SMAM (स्माम) किसान योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, SMAM Scheme for Farmers in Hindi, SMAM Kisan Yojana, Sub Mission on Agricultural Mechanization.
आज के इस लेख मे हमने, स्माम किसान योजना 2021 SMAM Scheme for Farmers in Hindi के विषय मे पूरी जानकारी दी है। हमने इसमे मिलने वाले कृषि उपकरणों के बारे मे पूरी जानकारी दी है।
हमारा देश कृषि प्रधान देश है ऐसे में किसानों के लिए खेती को आसान बनाना और इनकी स्थिति को बेहतर बनाए रखने के लिए सरकार अक्सर कई योजनाएं लाती रहती है। ऐसी ही एक योजना लागू की गई है जिसके जरिए किसान खेती के उपकरणों को आसानी से खरीद सकते हैं। इस योजना का नाम है स्माम योजना Sub Mission on Agricultural Mechanization (SMAM)। इस स्कीम के जरिए किसानों को बेहतर उपकरण खऱीदने के लिए सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। इसके जरिए किसानों को तो सहुलियत होगी ही साथ ही फसल भी बेहतर होगी। अगर आप भी Smam Yojana में आवेदन कर इसका लाभ उठाना चाहते हैं, या इस योजना से जुड़ी किसी भी तरह की कोई जानकारी हासिल करना चाहते हैं। तो हमारे इस लेख को जरूर पढ़ें।
स्माम किसान योजना
आधुनिक तरीके से खेती करके फसलोत्पादन तथा उत्पादकता में वृद्धि के लिए किसानों के पास उन्नत किस्म की बीज, रासायनिक खाद, कीटनाशक दवा तथा सिंचाई के लिए पानी की समुचित व्यवस्था के साथ उचित समय पर कृषि कार्य करने के लिए आधुनिक कृषि यंत्रों का होना बहुत जरुरी है. आधुनिक कृषि यंत्रों से न केवल कृषि विकास दर को गति मिलता है. बल्कि किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूती भी मिलता है. आज के समय में सही तरीके से जुताई, बुवाई, सिंचाई, कटाई, मड़ाई एवं भंडारण आदि कृषि कार्य आधुनिक कृषि यंत्रों से करना ही संभव है. ऐसे में केंद्र व राज्य सरकार समय -समय पर अलग-अलग योजनाओं के अंतर्गत देश के किसानों को उनकी कैटेगरी के मुताबिक सब्सिडी मुहैया कराती रहती है जो आधुनिक कृषि यंत्र को खरीदने में असमर्थ हैं.
अब इसी कड़ी में केंद्र सरकार SMAM योजना के तहत कृषि यंत्रों पर 50 से 80% तक सब्सिडी मुहैया करा रही है. ये योजना देश के सभी राज्यों के किसानों के लिए उपलब्ध है देश का कोई भी किसान इस योजना कि पात्रता रखने वाला इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है महिला किसान भी इस योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकती हैं. इसके लिए सरकार ने गवर्नमेंट पोर्टल Direct Benefit Transfer In Agriculture Mechanization Department of Agriculture, Cooperation & Farmers Welfare, Ministry of Agriculture & Farmers Welfare, Govt. of India जारी किया है.
स्माम किसान कृषि यंत्र सब्सिडी योजना
स्माम योजना Sub Mission on Agricultural Mechanization (SMAM) यह योजना मोदी सरकार द्वरा किसानों को वितरित की जाने वाली एक बेहतरीन scheme है। SMAM scheme यह किसानों को आधुनिकता से जोड़ने का एक सराहनीय प्रयास है।
इस लेख में स्माम योजना के बारे में विस्तार और सरल तरीके से बताया गया है अगर आप कृषि पृष्ठभूमि से संबंध रखते हैं तो इस लेख को पढ़कर आप स्वयं के लिए व अपने अन्य किसान मित्रों के लिए इस योजना के लिए आवादन कर सकते हैं लेकिन उससे पहले इस योजना के बारे में थोड़ा जान लेते हैं।
स्माम किसान योजना का उद्देश्य
महिला किसान के लिए SMAM Guidelines की तहत विशेष सब्सिडी का प्रावधान है वर्तमान सरकार ने की है जिससे महिलाओं के द्वारा की जाने वाली श्रम तथा समय की बचत होगी साथ ही उन्हें संग्रहण की भी सुविधा इस योजना के अंतर्गत है। महिलाओं के लिए भारत सरकार ने अपने गोवेरमेंट पोर्टल Direct Benefit Transfer In Agriculture Mechanization Department of Agriculture, Cooperation & Farmers Welfare पर जरुरी गाइडलाइन्स जारी की हैं।
SMAM किसान योजना क्या है
किसानो के लिए शुरू कि गई केंद्र सरकार की फ़ार्मिंग मशीनरी योजान है जिसके माध्यम से किसान कृषि यंत्र पर अनुदान प्राप्त कर सकते है ये योजना देश के सभी राज्यो के किसानो के लिए उपलब्ध है देश का कोई भी किसान इस योजना कि पात्रता रखने वाला इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है महिला किसान भी इस योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकती है इसके लिए सरकार ने गोवेरमेंट पोर्टल Direct Benefit Transfer In Agriculture Mechanization Department of Agriculture, Cooperation & Farmers Welfare
Ministry of Agriculture & Farmers Welfare, Govt. of India जारी किया है
किसान आसानी से SMAM योजना के लिए आवेदन कर सकते है ओर कृषि यंत्रो पर अनुदान ले सकते है.
आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज़
1.आधार कार्ड – लाभार्थी की पहचान करने के लिए.
2.किसान की पासपोर्ट साइज फोटो.
3.भूमि विवरण जोड़ते समय रिकॉर्ड करने के लिए भूमि का अधिकार (आरओआर).
4.बैंक पास बुक के पहले पृष्ठ की प्रति, जिस पर लाभार्थी का विवरण हो.
5.किसी भी आईडी प्रूफ (आधार कार्ड / ड्राइविंग लिसनेंस / वोटरआईडी कार्ड / पैन कार्ड / पासपोर्ट) की कॉपी.
6.एससी / एसटी / ओबीसी के मामले में जाति श्रेणी प्रमाणपत्र की प्रति.
सावधान – गलत जानकारी न भरें. गलत जानकारी दर्ज करने पर आपको लाभ से वंचित किया जा सकता है.
SMAM योजना के तहत लाभ और हानि
हर योजना के अनेकों लाभ होतें हैं तो वहीँ कुछ हानियाँ भी होती हैं इन हानियों को निर्मित करने की एक वजह इन्हें अयोग्य और धूर्त लोगों हाथों में जाने से बचाना भी है क्योंकि सरकारी योजनाओं में ऐसा अनेकों बार देखा जाता है की किसी योजना का लाभ गरीबों और जरुरतमंदों को न मिलकर श्रीमंतों के यहाँ धुल चाटता पड़ा मिलाता है।
- इस Government scheme के लाभ की बात करें तो इसके प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष दोनों प्रकार के लाभ हैं जैसे इस स्माम स्कीम के तहत किसानों को खेती के उपकरण आसानी से मिल सकेंगे।
- इस योजना से किसानों के श्रम और समय दोनों की बचत होगी तथा खेती करना तथा संग्रह करना बेहद आसान हो जाएगा।
- बेहतरीन साधनों के मदद से किसान अपने जमीन का अच्छा उपयोग कर पाएंगे जिसके फल स्वरुप उनकी खेती का स्तर साथ ही जीवन का स्तर भी सुधरेगा।
- SC/ST के तहत आ रहे किसानों को अधिक छुट मिलने का प्रावधान है जिसमे वे गरीब किसान भी फायदा ले सकेंगे जिनकी भूमि बहुत छोटी है तथा आर्थिक हालत बेहद नाज़ुक है।
SMAM किसान योजना 2021 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
SMAM योजान का आवेदन करने के लिए किसान सबसे पहले SMAM योजना के पोर्टल पर जाए जिसका लिंक आपको नीचे टेबल मे मिल जायगा जिसके बाद किसान Registretion पर क्लिक करके किसान योजना के लिए स्टेट सिलैक्ट करे ओर दिए गए ऑप्शन मे से सिलैक्ट करे आधार नंबर मोबाइल नंबर या नाम
- आधार सिलैक्ट करे
- अब अपने स्टेट सिलैक्ट करके आधार नंबर डाले ओर सबमिट पर क्लिक करे
- इसके बाद आपके सामने फॉर्म ओपन होगा
- फॉर्म मेमांगी गई जानकारी भरकर रजिस्टर करे ओर आगे की प्रोसैस पूरी करके फोरम को सबमिट करे
किसान DBT पोर्टल में दर्ज की ड्रॉप डाउन सूची से सही जिला, उप-जिला, ब्लॉक और ग्राम का चयन करे। खेत के नाम आधार कार्ड के रूप में होना चाहिए। किसान वर्ग (एससी / एसटी / सामान्य), किसान प्रकार (छोटे / सीमांत / बड़े) और लिंग (पुरुष / महिला) सही ढंग से प्रस्तुत किया जाना चाहिए अन्यथा आवेदन भौतिक सत्यापन के समय वंचित कर दिया जाएगा। यह अनुदान प्राप्त करने के लिए सही विवरण प्रस्तुत करने के लिए किसान की जिम्मेदारी है।
अधिक जानकारी के लिए किसान अपने राज्य के अनुसार निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं –
उत्तराखंड – 0135- 2771881
उत्तर प्रदेश – 9235629348, 0522-2204223
राजस्थान – 9694000786, 9694000786
पंजाब- 9814066839, 01722970605
मध्य प्रदेश- 7552418987, 0755-2583313
झारखंड – 9503390555
हरियाणा – 9569012086
बिहार – 9431818911, 9431400000
इस योजना के तहत देश के सभी किसानों के लिए है। देश का कोई भी किसान योजना में आवेदन कर लाभ उठा सकता है।
योजना के माध्यम से किसान आसानी से आधुनिक उपकरण खरीद पाएंगे। सरकार किसानों को उपकरणों पर 50 से 80 प्रतिशत तक सब्सिडी मुहैया कराएगी।
योजना का लाभ लेने के लिए आपको कंही जाने की आवश्यकता नहीं है, आप योजना में ऑनलाइन आवेदन कर इसका लाभ उठा सकते हैं।