Get all the details on CSC Digital Candidate Cadet Bharti 2023 Vacancy 20 Lakhs Registration | CSC Digital Candidate Bharti | सीएससी CSC डिजिटल कैडेट भर्ती
Hello Everyone. Today we are here to give you information on CSC Digital Candidate Bharti 2023. It is also known as CSC Digital Cadet Bharti 2023. In this post, we will discuss this scheme and Tell How Modi Government start so many schemes for the youth of India.
CSCs are the access points for the delivery of essential public utility services, social welfare schemes, healthcare, financial, education, and agriculture services, apart from a host of B2C services to citizens in rural and remote areas of the country.
It is a pan-India network catering to the regional, geographic, linguistic, and cultural diversity of the country, thus enabling the Government’s mandate of a socially, financially, and digitally inclusive society. Recently, the CSC e-Governance announced that they are going to recruit around 20 Lakh digital cadets throughout the country. Under each CSC, they recruit 5 cadets who can provide the door to door services to citizens. Each cadet needs to cater to the needs of the assigned geographical area.
csc digital candidate bharti
The sole purpose of starting CSC Digital Candidate Bharti yojana is to provide employment to unemployed youth. CSC has become a very large organization till date and has reach in every region of India. People have to come to the Common Service Center to avail CSC service, but CSC is now believing in door step service because now India like Coronavirus has engulfed India .
In view of this problem and on the auspicious occasion of CSC ‘s 11th Foundation Day (CSC Diwas) , CSC CEO Dr. CSC Digital Cadets Scheme by Dinesh Kumar Tyagi Was introduced.The aim behind the CSC Online Registration 2023 is to deliver all the essential services to the people who are very hard to reach. The CSC helps to connect the whole of India under one roof and deliver the services with much ease.
It also aims for the development of the rural society and the remote areas which are very difficult to stay connected to. The common services centres also enable the provision of government, private and social sector services to citizens at doorsteps moreover at affordable cost and in a transparent manner.
Its objective is to provide employment to such youth who are unemployed, as well as CSC now wants to develop its identity as Doorstep service Provider too. In Uttar Pradesh, 70,000 CSC Centres is operating and VLE will play major role to make Digital Cadet Team.
If any person wants to become part of Common Service Centre then State Head Member of CSC Society Atul Rai suggested all youth to go on web portal and fill application form. VLE will appoint you for jobs after verification of your documents and work.
csc digital cadets Bharti
UP Government will add 3 Lakh Digital Cadet under establishment of National E Governance in all Common Service Centre. In Uttar Pradesh, more than 3 Lakh youth get selected in common service center. Which means in each Jan Seva Kendra 5 digital cadet get jobs. For this job seeker will be selected after the fill UP CSC Digital Cadet Registration Form 2023.
आर्टिकल | csc digital candidate bharti |
विभाग | आईटी विभाग |
कितने पदों पर भर्ती | 20 लाख रिक्तियों पर |
लाभार्थी | देश के सभी नागरिक |
उद्देश्य | बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराना |
आवेदन के लिए पात्र | स्त्री / पुरुष |
आवेदन मोड़ | कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक से संपर्क करके |
आधिकारिक वेबसाइट | digitalseva.csc.gov.in |
CSC Digital Candidate Vacancy Key Points
- सी एस सी डिजिटल कैडेट भर्ती को CSC Center पर उपलब्ध सभी सेवाओं की जानकारी गांव गांव जाकर लोगों तक पहुंचाने होगी साथ ही जिन लोगों को आवश्यक हो उन्हें Door step सुविधा भी प्रदान करना होगा ।
- सीएससी डिजिटल कैडेट सीएससी की सभी सेवाएं CSC मोबाइल ऍप के माध्यम से लोगों तक पहुंचाएंगे ।
- सीएससी डिजिटल कैडेट्स को समय-समय पर सरकार के द्वारा और सीएससी के द्वारा सर्वे का काम उपलब्ध कराया जाएगा ।
- कोरोनावायरस जैसे काल में जरूरतमंद लोगों को सरकारी सेवाओं का लाभ पहुंचाना भी CSC Digital Cadets Bharti के माध्यम से किया जाएगा ।
- सी एस सी डिजिटल कैडेट का एक और मुख्य काम सरकारी योजनाओं की जानकारी रखना और इस जानकारी को ग्रामीण लोगों के साथ साझा करना भी रहेगी ।
- ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को किसान ई मार्ट का उपयोग करना और ईनाम पोर्टल की जानकारी इत्यादि साझा करना भी Digital cadets का एक महत्वपूर्ण काम रहेगा ।
CSC Digital Cadet Benefits
सरकारी ई-गवर्नेंस सेवा सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) 20 लाख डिजिटल कैडेट भर्ती करने की योजना बना रहा है। यह भर्ती प्रक्रिया इसी साल पूरी कर ली जाएगी। पूरे देश में करीब 4 लाख सीएससी केंद्र हैं जो छोटे कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार की सरकारी और एंटरप्राइजेज सेवाएं देते हैं।
बयान में कहा गया है कि यह डिजिटल कैडेट सीएससी की बी2सी सेवाओं के अलावा सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की डोर-टू-डोर जानकारी पहुंचाएंगे। यह कैडेट नागरिकों को कोविड-19 के दौरान सरकार की ओर से घोषित की गई लाभकारी योजनाओं की जानकारी देंगे। यह कैडेट सरकारी और सरकार समर्थित योजनाओं का लाभ लेने में भी आम नागरिकों और एमएसएमई की सहायता करेंगे। डिजिटल कैडेट्स लोगों की क्रेडिट प्रोफाइल तैयार करने और औपचारिक बैंकिंग चैनल से क्रेडिट दिलाने में मदद करेंगे।
CSE Digital Cadet Training
सीएससी VLE द्वारा नियुक्त किये जाने वाले समस्त Digital Cadets को CSC SPV की तरफ से Special Training Provide की जाएगी! CSC Digital Cadets की ट्रेनिंग व Skill Developmet का पूरा खर्च CSC द्वारा वहन किया जाएगा!
Selection Process
CSC Digital Cadets के रूप में नियुक्ति के समय समाज के कमजोर तबके से आने वाले लोगो को विशेष वरीयता देने का प्रावधान है! बाकी Candidate की शैक्षिक योग्यता व चयन सीएससी Vle स्वयं निर्धारित कर सकता है!
Digital Cadet Vacancy Salary and eligibility
- इन पदों पर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले गरीब एवं निर्धन आवेदन करने वालें लोगो को प्राथमिकता दी जाएगी।
- डिजिटल कैडेट सेवा के लिए चुने गए लोगों की ट्रेनिंग का खर्च सीएससी द्वारा वहन किया जाएगा।
- इसमें आवेदन करने वालें व्यक्ति को कितना वेतन दिया जाएगा इस बात का खुलासा अब तक नहीं हुआ है, लेकिन कहा जा रहा है कि इन्हे 1500 रूपए वेतन दिया जा सकता है। हालांकि अब तक इस बात की आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की गई है। पर बताया जा रहा है जो जैसा काम करेगा उसे उसके हिसाब से ही वेतन दिया जाएगा।
- किस कैडेट को क्या काम दिया जाएगा यह ट्रेनिंग और शैक्षिक योग्यता के आधार पर देखा जाएगा।
- अगर कोई व्यक्ति अपने ही परिवार को Common Service Centre में काम कराना चाहता है तो उसे इस बात का ध्यान जरूर रखना होगा, कि सेंटर में परिवार के लोगों की कुल संख्या 50 प्रतिशत से ज्यादा ना हो।
csc digital cadets registration
- सबसे पहले सीएससी डिजिटल सेवा पोर्टल पर जाएं , सीएससी Digital Seva Portal https://digitalseva.csc.gov.in/ पर जाना है.
- अपनी सीएससी ID और Password को दर्ज कर log in के बटन पर क्लिक करें और अपने CSC Portal को लॉगिन करें ।
- आपके सामने सीएससी डैशबोर्ड खुलकर आ जाएगा जैसा नीचे दिखाया गया है ।
- आपको Menu में सबसे नीचे से एक ऊपर यानी आखिर से पहला एक ऑप्शन देखने को मिलेगा इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन खुल जाएंगे जैसा यहां नीचे दिखाया गया है ।
- अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करते ही सबसे नीचे में आपको Cadets का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा ऑप्शन पर क्लिक करें ।
- कैडेट्स के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया ऑप्शन खुल कर आ जाएगा जिसमें सबसे ऊपर आपको Cadets registration का एक बटन देखने को मिलेगा
- CSC Digital Candidate Registration के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसमें आपको उस व्यक्ति की जानकारी दर्ज करनी होगी जिसका आप CSC Cadets Registration करना चाहते हैं । CSC Cadets Registration Form कुछ इस प्रकार से होगा जैसा नीचे दिखाया गया है.
- अब यहां पर आपको उस व्यक्ति की संपूर्ण जानकारी और आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा ।
- मोबाइल नंबर ईमेल आईडी इत्यादि की जानकारी दर्ज करनी होगी और भेजे गए ओटीपी को दर्ज कर सत्यापित करना होगा ।
- सभी जानकारी दर्ज करने और ओटीपी से सत्यापन हो जाने के बाद आप सबमिट करेंगे और उस व्यक्ति का CSC Digital Cadets Registration हो जाएगा ।
Mera apply kor dijiye
Kindly apply me and generated login access I’d and passed.