UP Dhan Kharid Registration 2023-24 | धान खरीद हेतु किसान पंजीकरण eproc

पढ़े UP Dhan Kharid Registration 2023-24 Kaise Kare यूपी धान खरीद हेतु किसान पंजीकरण 2023 के लिए पंजीकरण कैसे करे जरूरी दस्तावेज और eproc आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया Last date

उत्तर प्रदेश सरकार ने 2023 से पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं बुंदेलखंड में धान खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस प्रक्रिया के अंतर्गत किसानों को धान खरीद रजिस्ट्रेशन 2023-24 के लिए उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. Dhan Kharid Registration 2023-24 की प्रक्रिया जनवरी 2023 तक चलेगी तथा यह 28 पूर्वी उत्तर प्रदेश में जारी रहेगी. इस प्रक्रिया में किसान भाई ऑनलाइन वेब पोर्टल www.fcs.up.gov.in पर जाकर अपनी फसल का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कर सकते हैं. बिना रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के आपकी धान फसल की खरीदी नहीं की जाएगी. इसीलिए हमारा आपसे अनुरोध है कि आप, मंडियों में अपनी फसल बेचने से पहले आधिकारिक वेबसाइट के ऊपर अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अवश्य करें तथा अपना रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त करें.

किसानों को उनकी फसलों के समर्थन मूल्य प्रदान करने के लिए सरकार ने उत्तर प्रदेश में यूपी धान खरीद पोर्टल को शुरू कर दिया है. इस वेबसाइट पर जाकर आप अपनी धान की फसल सरकार को बेचने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा अब पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है. जिसके लिए किसान को पहले रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है. 1 अक्टूबर 2020 को शुरू की गई इस योजना से अभी तक लाखों किसान अपनी फसलों का पंजीकरण करवाकर उन्हें मंडियों में बेच चुके हैं. अब आने वाली फसल जोके धान / चावल की है उसके लिए भी UP Dhan Kharid Registration शुरू हो गई है. जिसके लिए कि आवेदन करता राज्य सरकार द्वारा बनाई गई आधिकारिक वेबसाइट ceproc.up.gov.in पर जाकर अपना पंजीकरण करवा सकता है.

UP Dhan Kharid Registration 2023-24

उत्तर प्रदेश धान खरीद किसान रजिस्ट्रेशन 2023-24 के लिए पूरी प्रक्रिया इस पोस्ट में समझाई गई है. यहां पर हम आपको पूरी प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से बताएंगे कैसे आप घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर से धान खरीद हेतु पंजीकरण कर सकते हैं. सरकार द्वारा तय किए गए समर्थन मूल्य पर आप अपनी फसल को बेच सकते हैं तथा कुछ ही दिनों में आपकी बेचीं हुई फसल की धनराशि आप के बैंक खातों में डीवीटी के माध्यम से दी जाती है. सरकार द्वारा बनाए गए नियमों के अनुसार फसल बिकने के 72 घंटों के अंदर आप की धनराशि आप के खातों में दी जाती है.

Uttar Pradesh dhaan khareed kisan panjikaran prakriya is now online. The registration, process format has to follow 6 steps. After the registration process farmers take Khata number computerized Khatauni, aadhar card, bank passbook front page xerox copy, and one passport size photograph with them. These documents are used as identification proof of your land and yourself. These are some basic formalities that you have to do. For the last few years, all the crop procurement process is online.

यूपी धान खरीद हेतु किसान पंजीकरण

खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश की ई क्रय प्रणाली के अंतर्गत इस पूरी प्रक्रिया को चलाया जाता है. राज्य सरकार की अगुवाई के अंतर्गत न्यूनतम समर्थन मूल्य जो कि सरकार द्वारा तय किया जाता है उस पर ही फसल को किसानों से खरीदा जाता है. अब आने वाली फसल धान की है जिसके लिए किसानों को पहले पंजीकरण करवाना आवश्यक है. Uttar Pradesh Dhan Kharid Kisan Registration 2023-24 की पूरी प्रक्रिया इस वेबसाइट पर चरणबद्ध तरीके से समझाई गई है. जिससे कि हमारे किसान भाइयों को पंजीकरण करवाने में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो.

धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य

न्यूनतम समर्थन मूल्य एक ऐसा मूल्य होता है जो सरकार द्वारा प्रत्येक फसल के लिए तय किया जाता है. यह समर्थन मूल्य गेहूं के लिए अलग, धान के लिए अलग तथा अन्य फसलों के लिए अलग होता है जो कि प्रति वर्ष तय किया जाता है. प्रतिवर्ष इस मूल्य में थोड़ी बढ़ोतरी की जाती है. पिछले वर्ष तय किए गए मूल्यों के अनुसार धान पर MSP 1868 रुपए प्रति क्विंटल तय की गई थी. जबकि ग्रेड ए धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1888 रुपए तय किया गया था. इस वर्ष के न्यूनतम समर्थन मूल्य जल्द ही अपडेट किए जाएंगे

धान खरीद पंजीकरण के मुख्य बिंदु

योजना का पूरा नामउत्तर प्रदेश धान खरीद रजिस्ट्रेशन
राज्यउत्तर प्रदेश
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के सभी किसान
फसलगेहूं
योजना का शुभारंभमुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ
रजिस्ट्रेशन वेबसाइटeproc.up.gov.in

जरूरी दस्तावेज

धान की फसल का पंजीकरण कराने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज की आवश्यकता है. इन दस्तावेजों को पंजीकरण के समय अपने साथ खरीद केंद्र पर ले जाना आवश्यक है.

  • खाता नंबर अंकित कंप्यूटराइज खतौनी / जोतबही
  • किसान का आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक के पहले पृष्ठ की फोटोकॉपी
  • पासपोर्ट साइज फोटो एक

यूपी धान खरीद हेतु किसान रजिस्ट्रेशन 2023-24 EPROC पोर्टल

  • UP Dhan Kharid Registration 2023-24 की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपको छह चरणों को पूरा करना होगा. इन छह चरणों की जानकारी यहां पर दी गई है. पहले चरण में आपको पंजीकरण के लिए आवेदन फार्म डाउनलोड करना होगा.
  • आवेदन फार्म डाउनलोड करने के बाद इसमें पूरी जानकारी भरकर आपको अपने किसी भी नजदीकी CSC सेंटर में जाना है तथा पंजीकरण के अगले चरणों को पूरा करना है.
  • पंजीकरण के अगले चरण में आपको उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बनाई गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
  • आधिकारिक वेबसाइट पर आपके सामने धान खरीद हेतु किसान पंजीकरण दिखाई देगा. जिसमें कि आपको 6 चरणों की जानकारी दी गई होगी
  1. पहला चरण:- पंजीकरण प्रारूप
  2. दूसरा चरण:- पंजीकरण प्रपत्र
  3. तीसरा चरण:- पंजीकरण ड्राफ्ट
  4. चौथा चरण:- पंजीकरण संशोधन
  5. पांचवा चरण:- पंजीकरण लॉक
  6. छठा चरण:- पंजीकरण फाइनल प्रिंट
  • तो इस तरह अगले चरण में आपको सरकार द्वारा तय की गई कुछ नियम जानकारियां दी गई हैं उन्हें ध्यान से पढ़ें.
  • अब आपको दूसरे चरण में पंजीकरण प्रपत्र पर जाना है.
  • यहां पर किसान भाई को अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है.
UP Dhan Kharid Registration 2021-22
  • मोबाइल नंबर भरने के बाद नीचे की दिए हुए अंकों को बॉक्स में भर के आगे बढ़ेंगे बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपके सामने पूरा आवेदन फार्म खुल जाएगा.
यूपी धान खरीद हेतु किसान पंजीकरण
  • इस आवेदन फार्म में आपको पूरी जानकारी जिसमें कि किसान का प्रकार पहली श्रेणी को भरना है.
  • पहली श्रेणी में किसान, बटाईदार कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग इन तीन ऑप्शन में से जिस प्रकार की आप खेती करते हैं उसकी ऑप्शन को क्लिक करना है.
  • आधार कार्ड में दिए गए नाम को ही यहां पर अंकित करें. इसके साथ ही आधार संख्या को भी यहां पर भरें.
  • इसके बाद किसान को अपनी श्रेणी का चयन करना है.
  • अगले चरण में शाम को अपनी भूमि का विवरण देना है.
यूपी धान खरीद हेतु किसान रजिस्ट्रेशन 4
  • इसके अलावा अपना स्थाई पता की जानकारियां पर भरें.
  • अगले भाग में आपको अपने बैंक खाता जिसमें कि पैसे आने हैं उसका विवरण भरे.
  • पूरी जानकारी भरने के बाद अपने आवेदन फार्म को दोबारा से चेक करें.
  • सभी जानकारी सही होने पर पंजीकरण करें के बटन पर क्लिक करें.
  • यहां पर क्लिक करने के बाद पंजीकरण ब्लॉक करें का ऑप्शन आपके सामने आ जाएगा. जिसमें कि आप अपनी पूरी जानकारी देखकर से लॉक कर सकते हैं.
  • अंतिम चरण में जो कि फाइनल प्रिंट का ऑप्शन है उस पर क्लिक करें.
  • जिससे कि आप UP Dhan Kaharid Kisan Panjikaran Application Form को डाउनलोड कर सकते हैं.
  • डाउनलोड करने के बाद इसका प्रिंट आउट अवश्य निकालें जिससे कि आपको अपने साथ क्रय केंद्र पर ले जाना आवश्यक है.

धान खरीद रजिस्ट्रेशन को Edit (बदलाव) कैसे करें?

  • आवेदन फार्म भरते समय, अगर किसान भाई से किसी प्रकार की कोई गलती हो जाती है तो वह अपने आवेदन फार्म में संशोधन कर सकता है.
  • इसके लिए उसे आवेदन फार्म को Edit करने का ऑप्शन उपलब्ध है, क्योंकि आधिकारिक वेबसाइट पर होगा.
  • किसान भाई को eproc.up.gov.in पर लॉग इन करना है तथा चरण 4 में पंजीयन संशोधन पर क्लिक करना होगा.
  • रजिस्ट्रेशन के समय उपयोग किया गया मोबाइल नंबर भरे तथा कैप्चा कोड भर के संशोधन के पृष्ठ पर जाएं.
  • यहां से आप अपने आवेदन फार्म में संशोधन कर पाएंगे.

हम यही उम्मीद करते हैं कि यूपी धान खरीद किसान पंजीकरण की जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी. अगर आपको इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी अथवा दिक्कत है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं. हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे कि आपकी परेशानी का हल जल्द से जल्द किया जाए.

Leave a Comment