पशु शेड योजना का लाभ लेना चाहता हूं बाबूराम छांगुर

      Reply
  2. हेलो सर् सभी बड़े लोग अपना बना रहै हैं और गरीब लोगो को नही आ रहा है फॉर्म कैसे भरे हमारे यहाँ का सरपंच अपना देखता है सर् help

    Reply
  3. sir,
    I am from village Digha Fatehpur panchayat Alinagar Leodhan P.S. Baligaon Distt. Vaishali Bihar. I want to construct a Pashu Shed for 4 cattle but neither sarpanch nor Mukhiya helps me. How can I get the benefit of this Yojana?

    Reply
  4. उत्तर प्रदेश 27 1207 हमारे पास गाय 7
    एक भैंस1 मौजूद है और मैं किसान हूं मुझे पशु शेड देने की महान कृपा करें मेरा जॉब कार्ड संख्या 67 है संजय वर्ल्ड रामू लाल ग्राम सभा पोस्ट शिवपुरा जिला बलरामपुर

    Reply
  5. श्रिमान जि मेरे 20 पशू हे मेरको इस योजना के निये कितने पेसे मिलेंगे मुझे आप काल कर कर बता इये
    नम्बर‍‌‍ ‍

    Reply
  6. Main Pashu set banaa Chuke hun mujhe Pashu set ki MANREGA dwara payment nahin kiya gaya hai aur mera Bhi Mera entry bhi nahin hua Naam Mithilesh Kumar Arun Laxmipur Lalchand Thana biharigunj Jila Madhepura Bihar mobile number

    Reply
  7. Shri maan ji Mujhe 3 bhains ka shed banana hai hamari madat kijeye Reshma devi wife of Ramkawal village ghorangh haidar bazar distick sant kabeer nagar Uttar Pradesh mobile number
    Job card no 66

    Reply
  8. सुअर पालन करना चाहता हूं सुअर पालन प्रक्षिक्षण लिया हुं

    Reply

Leave a Comment