नाबार्ड पशुपालन लोन योजना 2022 डेरी व्यवसाय ऋण आवेदन फॉर्म | Nabard Pashupalan Loan Yojana 2022, किसानों के लिए नाबार्ड योजनाओं, पशुपालन कर्ज योजना, NABARD loan apply online
देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है इसे देखते हुए सरकार ने कई योजनाओं का शुभारंभ किया है| इन योजनाओं का मकसद लोगों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना है| इसी के चलते नाबार्ड पशुपालन लोन योजना 2022 को शुरू किया गया है|
भारत सरकार कुल परियोजना लागत के एक हिस्से के लिए सब्सिडी देकर चुनिंदा क्षेत्रों में परियोजनाओं को शुरु करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करती है. इन सभी परियोजनाओं का उद्देश्य पूंजी निवेश, निरंतर आय प्रवाह और राष्ट्रीय महत्व के क्षेत्रों में रोजगार बढ़ाना है.
नाबार्ड पशुपालन लोन योजना 2022
किसान भाईओं नाबार्ड को इस खंड में दिखाई गई कुछ योजनाओं के लिए सरकार का चैनल भागीदार होने का गर्व है. इस आर्टिकल में हम आपको इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी मुहैया करवाएंगे| इस योजना को सही ढंग से चलाना के लिए पशुपालन के अलावा मत्स्य पालन विभाग की सहायता ली जाएगी।
आज हम आप को इस पोस्ट में नाबार्ड पशुपालन लोन योजना 2022 की जानकारी देने जा रहे है. राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक, जिसे नाबार्ड के नाम से जाना जाता है, योजना के कार्यान्वयन के लिए नोडल एजेंसी है. सहकारी बैंक, वाणिज्यिक बैंक और क्षेत्रीय ग्रामीण और शहरी बैंक, राज्य सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक और ऐसे अन्य संस्थान जो नाबार्ड से जुड़े हुए है, वे सभी इस योजना के तहत लोन देते है.
डेयरी फार्मिंग योजना 2022 के तहत ग्रामीण क्षेत्रो के बेरोजगार लोगो को स्वरोजगार उपलब्ध कराया जायेगा तथा लोग आसानी से अपना व्यापार चला सकें और हमारे देश में रोजगार के अवसर बढ़ सकें.
इस योजना के अंतर्गत देश में दूध के उत्पादन के लिए डेयरी फार्म की स्थापना को बढ़ावा दिया जायेगा । दूध उत्पादन से लेकर गाय या भैंसों की देखरेख, गायों की रक्षा के लिए, घी निर्माण आदि सब कुछ मशीन-आधारित होगा। देश के जो इच्छुक लाभार्थी इस नाबार्ड योजना 2022 का लाभ उठाना चाहते है तो उन्हें इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना होगा.
Nabard Pashupalan Loan Yojana
Nabard is basically Nation Bank for Agriculture and Rural Development. In this Article we will tell you how NABARD is helping farmers in direct ways. Today we are here to discuses MP Pashupalan Loan Yojana. In this project the Bank will provide you Loan for the Animal Husbandry. With the help of this you can buy Cow, Buffalos, or any other Milch Animal and Sell Milk. This will create Employment in the rural areas specially. Madhya Pradesh NABARD Pashu Palan Loan Scheme application form, Benefits and Eligibility criteria is already mentioned in this post.
पशुपालन लोन लेने पर सब्सिडी
घटक | लोन की रकम |
बकरी तथा भेड़ पालन (40 मादाएं + 2 नर) | 1 लाख रुपये |
बकरी तथा भेड़ की प्रजनन इकाई (500 + 25) | 25 लाख रुपये |
खरगोश पालन (10 + 2) | 2.25 लाख रुपये |
नाबार्ड पशुपालन लोन योजना के लाभार्थी
- किसान, व्यक्तिगत उद्यमी, गैर सरकारी संगठन , कंपनियां , असंगठित और संगठित क्षेत्र के समूह इत्यादि . संगठित क्षेत्र के समूह में स्वयं सहायता समूह (एसएचजी), डेयरी सहकारी समितियां , दूध संगठन , दूध महासंघ आदि शामिल हैं .
- एक व्यक्ति इस योजना के तहत सभी घटकों के लिए सहायता ले सकता है लेकिन प्रत्येक घटक के लिए केवल एक बार ही पात्र होगा
- योजना के तहत एक ही परिवार के एक से अधिक सदस्य को सहायता प्रदान की जा सकती है, बशर्ते कि इस योजना के अंतर्गत वे अलग-अलग स्थानों पर अलग बुनियादी सुविधाओं के साथ अलग इकाइयां स्थापित करें . इस तरह की दो परियोजनाओं की चहारदीवारी के बीच की दूरी कम से कम 500 मीटर होनी चाहिए.
नाबार्ड डेरी ऋण योजना
डेयरी खोलने के लिए लाभार्थी के पास पर्याप्त स्थान एवं हरा चारा उत्पादन करने के लिए कम से कम एक एकड़ भूमि होनी चाहिए | इस योजना के लिए किसान को एक प्रोजेक्ट बनाना होगा , यह प्रोजेक्ट 36 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होना चाहिए | किसान को लागत का 10 प्रतिशत खुद वहन करना होगा | देशी नस्ल की गायें जिनकी उम्र 5 वर्ष या दो ब्यांत (जो भी कम हो) होनी चाहिए एवं दुग्ध उत्पादन 10–12 लीटर प्रतिदिन होना चाहिए | अधिकतम 30 गाय या भैंस के लिए यह योजना है | गौवंश एक बार में 15 तथा 6 महीने बाद दिव्तीय चरण में 15 देशी गाय खरीदने होंगे | लाभार्थी को इस क्षेत्र में कम से कम तीन वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है |
योजना की पात्रता
पशुपालक, गोपालक, कृषकों, नवयुकों, महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करने वाली योजना के लिए कुछ नियम जरुरी है |
- डेयरी खोलने के लिए लाभार्थी के पास पर्याप्त स्थान एवं हरा चारा उत्पादन करने के लिए कम से कम एक एकड़ भूमि होनी चाहिए |
- इस योजना के लिए किसान को एक प्रोजेक्ट बनाना होगा , यह प्रोजेक्ट 36 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होना चाहिए |
- किसान को लागत का 10 प्रतिशत खुद वहन करना होगा |
- देशी नस्ल की गायें जिनकी उम्र 5 वर्ष या दो ब्यांत (जो भी कम हो) होनी चाहिए एवं दुग्ध उत्पादन 10–12 लीटर प्रतिदिन होना चाहिए |
- अधिकतम 30 गाय या भैंस के लिए यह योजना है |
- गौवंश एक बार में 15 तथा 6 महीने बाद दिव्तीय चरण में 15 देशी गाय खरीदने होंगे |
- लाभार्थी को इस क्षेत्र में कम से कम तीन वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है |
लाभ वाले पशु एवं मशीन
- जानवरों की खरीदी के लिए। (२-१०)
- दूध निकालने वाली मशीन के लिए
- दूध रखने के लिए ड्रम
- दूध प्रसंस्करण यूनिट
- दूध को ठंडा रखने के लिए कोल्ड स्टोरेज।
नाबार्ड पशुपालन लोन योजना आवेदन फॉर्म
देश के इच्छुक लाभार्थी जो इस योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो उन्हें नीचे दी गई विधि का पालन करना होगा।
- नाबार्ड पशुपालन लोन योजना आवेदन फॉर्म करने के लिए, सबसे पहले, यह तय करना आपके लिए आवश्यक है कि आप किस प्रकार का डेयरी फॉर्म खोलना चाहते हैं।
- अगर आप नाबार्ड योजना के तहत डेयरी फार्म शुरू करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको जिले के नाबार्ड कार्यालय में जाना होगा।
- यदि आप एक छोटा डेयरी फॉर्म खोलना चाहते हैं, तो आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- बैंक में जाने के बाद, आपको सब्सिडी फॉर्म भरना होगा और इसे लागू करना होगा।
- यदि आवेदक ऋण राशि बड़ी है, तो व्यक्ति को अपनी परियोजना रिपोर्ट नाबार्ड को प्रस्तुत करनी होगी।
पढ़े:-
पशु किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनाएं?
दुग्ध व्यवसाय करण्यासाठी लोन हवं आहे
काय करावे लागेल
माहिती सांगावी
Sir mujhe bakari plan ke bare mai jankari kaha se milega
Sar psupaln lon milega
शेळी पालनासाठी काय करावे लागेल
माहिती सांगावी
शेळी पालन व्यवसाय करण्यासाठी लोन हवं आहे
सर मुझे दूध डेयरी का प्लान बताये मुझे बडे लेवल पर दुध डेयरी खोलना हैं
सर मुझे अच्छा शेळी पालन का व्येवसाय करना है प्लान बताये .आणि लोन हवं आहे.
Naveena ward se loan Lena chahta hun