बिहार श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लेबर कार्ड labour.bih.nic.in

बिहार श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लेबर कार्ड labour.bih.nic.in | bihar shramik card online registration | लेबर कार्ड आवेदन | लेबर कार्ड फॉर्म बिहार:- नमस्कार दोस्तों। बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग ने श्रमिक पंजीकरण शुरू कर दिया है जिसके आधार पर श्रमिक कार्ड जारी किया जायेगा, यह श्रमिक पंजीकरण (लेबर रजिस्ट्रेशन) बिहार सरकार के द्वारा बिहार स्किल मिशन के द्वारा किया जा रहा है जिससे बिहार में जितने भी Skilled या unskilled मजदुर है उनका बिहार श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सके और उनको काम दिया जा सके.

भाईओं बिहार सरकार के द्वारा हाल ही यह घोषणा किया गया की जितने भी मजदुर है उन लोगो को उनके मोबाइल पर काम की जानकारी भेजा जायेगा जिससे उनको पता चल सके की कहा काम है। इसके लिए बिहार श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया है। आज हम आपको बिहार श्रमिक रजिस्ट्रेशन या लेबर रजिस्ट्रेशन के बारे में बताएँगे। इसके लिए लेबर बीच णिच इन नाम की वेबसाइट बनायीं गयी है। जानिये कैसे होता है Bihar labour card registration और श्रमिक कार्ड अप्लाई करने के लिए क्या प्रक्रिया निर्धारित की गयी है.

बिहार श्रमिक कार्ड

भारत के आधुनिक समय के चलते बिहार श्रमिक कार्ड योजना बहुत ही अहम् योजना है| यह योजना भारत के हर गरीब मजदूर के भलाई के लिए लॉन्च की गई है| इस योजना के तहत भारत सरकार के द्वारा श्रम विभाग में पंजीकृत हुए मजदूर एवं ठेकेदारों को पांच तरीके से आर्थिक मदद महोईया कारवां एक निर्णय लिया गया है|

यह योजना भारत के गरीब मजदूर वर्ग के हित के लिए निकाली गई है जिसके तहत सरकार से असंगठित श्रेत्रो के मजदूर वर्ग के लिए पांच योजना का शिलान्यास किया है जिसका वे आसानी से लाभ उठा सकते है| मौजूदा समय में भारत के श्रम श्रेत्र की स्तिथि में सुधार लाने के लिए सरकार के श्रम विभाग ने इस योजना के तहत एक श्रम कार्ड निकालने का निर्णय लिया है जो की मजदूर वर्ग को आर्थिक रूप से बहुत मददकार है.

बिहार श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
योजना का नामबिहार श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
उद्देस्यमजदुर पंजीकरण, श्रमिक पंजीकरण, लेबर कार्ड, श्रमिक कार्ड
राज्यबिहार
मंत्रालयश्रम संसाधन विभाग , बिहार सरकार
आधिकारिक वेबसाइटlabour.bih.nic.in
blrd.skillmissionbihar.org

बिहार श्रमिक कार्ड के लाभ

  1. यदि आप श्रम संसाधन विभाग के तहत अपना लेबर रजिस्ट्रेशन कराते है तो भविष्य में जो भी सरकारी योजनायें चाहे वो भारत सरकार की हो या बिहार सरकार की उसका लाभ आप ले पायेंगे.
  2. साथ ही साथ जितने भी प्रवासी मजदुर जो बिहार के निवासी है और वापस बिहार आये है उनको ये पंजीकरण जरुर करना चाहिए.
  3. क्योंकि अब सरकार सभी मजदूरों को उनके स्किल और काम के हिसाब से काम देगी.
  4. इस पंजीकरण के माध्यम से आप सरकार को बता रहे है की आपको यह काम आता है, और भविष्य में यदि सरकार के पास उस केटेगरी में कोई काम होगा तो आपको वो काम दिया जायेग, और जो भी योजना सरकार के द्वारा आएगी उसका भी लाभ दिया जायेग.
  5. बिहार में बिना श्रमिक पंजीकरण के आप मजदुरा वर्ग को मिलने वाले सभी योजना और उनके तहत मिलने वाले लाभ का फायदा आप नहीं ले पायेंगे. इसके लिए आपको Labour Registration करना ही होगा.

बिहार श्रमिक कार्ड जरूरी दस्तावेज लिस्ट

  1. मजदुर का आधार कार्ड / पहचान पत्र
  2. राशन कार्ड
  3. आवेदन फॉर्म
  4. मजदुर की फोटो
  5. बैंक पास बुक
  6. नरेगा जॉब कार्ड (अगर हो तो)
  7. अगर मजदुर किसी पंजीयन ठेकेदार के पास काम करता हो तो उस ठेकेदार द्वारा वर्क कार्ड

बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

  1. सब से पहले आप आधिकारिक पोर्टल labour.bih.nic.in पर लॉगिन करे.
  2. अब यदि आप नए यूजर हैं तो रजिस्टर नाउ बटन पर क्लिक करेंतत्पश्चात नई रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें |
  3. दिए गए फॉर्म में अपना विवरण भरें तथा यूजर-आईडी और पासवर्ड बनाएं |
  4. अप आप अपना यूजर-आईडी (उपयोगकर्ता नाम) और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें 
  5. अब इस पोर्टल के अधिनियमों के अंतर्गत पंजीयन नवीनीकरण वार्षिक रिटर्न निरिक्षण रिपोर्ट इत्यादि के लिए उपयोग कर सकते हैं 
  6. सर्वप्रथम एक्टका चयन करें और पंजीयन पर क्लिक करें |
  7. अब दिया गया निर्देश पढ़ें और I have read all instructions carefully पर टिक कर के I Agree बटन पर क्लिक करें
  8. अब दिए गए फॉर्म को भर के शुल्क की गणना करें और फॉर्म को सुरक्षित करें |
  9. सुरक्षित आवेदन पर जा कर आप अपना सुरक्षित (सेव्ड) फॉर्म देख सकते हैं |
  10. अब आप अपना सुरक्षित फॉर्म का चयन कर के उसको संपदित (एडिट) कर सकते हैं जरुरी संलग्नक लगा सकते हैं भुगतान कर सकते हैं इत्यादि 
  11. संलग्नक बटन पर जा कर आप जरूरी संलग्नक अपलोड आकर सकते हैं
  12. जैसे की संस्था की फोटो पहचान प्रमाण पत्र पैन कार्ड |
  13. अब आप भुगतान (Payment) बटन पर जा कर आवेदन संख्या डाल कर भुगतान प्रकार का चयन कर सकते हैं|
  14. भुगतान प्रकार के 2 प्रकार है
  15. 1. चालान
  16. 2.ऑनलाइन चालान पर क्लिक कर के आप चालान फॉर्म डाउनलोड कर सम्बंधित जिले की ट्रेजरी बैंक में जमा कर सकते हैं.

FAQ

बिहार श्रमिक कार्ड क्या है?

यह कार्ड बिहार सरकार द्वारा श्रमिकों को दिया जाता है. जिस में के उन्हें सरकार द्वारा दिए जाने वाले लाभ दिए जाते है.

बिहार श्रमिक कार्ड के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन करे?

बिहार लेबर कार्ड बनाने के लिए आपको ऑनलाइन मजदुर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए labour.bih.nic.in पर अप्लाई करे।

बिहार लेबर कार्ड लेने हेतु आप के आयु सीमा क्या है?

18-44 साल तक के लोग अप्लाई कर सकते है।

लेबर कार्ड लेने के क्या मुख्या लाभ है?

प्रत्येक साल 3000 रुपया 5 साल तक. दुर्घटना के समय 4 लाख तक का Policy. लड़का या लड़की को पढ़ने के लिए पैसे. मजदुर सम्बंधित सामग्री लेने के लिए पैस. कन्या विवहा के लिए पैसे.

Leave a Comment