Maharashtra Shiv Bhojan Scheme Thali Rs 10 How To Apply

Maharashtra Shiv Bhojan Scheme 2021 apply online and Onlineregistration, Tender, शिव भोजन योजना अर्ज, शिव भोजन योजना माहिती 2021

Hello Everyone. Today we are here to discuss Shiv Bhojan Scheme 2021. This Scheme is started by Maharashtra Government. Shiv Bhojan Scheme 2021 is announced by the Maharashtra CM Uddhav Thackeray to provide food to poor people at a subsidized price of ten rupees.

This subsidized Rs. 10 Meal Canteen Scheme to be implemented by Hindu hriday samrat Balasaheb Thackeray Anna-rath which would be started by the government.

The Shiv Food Thali Scheme will start from the next year i.e 2020. The Rs. 10 Shiv Meal Scheme is part of the MVA government’s official common minimum programme (CMP).

On the auspicious occasion of the 71st Republic Day, a new scheme has been started by the Maharashtra Government. In which food will be given in 10 rupees in all districts of Maharashtra. The name of this scheme is Shiva food plate.

Shiv Bhojan Scheme

Under Shiv Bhojan Thali scheme, canteen or centers will be set up in all the districts at a specified time, which will distribute food thali or lunch box. This time has been kept from 12 to 2 o’clock.

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने राज्य भर के गरीब लोगों के लिए शिव भोजन योजना शुरू करने की घोषणा की है। इस 10 रुपये की Shiv Bhojan Scheme में, राज्य सरकार जरूरतमंद को सिर्फ Rs 10 में Shiv Bhojan Thali प्रदान करेगी। हम आप सभी को बताना चाहेंगे की इस Shiv Bhojan scheme का नाम राजा शिवाजी के नाम पर रखा गया है. ये सुविधा महाराष्ट्र के 125 सेंटर्स पर उपलव्ध होगी।

भोजन की वास्तविक कीमत शहरी केंद्रों में 50/- रुपये प्रति थाली और ग्रामीण क्षेत्रों में 35/- रुपये प्रति थाली है, लेकिन ग्राहकों को हर थाली पर सिर्फ 10/- रुपये का ही भुगतान करना होगा। वाकि 40/- रुपये का भुगतान सरकार दवारा किया जाएगा। हर जिला मुख्यालयों में कम से कम एक ‘शिव भोजन’ कैंटीन शुरू होगी। इन कैंटीनों में आवेदक को 02 चपाती, 01 सब्जी, चावल और दाल दी जाएगी। भोजन परोसने वाली कैंटीन दोपहर 12 बजे से 02 बजे तक खुली रहेगी।

Shiv Bhojan Scheme

महाराष्ट्र शिव भोजन योजना का नाम शिवाजी महाराज के नाम को ध्यान में रखते हुए रखा गया है। इस शिव भोजन योजना के अंतर्गत, उन सभी लोगों को मात्र 10/- रूपये में भोजन की थाली उपलब्ध कराई जाएगी। इस शिव भोजन योजना का लाभ राज्य के उन सभी नागरिकों को मिलेगा। जो एक समय का भोजन खाने में भी असमर्थ होते है।

महाराष्ट्र सरकार की Shiv Bhojan scheme का सम्पूर्ण संचालन हिंदूहृदयश्रम बालासाहेब ठाकरे द्वारा किया जाएगा। वर्तमान समय में महाराष्ट्र सरकार ने इस Shiv Bhojan Yojana को राज्य के करीबन 50 स्थानों में शुरू किया है। बहुत ही जल्द यह सरकारी योजना राज्य के अन्य स्थानों में भी शुरू कर दी कर दी जाएगी।

shiv bhojan thali yojana in Marathi

राज्य सरकारने गरीब व गरजू जनतेला स्वस्त दरात शिवभोजन उपलब्ध करून देण्याची योजना सुरु केली आहे.या योजनेअंतर्गत सुरु करण्यात येणाऱ्या भोजनालयात ₹ १०/- प्रती थाळी याप्रमाणे भोजन उपलब्ध करून देण्यात येणार आहे. या योजनेंतर्गत देण्यात येणा-या थाळीमध्ये २ चपात्या, १ वाटी भाजी, १ वाटी वरण व १ मूद भात रुपये १० इतक्या किंमतीत उपलब्ध करून देण्यात येणार आहे.

सदर थाळीची किंमत शहरी भागामध्ये प्रतिथाळी ₹ ५०/- व ग्रामीण भागामध्ये ₹ ३५/- इतकी राहील. प्रति ग्राहकांकडून प्राप्त झालेल्या ₹ १०/- एवढ्या रकमेव्यतिरिक्त उर्वरित रक्कम अनुदान म्हणून शासन देणार आहे. सदर योजनेंतर्गत प्रायोगिक तत्वावर प्रत्येक जिल्हा मुख्यालयी व महानगर पालिका क्षेत्रात किमान एक भोजनालय सुरु करण्यात येणार आहे.

shiv bhojan scheme how to apply

Shiv Bhojan Scheme How To Apply की पूरी जानकारी आप को इस पोस्ट में मिल जाएगी। इस योजना के तहत प्रत्येक जिला मुख्यालय मैं कम से कम एक कैंटीन खोला जाएगा और यह भोजन परोसने वाली कैंटीन दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक खोली जाएगी.

कई स्थानों पर योजना के संचालन के लिए सरकार ने Hinduhridaysamrat Balasaheb Thackeray Anna Rath वाहन चलाए हुए हैं जो चुने हुए स्थानों पर Shiv Bhojan थाली ₹10 में वितरित करेंगे गरीब लोग इन वाहनों के माध्यम से ₹10 में थाली खरीद पाएंगे और इतनी सस्ती कीमत में अपना पेट भर पाए.

  1. शिव भोजन योजना का लाभ मध्य प्रदेश के गरीव वर्ग के लोगों को प्राप्त होगा।
  2. इस योजना से गरीव वर्ग के लोगों को मात्र 10/- रुपये में खाना उपलव्ध होगा।
  3. Shiv Bhojan Yojana के तहत 10/- रुपये में आवेदक को 02 चपाती, 01 सब्जी, चावल और दाल दी जाएगी।
  4. इस योजना से अब कोई गरीव भूखा नहीं रहेगा।
  5. इस योजना से गरीव वर्ग का स्वास्थय अच्छा रहेगा।
  6. शिव भोजन योजना को पूरे राज्य में शुरु कर दिया गया है।
  7. हर जिला में कम से कम एक ‘शिव भोजन’ कैंटीन की सुविधा होगी।

5 thoughts on “Maharashtra Shiv Bhojan Scheme Thali Rs 10 How To Apply”

  1. Mala Shiv bhojan thali chalu karaychi aahe tr proses sanga red zon madhe kup garaj aahe tya lokana shree vijay dada Marat kar ya yeryat

    Reply
  2. i have interested in shiv bhojan thali yogna for poor people of maharashtra state ,my hotel setup ready for distrubuting shiv bhojanthali add . opp . zila parishad near state bank of india ramn nagar branch main road chandrapur 442401 m/s hotel khansama (bhojnalay) vej & non veg

    Reply

Leave a Comment