कुम्हार सशक्तिकरण योजना 2023, Kumhar Chak Yojana चाक वितरण रजिस्ट्रेशन

कुम्हार सशक्तिकरण योजना 2023, कुम्हार चाक योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, Kumhar Sashaktikaran yojana

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कुम्हार समुदाय के सशक्तिकरण और उसे आत्‍मनिर्भर भारत अभियान से जोड़ने के लिए खादी और ग्रामोद्योग आयोग की ‘कुम्‍हार शक्तिकरण योजना’ के एक सौ प्रशिक्षित कारीगरों को विद्युत चाक वितरित किए। अमित शाह ने नई दिल्ली से वीडियो कॉंफ्रेंस के जरिए अपने संसदीय क्षेत्र गांधीनगर में विद्युत चाक का वितरण किया।

गृहमंत्री अमित शाह ने कुम्हार सशक्तिकरण योजना की सराहना करते हुए आशा व्यक्त की कि हाशिए पर पड़े कुम्हार समुदाय को मजबूत बनाने की दिशा में यह पहल कारगर साबित होगी और यह मिट्टी के बर्तनों की पारंपरिक कला को पुनर्जीवित करने में भी सफल होगी।

कुम्हार सशक्तिकरण योजना

गौरतलब है कि भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित एक संगोष्ठी में गडकरी ने कहा कि “मशीनीकरण के कारण पॉटरी-इंडस्ट्री विशेषकर ग्रामिण कुम्हारों की स्थिती खराब है. सरकार उन्हें लेकर फिक्रमंद है और इसलिए हमने सभी यातायात स्टेशनों पर कुल्हड़ संस्कृति को बढ़ावा देने की योजना बनाई है.

उन्होंने कहा कि “इस पहल से जहां एक तरफ लाखों कुम्हारों को रोजगार के अवसर प्रदान होंगें वहीं प्लास्टिक कचरें से भी छुकारा मिलेगा. जब से प्लॉस्टिक से वना समान बिक रहा है, तब से कुम्हार जाति के लोगों का व्यवसाय पूरी तरह ठप हो गया है।

Kumhar Sashaktikaran Yojana

KVIC launched the scheme. It reaches out to potters in Madhya Pradesh, Uttar Pradesh, Jammu and Kashmir, Haryana, West Bengal, Haryana, Rajasthan, Assam, Tamil Nadu, Telangana, Odisha, Bihar, and Gujarat.

The scheme provides support to potters in training for advanced pottery products, market linkages, and visibility through KVIC exhibitions and the latest and new technology pottery equipment like that of electric Chaak.

Kumhar community who construct Eastern Pots, utensils, and decorative materials, will get benefits under Kumhar Sashaktikaran Yojana. This is one of the schemes that can work for the upliftment of this category.

All the farmers will get benefits from free electric Calk. This is a Machine that is used by Kumhar to construct new posts and decorative materials. Now Indian Railways is also joining in this initiative and they gave permission to Kumhar to sell their items on railway platforms.

Scheme Key Points

योजना का नामकुम्हार सशक्तिकरण योजना
इनके द्वारा शुरू की गयीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा
लॉन्च की तारीक1 जून 2020
लाभार्थीकुम्हारों
 उद्देश्यरोजगार प्रदान करना

लेकिन अब राज्य सरकार ने माटीकला रोजगार योजना को शुरु कर कुम्हार जाति के भविष्य को संवारा है। इस योजना से कुम्हार जाति के लोगों को घर बैठे रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

कुम्हार सशक्तिकरण योजना

यह योजना उनके लिए संजीवनी का काम करेगी। इस योजना से कुम्हार कर्ज लेकर अपना कारोबार बढ़ा सकते हैं और कुल्हड़ समेत अन्य मिट्टी के बर्तन आदि बनाकर उन्हे बेच भी सकते हैं। इससे उनका  समान ज्यादा से ज्यादा विकेगा और राज्य में वेरोजगारी जैसी समस्या भी खत्म होगी।

जरूरी दस्तावेज की जानकारी (Important Documents)

  1. आधार कार्ड।
  2. स्थायी प्रमाण पत्र।
  3. जाति प्रमाण पत्र।
  4. बैंक खाता।
  5. पासपोर्ट साइज फोटो।

कुम्हार सशक्तिकरण योजना की पात्रता (Eligability)

  1. इस योजना का लाभ ऐसे आवेदकों को प्रदान किया जाएगा | जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक और 50 वर्ष से कम होगी |
  2. 50% तक अनुसूचित , जाति जनजाति , पिछड़ी जाति के लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया जाएगा |
  3. स्थानीय कच्चे माल की उपलब्धता का आकलन कर के चयनित व्यक्तियों के लिए ग्राम उद्योग इकाई निर्धारित की जाएगी |
  4. स्थानीय उपभोक्ताओं की दैनिक आवश्यकताओं की वस्तुओं के उत्पादन करने संबंधी इकाइयां स्थापित करने के लिए प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।

योजना के मुख्या लाभ (Benefits)

  1. कुम्हार सशक्तिकरण योजना’ कुम्हार समुदाय को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है।
  2. खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने वर्ष 2018 में कुम्हार सशक्तिकरण योजना आरंभ किया था।
  3. यह केवीआईसी की खनिज आधारित उद्योग योजना (Mineral Based Industries-MIB) के तहत आरंभ की गई है।
  4. केवीआईसी (KVIC) ने गांधीनगर जिले में14 गांवों के 100 कुम्हारों को प्रशिक्षित किया है और 100 इलेक्ट्रिक पहिये तथा 10 ब्लेंजर मशीनें वितरित की हैं।
  5. कुम्हार शशक्तिकरण योजना के तहत कुम्हारों की औसत आय लगभग 3000 रुपये प्रति माह से बढ़कर लगभग 12,000 रुपये प्रति माह हो गई है.

कुम्हार सशक्तिकरण योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन / Registration Online

  1. सबसे पहले आपको इस योजना से जुड़ी आधिकारिक साइट पर जाना होगा।
  2. साइट पर जाने के बाद आपको आवेदन हेतु पर दिए विक्लप को चुनना होगा
  3. इसके बाद आपके पास एक छोटा सा फॉर्म खुलेगा उस फॉर्म को भर कर आप अपने आपको रजिस्टर्ड करा सकते हैं। इस फॉर्म पर आपको अपना मोबाइल नंबर, आधार नंबर और नाम भरना होगा। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड आ जाएगा, बाकी की प्रक्रिया इसी के माध्यम से पूरी होगी।
  4. यूजर आईडी पासवर्ड से लॉग इन करने के बाद आपको माई अप्लिकेशन पर क्लिक करना है और अपनी सारी डीटेल्स दर्ज करानी है।
  5. डिटेल्स दर्ज होने के बाद आपको दर्ज किए गए डाटा को सेव करना है और उसके बाद अपने सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करनी है।
  6. फिर आपको इस दर्ज किए गई डिटेल को सब्मिट करना है और प्रिंट निकालना कर रखना है।

Related:- मोदी सरकार की योजनाएं

16 thoughts on “कुम्हार सशक्तिकरण योजना 2023, Kumhar Chak Yojana चाक वितरण रजिस्ट्रेशन”

  1. Sir me Prajapati Kumar smaj se bilong krta hu or me apne svdeshi abhiyan me apna yogdan dena chahta hu to kripya mera marg drshan Kare…..

    Reply
  2. कुम्हार सशक्तिकरण योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
    सबसे पहले आपको इस योजना से जुड़ी आधिकारिक साइट पर जाना होगा।?//

    Reply
  3. Sir m Uttar Pradesh district muzaffarnagar vpo. Sarai Police station ,Budhana se hu or kumhar caste se belong karta hu. mujhe abi tak Bharat sarkar ki kisi bhi yojna ka labh nhi mil rha or n hi hamara koi ration card bna h . Apse jodkr gujarish h ham jese garibo pr bhi apni darshti kijiye . Thank you….

    Reply
  4. KESHAV PRAJAPATI , VILL- PRAGASHA – POST – BHAWANICHHAPAR – DIST- DEORIA , UP MBAIL .N. 9554021326 , ELECKTRIK CHAK

    Reply
  5. कुम्हारों की आय तो बढ़ी है लेकिन सारा आय बिजली के बिल जमा करने में चला जाता है
    बिजली की चाक की वजह से बिजली बिल बहुत अधिक आता है
    सरकार को कुम्हारों का बिजली बिल में कुछ छूट के बारे में कुछ करना चाहिए

    Reply

Leave a Comment