[Nishulk] Haryana Free Tablet Yojana 2023 Class 8th to 12th Muft Vitran

Haryana Free Tablet Yojana, Haryana Student Free Laptop Scheme Class 8th to 12th, Haryana Muft Tablet Vitran Yojana

Hello Everyone. Today we are providing you information on New Haryana Government Scheme that’s is Haryana Free Tablet Yojana. Today we are here to provide you an information on this topic. We clear all info on Haryana Students Laptop Scheme, In which Haryana Government Provide Free Tablet to all the students form class 8th to 12th class. The corona epidemic has had a profound impact on education apart from health.

Millions of children across the country are deprived of education for the last 9 months due to lack of mobile or internet. The Haryana government has announced to provide tablets free of cost to all the students of Class 8 to 12 studying in government schools.

The tablets will be provided to students of all categories including general category, scheduled castes, backward classes as well as minority communities so that they can take advantage of digital education.

Haryana Free Tablet Yojana

In Haryana State Government has Given children the gift of public school free tablets. These tablets will be able to be used by the students till they complete the 12th standard. Under this Haryana Free Tablet Yojana the children of all categories of Scheduled Castes, Scheduled Castes, Backward Classes, and Appellants (SC, ST, OBC), studying in government schools.

आप सभी लोग जानते है कि कोरोना वायरस की वजह से सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है इसी वजह से सरकारी स्कूल में पढ बच्चो की पढाई नहीं हो पा रही है। इस बात को मद्दे नज़र रखते हुए राज्य सरकार ने Haryana Free Tablet Yojana बनाई है। इस योजना के तहत हरियाणा राज्य के सरकारी स्कूल में पढ रहे 8 वी से 12 वी कक्षा तक के बच्चो को राज्य सरकार द्वारा निशुल्क टेबलेट प्रदान करना।

जिससे सरकारी स्कूल के सभी बच्चे अपने शिक्षा पूर्ण कर सके।  इस योजना के ज़रिये टेबलेट की सुविधा प्राप्त होने से सरकारी स्कूलों के बच्चे  भी डिजिटल शिक्षा का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। इस डिजिटल शिक्षा के माध्यम से  राज्य के बच्चो का विकास होगा और उन्हें शिक्षा प्राप्त करने में कोई परेशानी भी नहीं होगी.

Haryana Free Tablet Yojana

Haryana Muft Tablet Yojana Key Points

  • ये योजना का लाभ सिर्फ राज्य के सरकारी स्कूल में पढ रहे 8 v से 12 v कक्षा तक के विद्यार्थी को ही प्रदान किया जायेगा।
  • Haryana Free Tablet Yojana के अंडर राज्य के सरकारी स्कूल के 8 v से 12 v कक्षा के सभी वर्गों एससी , अल्पसंख्यक ,एसटी , ओबीसी आदि के बच्चो को govt की और से मुफ्त में टेबलेट प्रदान की जाएगी।
  • इस टेबलेट के माध्यम से सरकारी स्कूलों के सभी विद्यार्थी घर पर बैठे कर इस टेबलेट के माध्यम सेonline शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।
  • इसमें पहले से ही Digital Library को Install कर दिया जायेगा। और इसके साथ ही साथ इस टेबलेट में Pre loaded content के तौर पर Digital books और विभिन्न प्रकार के Test, Video और अन्य चीज़े पहले से ही डाल कर बच्चो को दी जाएगी। टेबलेट में यह सभी सुविधा
  • बच्चो के courses और कक्षाओं के आधार पर होंगी।

इस योजना की शुरुआत राज्य के ऐसे छात्रो के लिए शुरू की गयी है जो इस कोरोना काल में स्मार्टफोन ना होने के कारण ऑनलाइन क्लास नही ले पा रहे है। इसलिए ऐसे छात्रो की मदद करने के लिए सरकार ने इस कक्षा 8 से लेकर कक्षा 12 तक में पढने वाले छात्रो को निशुल्क टैबलेट देने का निर्यण लिया है। इस हरियाणा टैबलेट योजना का लाभ राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति या फिर अन्य पिछड़ा वर्ग और अप्ल्संख्यक वर्ग के सभी छात्रो को इस योजना का लाभ दिया जायेगा।

Eligibility Criteria for Students

  • केवल हरियाणा राज्य के स्थाई निवासियों के बच्चों को मिलेगा.
  • इस योजना का लाभ केवल राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे छात्र छात्राओं को मिलेगा.
  • राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, सामान्य वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं कोई योजना का लाभ मिलेगा.
  • Haryana Tablet Vitran Yojana की एक अन्य विशेषता यह है कि बाद में बात करके आपको यह टेबलेट स्कूल को वापस करना होगा. ताकि इन टेबलेट का दोबारा उपयोग राज्य के बच्चे कर सकें.
  • योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप अपने सरकारी स्कूल के अध्यापकों से पता कर सकते हैं.

Documents Required

  • आधार कार्ड.
  • स्थायी प्रमाण पत्र.
  • शैक्षिक योग्यता दस्तावेज (जिस कक्षा में पढ रहे है उसका प्रमाण).
  • मोबाइल नम्वर.
  • पासपोर्ट साइज फोटो.

Haryana Student Free Tablet Registration

राज्य के इच्छुक विद्यार्थियों को Haryana Student Tablet Yojana Registration के बाद ही इस योजना का लाभ दिया जायेगा| अभी हरियाणा फ्री टैबलेट योजना के लिए आवेदन करने हेतु इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि राज्य में अभी इस योजना की घोषणा की गयी है| जैसे ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी हम आपको इसी आर्टिकल के माध्यम से अवगत करवा देंगे अतः इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन Haryana Free Tablet Yojana Form की सुचना प्राप्त करने हेतु हमारे साथ बने रहें|

Leave a Comment