agrimachinery.nic.in SMAM Kisan Yojana 2023 Farmer Registration Tools 80% Subsidy:- Today we are Discussing about a New Modi Government Scheme. Name of this scheme is SMAM Kisan Yojana 2023. In order to increase crop production and productivity by cultivating modern methods, farmers must have modern agricultural equipment to do agricultural work.
They must do it at the right time with advanced seeds, chemical fertilizers, pesticides and water for irrigation. Modern agricultural devices not only give impetus to agricultural growth. Rather, the economic condition of farmers also gets strengthened.
SMAM Kisan Yojana 2023
हम जानते हैं कि भारत एक कृषि प्रधान देश है अब ऐसे में खेती को आसान व बेहतर बनाये रखने सरकार योजनाएं निकलती रहती है। ऐसी ही सरकार स्माम किसान योजना 2023 Sub Mission on Agricultural Mechanization (SMAM) लेकर आयी है।
बेहतर उपकरण की खरीद के बाद किसानो को खेती में आसानी रहेगी एवं इस प्रकार उनकी आय में भी बढ़ोतरी हो सकेगी| आज इस पोस्ट में हम आपको Kisan SMAM Yojana से जुडी जानकारी जैसे की इसके लिए रजिस्ट्रेशन (Registration), दस्तावेज(Documents) योग्यता (Eligibility) एवं आवेदन की प्रक्रिया (Apply Process) की जानकारी मिल सकेगी.
केंद्र सरकार SMAM योजना के तहत कृषि उपकरणों पर 50 से 80 फीसदी सब्सिडी प्रदान कर रही है। यह योजना देश के सभी राज्यों के किसानों के लिए उपलब्ध है। देश का कोई भी किसान जो इस योजना के लिए पात्र है, इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है। महिला किसान इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकती हैं।
agrimachinery.nic.in Scheme Key Points
- स्माम किसान योजना का मुख्य उद्देश्य है कि किसानों को उपकरणों के लिए सब्सिडी प्रदान की जाए खेती-बाड़ी को बिना नुकसान के आगे बढ़ाया जाए।
- इस योजना के तहत किसानों को 50 से 80% तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
- SMAM Yojana 2023 का उद्देश्य है कि देश के गरीब किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए ताकि वह उपकरण खरीद के काम को आगे बढ़ाएं।
- इस योजना का उद्देश्य था कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाया जाए।
- इस योजना का उद्देश्य है कि किसानों की फसल भी बेहतर हो और उनकी नियत खेती करना भी आसान हो जाए।
- SMAM Kisan Yojana 2023 का उद्देश्य है कि उपकरण इस्तेमाल करने से गुणवत्ता बेहतर हो फसल सुरक्षित रहे और भूमि के हर हिस्से में फसल उगाई जा सके।
Eligibility Critera of SMAM Scheme
- इस योजना का लाभ सिर्फ किसान भाई ही उठा सकते है.
- किसानों के पास कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए.
- किसान किसी सरकारी सेवा में कार्यरत नहीं होना चाहिए.
- उम्मीदवार इस प्रकार की किसी और अन्य सरकारी योजना का लाभ नहीं ले रहा हो.
Important Document’s
- आधार कार्ड
- बैंक खाता
- मोबाईल नंबर
- पहचान पत्र
- जमीन के दस्तावेज
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
SMAM Yojana Farmer Registration
Check Out Here Online Process for Farmer Registration in Farm Machinery Smam Scheme
- स्माम किसान योजना रजिस्ट्रेशन में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://agrimachinery.nic.in/ पर जाना होगा |
- यहाँ जाते ही आपको इस वेबसाइट का मुख्य पेज मिलेगा यहाँ एक कॉलम में registration लिखा होगा वहां क्लिक कीजिये ,क्लिक करते ही आपको निचे एक farmer का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक कीजिये |
- क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा उसमे आपको अपना राज्य दर्ज करना है तथा आधार नम्बर लगाने है तथा submit बटन पर क्लिक कर देना है |
- क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा उस पेज में आपको अपने राज्य> जिले कोड > अपना पता >मोबाईल नम्बर >पिता का नाम >पेन कार्ड नम्बर >ईमेल आईडी > इत्यादि मांगी गई जानकारियां डाल देनी है , तथा फॉर्म को सबमिट कर देना है |
- ये सभी जानकारियां देने के बाद आपको अपने सभी दस्तावेज स्केन करवा कर अपलोड करने है इस तरह आपका फॉर्म इस योजना के अंतर्गत अप्लाई हो जायेगा |
SMAM Scheme Subsidy Calculator
- सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
- वेबसाइट के होमपेज पर आपको मेन्यू में सब्सिडी कैलकुलेटर का विकल्प दिखाई देगा, आपको इस विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, यहाँ इस पेज पर आपको जिला, स्कीम, फार्मर केटेगरी, फार्मर टाइप, इम्प्लीमेंट का चयन करना होगा।
- सभी जानकारियों के विवरण को भरने के बाद आप दिए गए शो के बटन पर क्लिक कर दे। इसके बाद Subsidy Calculator आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
Yojana Toll Free Helpline Number
अगर देश के किसी भी किसान को इस योजना के तहत आवेदन करने में कोई परेशानी हो रही है या वह इस योजना से जुडी अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो वह नीचे राज्य के दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है और अपने समस्या को सुलझा सकते है।
- उत्तराखंड – 0135- 2771881
- उत्तर प्रदेश – 9235629348, 0522-2204223
- राजस्थान – 9694000786, 9694000786
- पंजाब- 9814066839, 01722970605
- मध्य प्रदेश- 7552418987, 0755-2583313
- झारखंड – 9503390555
- हरियाणा – 9569012086