फार्म मशीनरी बैंक योजना 2022 किराए पर कृषि उपकरण: आवेदन फॉर्म, farm machinery bank yojana, राष्ट्रीय कृषि विस्तार एवं तकनीकी मिशन, सरकार द्वारा कृषि कार्य हेतु वैज्ञानिक प्रगति एवं योजनाएं, सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन, फार्म मशीनरी बैंक रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, simaup.upsdc.gov.in
नमस्कार दोस्तों। आज हम आप को उत्तर प्रदेश सरकार की एक नयी योजना की जानकारी देने जारहे है. इस योजना का नाम है “फार्म मशीनरी बैंक योजना 2022”. किसानो को खेती के लिए नवीनीकरण उपकरण करने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए सरकार दवारा फार्म मशीनरी बैंक योजना को लागु किया गया है। जिसके माध्यम से लाभार्थीयों को किराए पर मशीनी उपकरण के लिए सरकार दवारा सब्सीडी प्रदान की जाएगी।
जिसकी सहायता से किसानो को अपने खेतो मे खेती करना आसान हो जाएगा। योजना का लाभ कैसे मिलेगा और आवेदन कैसे किया जाएगा। इसके लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। भारत की सरकार द्वारा देश के किसानो के लिए एक योजना शुरू की है इस योजना का नाम फार्म मशीनरी बैंक योजना / Farm Machinery Bank Scheme है। इस योजना का जरिये किसानो की आय में वृद्धि होगी और वो अपने जीवन का यापन अच्छे से कर सकेंगे। भारत सरकार द्वारा किसानो के लिए अन्य कई योजनाएँ शुरू की गई है। और समय- समय पर सरकार द्वारा किसानो के लिए और भी योजनाएँ शुरू की जाएगी।
फार्म मशीनरी बैंक योजना
दोस्तों किसानों के आय को दोगुना करने के लिए सरकार ने जो लक्ष्य तय किया है, उससे शायद आप वाकिफ होंगे। यह लक्ष्य रखने के लिए, सरकार ने किसानों के पक्ष में अब तक कई अलग-अलग योजनाएं या योजनाएं शुरू की हैं। प्रिय आगंतुक, आज इस लेख में हम फार्म मशीनरी बैंक योजना 2022 नामक योजना के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं।
यह लेख उसी योजना के बारे में हर संभव विवरण को शामिल करता है। जैसे कि योजना का उद्देश्य, सुविधाएँ और योजना के उद्देश्य, जो योजना और अन्य आवश्यक सामान के लिए आवेदन कर सकते हैं। कृपया अंत तक पूरी तरह से और सावधानीपूर्वक पढ़ना जारी रखें। दोस्तों ,आज के इस नए युग में बिना मशीनी उपकरणों के खेती करना किसानों के लिए कितना कठिन कार्य है.
इससे उनको काम करने में मेहनत तो ज्यादा लगती है पर उनको फायदा बहुत कम होता है | तथा बिना मशीनों के वह केवल सीमित क्षेत्र में ही काम कर पाते हैं | प्रत्येक किसान मशीनरी उपकरण नहीं खरीद सकता है | इसीलिए सरकार ने फॉर्म मशीनरी बैंक योजना को शुरू किया है.
Guys, The Department of Agriculture has launched the Sub Mission on Agriculture Mechanization Scheme. Under this, four beneficiaries have been targeted for the establishment of Farm Machinery Bank in Banda district.
Applications are invited for this. Under the scheme, one tractor (5 lakhs), one rotavator (1.20 lakhs), two seed drills (60 thousand), one power tiller (70 thousand), one power spare (25 thousand), one drum seeder (8 thousand), one Includes multi thresher (50 thousand), irrigation pipe 100 meters (90 thousand), two pump sets (70 thousand) and 20 nep sec spare (20 thousand).
फार्म मशीनरी बैंक योजना सब्सिडी
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नौजवान किसानों के लिए लॉन्च हुई इस योजना के तहत फार्म मशीनरी बैंक खोलकर नियमित और अच्छी इनकम का जरिया खड़ा कर सकते हैं। इस योजना की खास बैत यह है कि Farm Machinery Bank के लिए सरकार 80 फीसदी सब्सिडी के साथ कई और तरह की मदद भी कर रही है। इसके अलावा केंद्र सरकार देशभर में कस्टम हरिनिंग सेण्टर बनाए जाने को काफी प्रोत्साहन दे रही है।
वहीं बताया जा रहा है कि अब तक देशभर में कम से कम 50 हजार से ज्यादाकस्टम हरिनिंग सेण्टर बनाए भी जा चुके हैं। वहीं Farm Machinery Bank के लिए किसान को कुल लागत का महज 20 फीसदी पैसा ही लगाना होगा। क्योंकि लागत का 80 फीसदी पैसा सब्सिडी के तौर पर वापस किसान को मिल जाएगा। साथ ही सब्सिडी 10 लाख से लेकर एक करोड़ रुपये तक दी जाएगी।
योजना के मुख्या बिन्दु
- यह फार्म मशीनरी बैंक योजना मुख्य रूप से देश के सभी गाँव में स्थापित किये जा रहे है, क्यूंकि यहाँ ही सबसे ज्यादा खेती होती है.
- किसानों को इस योजना का लाभ लेने के लिए शहर न जाना पड़े इसके लिए सरकार अभी शुरुवात में देश भर 42000 ऐसे केंद्र बना रही है.
- फार्म मशीनरी बैंक में जो कृषि यंत्र रखे जायेंगें उसकी खरीदी के लिए सरकार 80 % अनुदान दे रही है, इसका मतलब कोई व्यक्ति सिर्फ 20% खर्च कर इस बैंक को खोल कर मुनाफा कमा सकता है.
- फार्म मशीनरी बैंक में अधिकतम 10 लाख तक के कृषि यंत्र या मशीन उपकरण रखे जा सकते है.
- सरकार यह बैंक खोलने के लिए 10 लाख से 1 करोड़ तक की सब्सिडी दे रही है.
- फार्म मशीनरी बैंक योजना के अंतर्गत किसी भी एक कृषि उपकरण पर 3 साल में एक बार अनुदान मिलेगा. 3 साल के बाद उसी उपकरण की खरीदी पर आप फिर से सरकार से अनुदान के लिए आवेदन कर सकते है.
- योजना के तहत 1 साल में अधिकतम तीन अलग-अलग कृषि यंत्र पर सरकार सब्सिडी देगी, जिसका लाभ लेकर किसान बैंक खोल सकते है.
- अभी फार्म मशीनरी बैंक योजना की शुरुवात राजस्थान राज्य में हो चुकी है, आने वाले समय में समस्त भारत के राज्य में यह योजना शुरू हो जाएगी.
- योजना के तहत सरकार अनुदान राशी को लाभार्थी के सीधे बैंक खाते में देगी, इसके लिए आपको पहले पूरी कीमत पर यंत्र खरीदने होंगें, फिर सरकार से आवेदन कर आप उस यंत्र की सब्सिडी ले सकते है.
योजना की आंकड़े
Registered manufacturer / dealer | 3672/33183 |
Subsidy approved single implement | Rs 6,98,25,99,174 |
Farmer / entrepreneur society / SHG / FPO | 801603 |
CHC project applications | 7724 |
Single implement applications | 488470 |
Subsidy approved | Rs 47,40,84,355 |
योजना की पात्रता
- देश के स्थायी निवासी
- किसान वर्ग
आयु सीमा पात्रता
- न्युनतम – 18 वर्ष
- अधिकतम – 40+
जरूरी दस्तावेज
- इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक को भारत का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष या उससे ज्यादा होनी चाहिए।
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मशीनरी के बिल की कॉपी
- भामाशाह कार्ड
- बैंक खाते की पासबुक
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
फार्म मशीनरी बैंक योजना आवेदन फॉर्म ऑनलाइन
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी इस आधिकारिक पोर्टल पर क्लिक करें.
- यहाँ आपको रजिस्ट्रेशन वाले सेक्शन में क्लिक करना है जहाँ आपको 4 विकल्प मिलेंगे.
- आपको अपने अनुसार किसी एक का चयन करना है, इसके बाद आप अलगे पेज में पहुँच जायेंगे जहाँ आपको आधार नंबर या, मोबाइल नंबर या आधार कार्ड नाम आदि में से किसी एक पर क्लिक करने उससे संबंधित जानकारी देनी होगी.
- जानकारी देने के बाद ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक कर दें. जिसके बाद एक आवेदन फॉर्म खुलेगा जहाँ आपको सभी जानकारी भरने के बाद अपने सभी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा और फिर फोम को जमा कर देना होगा.
- इसे इस योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी हो जाएगी. आपको रिफरेन्स नंबर स्क्रीन पर शो होगा जिसे आप सेव कर लें.