कुसुम योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2022| PM Kusum Yojana Form, Rajasthan Kusum Yojana Application Form | Kusum Yojana Apply Online | राजस्थान कुसुम योजना आवेदन फार्म | राजस्थान सोलर पंप योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | कुसुम योजना पंप वितरण स्कीम.
राजस्थान कुसुम योजना को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य किसानों को सिंचाई के लिए सौर ऊर्जा से चलने वाले सोलर पंप प्रदान करना है इस योजना के तहत केंद्र सरकार व राजस्थान राज्य सरकार 3 करोड़ पेटोल और डीजल सिचाई पम्पो को सोर ऊर्जा पम्पो में बदलेगी | देश के जो किसान सिचाई पम्पो को डीज़ल या पेट्रोल की मदद से चलाते है अब उन पंपों को इस Kusum Scheme के अंतर्गत सोर ऊर्जा से चलाया जायेगा | इस योजना के पहले चरण में देश के 1 .75 लाख पंप जो डीजल और पेट्रोल से चलते है उन्हें सोलर पैनल की सहायता से चलाया जायेगा |
कुसुम योजना की शुरुआत सरकार ने किसानों के लिए ही की है इसके अंतर्गत किसानों के पास सिंचाई करने के लिए जो डीजल से चलने वाली मशीन है ,उसे सौर ऊर्जा से चलने वाली मशीनों में बदला जाएगा इसी योजना के अंतर्गत किसानों को सौर्य ऊर्जा संयंत्र यानी कि सोलर पैनल ( Solar Subsidy Scheme ) देने की व्यवस्था की गई है ।
कुसुम योजना 2021
देश के किसानो को सिंचाई में आने वाली समस्या को दूर करने और उन्हे आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए ही कुसुम योजना की शुरूआत की गई थी। इस योजना के जरिए देश में किसानों को सिंचाई में किसी तरही की समस्या ना आए इसके लिए खेतों में सौर पंपों को लगाने का काम शुरू किया गय था। इस योजना के अंतर्गत 3 करोड़ से अधिक डीजल और बिजली से चलने वाले पंपों को 2022 तक सौर पंपों में बदलने का काम किय जाना है। इसके लिए ही आवेदन बहुत पहले ही शुरू कर दिए गए हैं। इस योजना के माध्यम से किसान ना केवल सिंचाई का काम आसानी से कर पाएंगे। सौर ऊर्जा से बनने वाली बिजली को बचे भी पाएंगे। इससे उनकी आर्थिक स्थित बेहतर होगी साथ ही सिंचाई न हो पाने की वजह से फसल भी खराब नहीं होगी।
किसान ऊर्जा सुरक्षा व उत्थान महाअभियान (कुसुम)। योजना के तहत 2022 तक देश में तीन करोड़ पंपों को बिजली या डीजल की जगह सौर ऊर्जा से चलाया जाएगा।
Kusum Yojana 2021
इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा 17.5 लाख डीज़ल पम्पो और 3 करोड़ खेती उपयोगी पम्पस को आगे आने वाले 10 वर्षो में सोलर पम्पस में परिवर्तित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। ये राजस्थान के किसानो के लिए महत्वपूर्ण योजना है । सरकार द्वारा राज्य के किसानो के खेतो में सोलर पंप लगाने और सोलर उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए प्रारंभिक बजट 50 हजार करोड़ रुपयों का आवंटन (To install solar pumps and promote solar products, an initial budget of Rs. 50 thousand crores was allocated.) किया गया है। इस योजना के अंतर्गत बजट 2021 में राज्य के 20 लाख किसानो को सोलर पंप लगाने में मदद की जाएगी।
कुसुम सोलर पंप योजना 2021
प्रधानमंत्री कुसुम योजना 2021 का मुख्य उद्देश्य किसानों को बिजली पैदा करने के लिए उन्नत तकनीक प्रदान करना है। इस सरकारी योजना के अंदर दिये जाने वाले सौर पंपों के दोहरे लाभ हैं क्योंकि यह किसानों को सिंचाई में सहायता तो करेंगे ही साथ ही साथ किसानों को साफ और सुरक्षित ऊर्जा पैदा करने में भी सहायता करेंगे। क्यूंकि इन पंप सेटो में ऊर्जा पावर ग्रिड दिये गए हैं, जिसकी वजह से किसान अतिरिक्त बिजली सीधे सरकार को बेच सकते हैं जिससे उनकी आय भी बढ़ेगी।
केंद्रीय सरकार द्वारा 1 फरवरी 2021 को पास किए गए यूनियन बजट में किसानों के लिए नए प्रावधान भी किए गए हैं जिससे कुसुम योजना (KUSUM Yojana) में अब 20 लाख किसान कृषि सौर पंप लगा सकते हैं। यह कुसुम सोलर पंप किसी भी बंजर जमीन पर आसानी से लग सकते हैं। इसके अलावा किसान अधिक बिजली को बेच कर पैसा भी कमा सकते हैं। यूनियन बजट 2021 में किसानों के लिए 1,42,761 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। जो पिछली बार के मुकाबले 30 फीसदी ज्यादा है।
दस्तावेज़ सूची
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट पासबुक
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पते का सबूत
- पासपोर्ट साइज फोटो
Kusum Yojana Highlights
योजना का नाम | कुसुम योजना 2021 |
इनके द्वारा लॉन्च की गयी | वित्तमंत्री श्री अरुण जेटली जी के द्वारा |
कैटेगरी | केंद्र सरकार योजना |
उद्देश्य | रियायती मूल्य पर सौर सिंचाई पंप उपलब्ध कराना |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://rreclmis.energy.rajasthan.gov.in/kusum.aspx |
Kusum Yojana online Registration Rajasthan
इस योजना के तहत खेती की सिंचाई करने वाले पम्पो को सोर ऊर्जा वाले पम्प बनाया जायेगा | कुसुम योजना उन राज्यों में किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगी जो सूखे से प्रभावित होते हैं और इससे उनकी फसल को कम हानि होगी। Kusum Yojana 2021 के अंतर्गत 2022 तक लक्षित 3 करोड़ सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना की कुल लागत 1.4 लाख करोड़ रुपये(1.4 Lakh Cr Total Cost ) होगी।जिसमे से 48 हज़ार करोड़ रूपये का योगदान केंद्र सरकार (48 thousand crore rupees will be contributed by the central government ) करेगी और जबकि इतनी ही राशि राज्य सरकार देगी | इस Kusum Yojana 2021 के तहत देश के किसानो को केवल कुल लगत का 10 फीसदी ही देना होगा जबकि 48 हजार करोड़ का इंतजाम बैंक लोन से किया जायेगा।
पीएम कुसुम योजना का उद्देश्य
- इस योजना का पूरा नाम किसान ऊर्जा सुरक्षा व उत्थान महाअभियान (कुसुम) है|
- कुसुम योजना के तहत देश के कृषि पंपों को सौर ऊर्जा से चलाया जाएगा | साथ की साथ इस योजना में सोलर ग्रिड भी लगाए जाएंगे
- किसानों को कुल लागत का सिर्फ 10 फीसद ही देना होगा|
- वहीं करीब 45 हजार करोड़ रुपये का इंतजाम बैंक ऋण से किया जाएगा|
- 2022 तक देश में तीन करोड़ पंपों को बिजली या डीजल की जगह सौर ऊर्जा से चलाने का लक्ष्य रखा गया है|
- इस योजना के पहले चरण में डीजल से चल रहे 17.5 लाख सिंचाई पंपों को सौर ऊर्जा से चलाया जाएगा|
- यह योजना किसानों को दोहरा लाभ देगी|
- मुफ्त में सिंचाई के लिए बिजली मिलने के अलावा किसान अतिरिक्त बिजली बना कर ग्रिड को भेजेंगे तो उसकी भी कीमत किसानों को मिलेगी|
- इस योजना से 28 हजार मेगावाट अतिरिक्त बिजली का उत्पादन होगा|
कुसुम योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021
नीचे जो भी प्रक्रिया कुसुम योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए बताई गई है वह पुरानी वाली ही है:
- उम्मीदवार पहले आधिकारिक वेबसाइट kusum.online पर जायें।
- वेबसाइट के मेन पेज पर “आवेदन करें” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको Kusum Yojana online registration form दिखाई देगा।
- यहाँ पर आवेदक को अपनी जानकारी जैसे की अपना नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी आदि डालकर Kusum Scheme 2021 registration process को पूरा करने के लिए “Submit” बटन पर क्लिक करना है।
- रजिस्ट्रेशन के बाद Solar Agricultural Pumpset Subsidy Scheme 2021 के लिए लॉगिन करना होगा।
- होमपेज पर Kusum Yojana 2021 Login करने के बाद उम्मीदवार सब्सिडी पर सोलर पंप लेने के लिए Kusum Yojana online application form भर सकता है।
प्रधानमंत्री कुसुम योजना 2021 अपडेटेड दिशा-निर्देश देखने के लिए नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें:
कुसुम योजना दिशा निर्देश
केंद्र सरकार ने किसानों को सौर कृषि पंपों के साथ सभी मौजूदा डीजल और इलेक्ट्रिक पंपों को बदलने के लिए वित्त वर्ष 2018 में कुसुम योजना शुरू करने का फैसला किया था। इन सौर कृषि पंपों पर सरकार पूरे देश में सभी योग्य किसानों को सब्सिडी के रूप में कुल लागत का 60% प्रदान करेगी।
PM Kusum Yojana Form
वित् मंत्री द्वारा 2021 बजट पेश करते हुए कहा कि 15 लाख किसानो ग्रिड से जुड़े सोलर पंप लगाने के लिए धन मुहैया कराया जाएगा। इसके तहत किसानों को अपनी बंजर भूमि पर सौर ऊर्जा परियोजना लगाने के उपरान्त उन्हें अतिरिक्त बिजली ग्रिड को बेचने का विकल्प दिया जाएगा ।राजस्थान के जो इच्छुक किसान इन सभी सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते है तो वह जल्द से जल्द आवेदन करे और योजना का लाभ उठाये ।
इस योजना के अंतर्गत राजस्थान के कृषि मंत्री श्री लालचंद कटारिया ने सोमवार को जयपुर के निकट झोटवाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र में कापड़ियावास गांव में 7.5 एचपी क्षमता के पहले अनुदानित सौर ऊर्जा पम्प सयंत्र का शुभारंभ किया। राजस्थान में पहली बार 7.5 एचपी क्षमता का अनुदानित सयंत्र स्थापित किया गया है।इस योजना में जिन किसानों के पास सिंचाई के लिए कृषि विद्युत कनेक्शन नहीं है और डीजल पर निर्भर है। ऎसे जल बचत सयंत्र या उन्नत उद्यानिकी संरचनाएं स्थापित करने वाले किसानों को अनुदान पर 3 एचपी क्षमता से 7.5 एचपी क्षमता तक के सौर ऊर्जा पम्प सयंत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री कुसुम योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के फायदे
- किसान भाइयों को कुसुम योजना से बहुत लाभ होगा |उनकी बिजली की बचत होगी |
- अब खेतों को सिंचाई करने वाले पंप सौर ऊर्जा से चलेंगे किसानों की खेती में बढ़ावा होगा |
- अब गरीब किसान भी सिंचाई करते अपने खेतों में अच्छी फसल पैदा कर सकेंगे|
- इससे डीजल की खपत कम होगी।
- यह योजना किसानों को दो तरह से फायदा पहुंचाएगी।
- एक तो उन्हें मुफ्त में सिंचाई के लिए बिजली मिलेगी|
- इस योजना से मेगावाट अतिरिक्त बिजली का उत्पादन होगा|
कुसुम पंप योजना हेल्पलाइन नंबर
हेल्पलाइन नंबर
011-2436-0707, 011-2436-0404
टोल फ्री नंबर
1800-180-3333
यह योजना को केंद्रीय सरकार ने किसानो के लिए शुरू किया है जिसके तहत उन्हे सिंचाई के लिए सोलर पम्प दिये जाएंगे ।
इस योजना के तहत भारत देश का कोई भी किसान लाभ ले सकता है ।
जी हाँ यह एक सबसिडी योजना है ।