बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म | स्टेटस

बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, स्टेटस, bihar shatabdi niji nalkup yojna form, किसान बोरिंग योजना 2021 अनुदान पात्रता, लाभ, जरूरी दस्तावेज की जानकारी पढ़े:- प्यारे किसान भाईओं, बिहार सरकार अपने राज्य के उन किसानो के लिए बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना 2021 जो सूखे की मार झेल रहे हैं| इस योजना के अंतर्गत ऐसे सभी किसानो को निजी नलकूप लगवाने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी, जो ख़राब मानसून की वजह से अच्छी खेती नहीं कर पाते हैं| हम सभी जानते है कि सूखे की वजह से फसल के नुकसान होने से किसानो की आय में कमी आती है, और ऐसे मे कई किसान गलत फैसले ले लेते हैं|

इसी समस्या को देखते हुए बिहार सरकार ने सभी किसानो के लिए यह “शताब्दी निजी नलकूप योजना” लेकर आई है| बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना 2021 मैं किसानों को बोरिंग के लिए अनुदान दिया जाता है। ग्रीष्म काल में पानी की कमी के कारण फसलें खराब हो जाते हैं। ऐसे समय में एक बहुत ही महत्वपूर्ण बिंदु है। जिसके लिए किसानों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। इसी समस्या के समाधान के लिए बिहार सरकार ने निजी नलकूप योजना के अंतर्गत अनुदान शुरू किया है।

बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना

मित्रों जैसे की हम जानते है कि कभी-कभी समय पर बारिश ना होने पर या कम बारिश होने के कारण खेतो की सिंचाई नहीं हो पाती है, जिसका सबसे ज्यादा असर फसलों पर पड़ता है। जब किसानों की फसलों को सिंचाई नहीं मिल पाती है तो फसल की पैदावार उचित तरीके से नहीं हो पाती है। इसी समस्या को देखते हुए बिहार राज्य सरकार ने बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना 2021 की शुरुआत की है। इस योजना में सीधे राज्य सरकार की एजेंसी और किसानों के बीच काम होगा.

इस योजना को बहुत सरल बनाया गया है. यह योजना राज्य के सभी प्रखंडों में लागू की गयी है. लघु सिंचाई मंत्री अवधेश प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि हमारा विभाग अब तक जल संसाधन विभाग के छोटे भाई की हैसियत से काम करता रहा है. इस विभाग में स्वीकृत बल के मुकाबले महज 30 प्रतिशत कार्य बल ही उपलब्ध हैं. अब अभियंताओं का संवर्ग बनने से लघु सिंचाई योजनाओं को पूरा किया जा रहा है. मौके पर अजा व अजजा कल्याण मंत्री जीतन राम मांझी, मुख्य सचिव एके सिन्हा आदि उपस्थित थे.

बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना

दोस्तों इस बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना 2021 का उद्देश्य यह है कि निजी नलकूप द्वारा किसानों के खेतो को सही समय पर पानी देकर सींचा जा सके, जिसके लिए किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने का भी प्रावधान किया गया है। इस योजना के माध्यम से किसान अपने खेतो को आसानी से सिंचाई प्रदान कर सकते हैं, जिसके तहत किसानो का विकास निश्चित रूप से होने लगेगा।

योजना के लाभ

दोस्तों जैसे की आप सभी जानते हैं हर साल राज्य के किसान भाइयों को मानसून के अनिश्चित होने के कारण वर्षा समय पर नही होती और जिसके चलते सुखा पड़ने और साथ ही किसान भाइयों की फसल पर बुरा असर पड़ता हैं | इस बात को ध्यान में रखते हुए वर्तमान समय में बिहार राज्य सरकार किसानो के लिए इस योजना को लाई है जिसके अंतर्गत किसान भाई अपना निजी नलकूप लगवा कर अपने खेती को सिचाई कर सकेंगे और इस संकट से बच सकेंगे यही इस योजना का मुख्या उद्देश्य हैं |

  1. शताब्दी निजी नलकूप योजना का लाभ बिहार राज्य के किसानो को प्रदान किया जायेगा।
  2. राज्य के किसानो को इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा सिचाई करने के लिए अपना निजी नलकूप लगाने के लिए  सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  3. बिहार सेंटरी प्राइवेट टूबवेल स्कीम राज्य के सभी प्रखंडों में में लागू की गयी है।
  4. इस योजना के तहत शैलों नलकूप के बोरिंग के लिए 100 रुपया प्रति फीट की दर से अधिकतम 15 हजार तक अनुदान दिया जायेगा। मध्यम गहराई के लिए नलकूप बोरिंग के लिए 182 रुपए प्रति फीट की दर से अधिकतम 35 हजार अनुदान धनराशि प्रदान की जाएगी।
  5. इस योजना का लाभ उठाने के लिए राज्य के किसानो ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  6. अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो जल्द से जल्द इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करे।

जरूरी कागज़ात की जानकारी

  1. भू-धरकता प्रमाण पत्र / अदयतन रसीद |
  2. प्लांट पर पहले से कोई बोरिंग उपलब्ध नहीं है इसका प्रमाणपत्र |
  3. किसी अन्य संस्था से सबंधित नलकूप के लिए वित्तीय सहायता नहीं लेने का घोषणा पत्र / शपथ – पत्र |
  4. आवेदन में आवेदक को बैंक खाता तथा IFSC CODE का उल्लेख करना आवश्यक होगा |

योजना लाभ हेतु अनुदान दर

1Digging / Fixing WorkRate(₹)Maximum Lump Sum Amount (₹)
2Up to 70 Meters Deep328/-15,000
3Up to 100 Meters Deep597/-35,000
402 – 05 Horse Power Motor Pump Set50%of Maximum Retail Price (MRP)10,000

बिहार निजी नलकूप योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

दोस्तों बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन अावेदन करें।  सरकार ने 70 मीटर तक की गहराई में नल को गाड़ने वाले किसानों को 328 रुपये प्रति मीटर का अनुदान देने का निर्णय लिया है। वहीं एक सौ मीटर से ऊपर गहराई करने वाले किसानों को 597 प्रति मीटर या फिर अधिकतम 35 हजार दिया जाएगा। लाभ लेने के लिए कम से कम 40 डिसमिल जमीन उनके नाम पर रहना आवश्यक है।

  1. सबसे पहले आपको बिहार लघु जल संसाधन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. यह वेबसाइट है – minorirrigation.bihar.gov.in/bsnny
  3. यहां से आप सीधे योजना के मुख्य पृष्ठ पर पहुंच जाएंगे।
  4. मुख्य पृष्ठ पर पहुंचते ही बाएं हाथ पर आवेदन करें कलिंग दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
  5. अब आपके सामने शताब्दी निजी नलकूप योजना आवेदन फार्म खुल जाएगा। इस आवेदन फार्म में निम्नलिखित जानकारी भरें।
  6. किसान का पूरा नाम.
  7. पिता का नाम.
  8. किसान की जन्म तिथि।
  9. आयु.
  10. जिला/ प्रखंड/ पंचायत/ ग्राम नाम।
  11. आधार कार्ड नंबर।
  12. मोबाइल नंबर।
  13. जाति।
  14. अकाउंट नंबर/ बैंक का नाम/ आईएफएससी कोड।
  15. अगले भाग में आपको अपनी जमीन का विवरण, एवं जरूरी दस्तावेज/ कागजात की जानकारी देनी होगी।
  16. जमीन रकबा (डेसिमल में).
  17. भू लगान रसीद या भू धारक प्रमाण पत्र।
  18. अंत में आप को शपथ पत्र, के लिए नीचे दिए हुए भाग का चयन करना होगा। जिसमें आपको यह प्रमाणित करना होगा कि उपरोक्त दी हुई सारी जानकारी सही है। साथ ही आपको यह भी बताना होगा कि आपके आवेदन की स्वीकृति मिलने के 45 दिन के भीतर आप नलकूप/ बोरिंग लगा देंगे।
  19. आखिर चरण में आपको सम्मिट के बटन पर क्लिक करके अपना आवेदन जमा करना होगा।

शताब्दी निजी नलकूप योजना स्टेटस / स्थिति

  1. सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा। इस होम पेज पर आपको निजी नलकूप योजना का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना होगा।
  2. क्लिक करने के बाद आपके सामने 4 ऑप्शन खुल जायेगा इसमें से आपको आवेदन स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करना होगा। विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। 
  3. इस पेज पर आपको शताब्दी निजी नलकूप योजना स्टेटस देखने के लिए कुछ जानकारी जैसे आवेदन संख्या दर्ज करना होगी, उसके बाद आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।
  4. इसके बाद आपके सामने आवेदन की स्थिति / स्टेटस आ जाएगी।

1 thought on “बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म | स्टेटस”

Leave a Comment