[List] मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना लिस्ट 2022 स्टेटस cm-psy.haryana.gov.in

मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना लिस्ट 2022 स्टेटस cm-psy.haryana.gov.in, Mukhyamantri Parivar Samridhi Yojana List, मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना status check:- आज हम आपको हरियाणा सरकार द्वारा शुरू किये गए मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के बारे में जानकारी देंगे।

जैसे की आपको मालूम होगा कि हरियाणा सरकार राज्य के नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना चाहती है। इसलिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी ने राज्य के सभी नागरिकों के लिए परिवार समृद्धि योजना को शुरू करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना लिस्ट को 21 अगस्त 2019 से पुरे राज्ये में लागु किया जायेगा।

मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना 2022

किसान भाईओं इस सरकारी योजना में हर परिवार को सालाना 6,000 रूपये दिये जाएंगे। हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना 2019 में 6 हजार रूपये जीवन बीमा, आकस्मिक बीमा और पेंशन लाभ के रूप में सामाजिक सुरक्षा प्रदान करेगी। इस योजना के अंतर्गत प्रदान की जनि वाली राशि प्रत्येक परिवार को 12 किस्तों में प्रदान की जाएगी।

जिसके अनुसार लाभार्थी प्रत्येक माह 500 रूपये की सहायता राशि प्राप्त कर सकेगा। हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार द्वारा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना का लाभ उन गरीब किसानो को दिया जायेगा जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 1, 80,000 रूपये से कम है। इस पोस्ट में हम आप को मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना लिस्ट 2022 एवं स्टेटस की पूरी जानकारी देने जारही है.

मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना लिस्ट

दोस्तों हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना 2022 का उद्देश्य हर परिवार को सालाना 6,000 रूपये वित्तीय राशि प्रदान करना है। हरियाणा सीएम परिवार समृद्धि योजना (Haryana CM Parivar Samridhi Yojana) में 6 हजार रूपये जीवन बीमा, आकस्मिक बीमा और पेंशन लाभ के रूप में सामाजिक सुरक्षा (Welfare Scheme) के रूप में प्रदान किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के बिंदु

  1. इस योजना के तहत पात्र परिवारों को 6 हजार रुपए की राशि प्रति वर्ष बैंक खाते में भेजी जाएगी।
  2. इसके योजना के तहत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री लघु व्यापारी योजना एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को जोड़ा गया है।
  3. पात्र परिवारों का प्रीमियम प्रदेश सरकार द्वारा नियोजन करने पश्चात शेष राशि संबंधित परिवार के मुखिया के खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
  4. योजना के तहत लाभार्थियों को 60 वर्ष की उम्र पूरी होने के उपरांत 3 हजार रुपए मासिक पैंशन प्रदान की जाएगी।

किसान भाईओं राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते है तो वह योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । और अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो अंतोदय केंद्रों, सरल केंद्रों तथा नजदीकी अटल सेवा केंद्रों के माध्यम से आवेदन कर सकते है ।

इस योजना के अंतर्गत राज्य के लगभग 15 से 20 लाख परिवार को  लाभान्वित किया जायेगा ।इस योजना के तहत पात्र परिवारों को सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चत की जाएगी ।इस हरियाणा परिवार समृद्धि योजना के तहत हरियाणा राज्य के पात्र परिवारों को राज्य सरकार द्वारा  दी जाने वाली धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी ।इस योजना  के तहत आवेदन की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2020 है ।

योजना की किसानो के लिए पात्रता

  1. मित्रों लाभार्थी की आयु 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  2. अगर परिवार कृषि क्षेत्र से संबंध रखता हो तो उसके पास 2 हेक्टेयर से अधिक भूमि नहीं होनी चाहिए।
  3. परिवार की सालाना आय 1,80,000 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  4. आवेदनकरता इस तरह की किसी योजना का पहले से लाभ ना ले रहा हो।
  5. उम्मीदवार आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
  6. किसान किसी भी सरकारी विभाग या फिर संस्था में कार्यरत नहीं होना चाहिए।

जरूरी कागज़ात की जानकारी

  1. आधार कार्ड।
  2. किसान पत्र।
  3. स्थाई पता.
  4. परिवार पहचान पत्र कार्ड।
  5. बैंक पासबुक।
मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना पेंशन प्रीमियम चार्ट
Sr.No.Entry age of beneficiary
(in years)
Beneficiary Contribution to be paid by the GovernmentSr.No.Entry age of beneficiary
(in years)
Beneficiary Contribution to be paid by the Government
118551330105
219581431110
320611532120
421641633130
522681734140
623721835150
724761936160
825802037170
926852138180
1027902239190
1128952340200
1229100

मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना आवेदन फार्म

  1. हरियाणा परिवार समृद्धि योजना का लाभ लेने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  2. आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए आपको यहां पर जाए.
  3. इसके पश्चात आपको चित्र के माध्यम से बताया गया है कि इस तरह का एक होमपेज दिखाई देगा |
  4. वहां पर आपको Operator Login के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  5. क्लिक करने के बाद आपको वहां पर अपनी जुड़ी जानकारियां बनी होंगी |
  6. फिर आपको वहां पर पोर्टल पर sign In हो जाएगा इसके बाद आपको योजना के लिए अप्लाई करना होगा |
  7. इसके लिए आपको apply Scheme पर क्लिक करना होगा फिर आपको Do you Have Family Id के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  8. यदि आपकी फैमिली है तो Yes पर क्लिक कर दीजिए | अन्यथा No कर दीजिए |

मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना लिस्ट

इस योजना में मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना लिस्ट देखने के लिए निचे दिए गयी प्रक्रिया को आप को फॉलो करना होगा।

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://cm-psy.haryana.gov.in/पर जाएँ।
  2. चेक करें कि लाभार्थी सूची कि जानकारी उपलव्ध है या नहीं।
  3. अगरहै तो लॉग इन करे।
  4. इसके बाद मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना लिस्ट आप्शन पर क्लिक करें।
  5. फिर अपनी फैमिली आईडी डालें।
  6. आपकी जानकारी सामने आ जाएगी।

मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना स्टेटस

स्टेटस देखे के लिए आप को आधिकारिक पोर्टल पर जाना है.

मुख्या पेज पर आप को कई प्रका की जनकारी मिलेगी।

अगले चरण में आप को मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना स्टेटस का लिंक दिखाई देगी।

यहाँ पर आपको आपका परिवार ID डालनी है.

उस के बाद आप सर्च पर क्लिक करे.

3 thoughts on “[List] मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना लिस्ट 2022 स्टेटस cm-psy.haryana.gov.in”

  1. Sir maine March 2020 me mukhya mantri parivar samridhi yojna ke farm bhare the.aaj tak account me ek paisa bhi nahi aaya agar nahi behjneto form kyon fill karate ho

    Reply

Leave a Comment